बुधवार, 8 दिसंबर 2021

भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से डा. शल्या राज को ध्वज लगाकर किया गया सम्मानित



भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से डा. शल्या राज को ध्वज लगाकर किया गया सम्मानित

सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा सैनिकों के उत्थान हेतु दिया गया पांच लाख रूपयें का चेक

By-  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












मेरठ। भारतीय सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड मेरठ के अध्यक्ष कैप्टन राकेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज को ध्वज लगाकर सम्मानित किया।

सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीयता की भावना से युद्ध में शहीद हुए सैनिकों व दिव्यांग सैनिकों तथा उनके बच्चों व विधवाओं सहित पूर्व सैनिकों की मदद हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो से प्रभावित होकर भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से डा. शल्या राज को ध्वज लगाकर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने भारतीय सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कुलपति सभागार में आयोजित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के कार्यक्रम में जिला सैनिक बोर्ड मेरठ के अध्यक्ष व नौसेना के कैप्टन राकेश शुक्ला को विश्वविद्यालय के 70 यूपी एनसीसी बटालियन के जवानों ने सलामी दी। डा.शल्या राज ने सभी को सुभारती परिवार की ओर से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की बधाई दी। उन्होंने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों, दिव्यांग सैनिकों के बच्चें एवं पूर्व सैनिकों आश्रितों की मदद हेतु सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से पांच लाख रूपयें का चेक कैप्टन राकेश शुक्ला को सौंपा।

कैप्टन राकेश शुक्ला ने बताया कि झंडा दिवस का उद्देश्य भारत की जनता द्वारा देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है। जिसमें भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से प्राप्त धनराशि द्वारा युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिवार या हताहत हुए सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास में खर्च की जाती है। यह राशि सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से खर्च की जाती है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हमेशा से सैनिकों के प्रति सहानुभूति रखता है जो सभी के लिये प्रेरणादायी है।

डा.शल्या राज ने कहा कि भारतीय सेना हमारा अभिमान है और सुभारती विश्वविद्यालय भारतीय सेना के उत्थान हेतु हमेशा सजग रहता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में सेना के विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त अधिकारी कार्यरत है और विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह एवं कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थापलियाल सेना की पृष्ठभूमि से सम्बंध रखते है, जो विश्वविद्यालय के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्र के प्रति समर्पित है और हमेशा अपने सैनिकों व उनके परिवार के प्रति सेवाभाव से विभिन्न कार्य किये जा रहे है।

प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने कारगिल शहीद स्मृति उपवन की स्थापना करके 527 शहीदों के नाम पौधें लगाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय सैनिकों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उनके उत्थान हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रहता है।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गौरव का क्षण है कि विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज को भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से ध्वज लगाकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने निजी प्रयासों से सेना के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है जिसमें कुछ समय पूर्व शहीद सैनिकों के परिवार के सहयोग हेतु  17 लाख रूपये का चैक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया गया था।

सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने कैप्टन राकेश शुक्ला व जिला सैनिक बोर्ड मेरठ को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में डिफेन्स एकेडमी  स्थापित है। जिसमें विद्यार्थियों को एनडीए, वायु सेना, नौसेना, सेना, तटरक्षक बल, पुलिस और अर्धसैनिक बलों आदि में प्रवेश के संबंध में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करके प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एन.के त्यागी, सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, एनसीसी से प्रभात कुमार सिंह, सिमरन मेहंदी, प्रियंका, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...