शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ट्रेन में फिर से मिलेगा गर्म पका हुआ खाना

 

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ट्रेन में फिर से मिलेगा गर्म पका हुआ खाना


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली














नई दिल्ली।  ट्रेनों में जल्दी ही मुसाफिरों को एक बार फिर से पका हुए गर्म खाना मिलने लगेगा। भारतीय रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को बताया है कि ट्रेनों में पका हुआ भोजन परोसना फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस महामारी आने के बाद कई तरह के प्रतिबंधों रेल सफर के लिए लगाए गए थे, जिसमें पका खाना देना भी बंद कर दिया गया था। काफी समय बाद अब फिर से पका खाना मिलने लगेगा।हालांकि किस तारीख से ट्रेन में खाना मिलेगा, इसकी जानकारी अभी रेलवे ने नहीं दी है। इसकी जानकारी जल्दी ही रेलवे देगा।

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक पत्र में बताया है कि उसने अपनी पर्यटन और खानपान शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को सेवा फिर से शुरू करने के लिए कहा है। रेलवे बोर्ड ने बताया है कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट भोजन भी परोसा जाता रहेगा।

लेटर में कहा गया है, सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रियों की जरुरतों और देश भर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय ने ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। तैयार भोजन की सेवा भी जारी रहेगी।

यात्रियों के लिए ऑन बोर्ड कैटरिंग सेवा एवं अन्य सुविधाएं कब तक शुरू होंगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में रेलवे बोर्ड से आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही रेलवे बोर्ड से कोई आदेश आता है इस सेवा की शुरुआत की घोषणा कर दी जाएगी। मार्च 2020 के बाद से ही रेलवे ने कैटरिंग बिजनेस पर रोक लगा दी थी। अब देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद ज्यादातर सामान्य सेवाएं शुरू हो गई हैं तो रेलवे भी सेवाओं को सामान्य कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...