रविवार, 14 नवंबर 2021

महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सुरक्षा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया


महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सुरक्षा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सुरक्षा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ता के रूप में डॉक्टर शशी खन्ना, पूर्व प्राचार्य,  उच्च शिक्षा विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार व प्रोफेसर सुदेशना सिंह, विधि संकाय ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से महाविद्यालय में उपस्थित रहीं। गोष्ठी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह की अध्यक्षता में संपादित की गई। बी०कॉम० प्रथम वर्ष की कुमारी प्राची ,नौशीन ,दिव्यांशी व श्रुति ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज के समय में भी लड़कियों को पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर परिवार के लड़कों की  अपेक्षा भेदभाव का सामना करना पड़ता है व हर छोटी बड़ी चीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है। किस प्रकार आज के आधुनिक समाज में भी लोगों की छोटी सोच के कारण लड़कियां आगे बढ़ पाने में सक्षम नहीं है। अपने वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० अंजू सिंह ने कहा कि किस प्रकार महाविद्यालय अपनी छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण व विकास में सदैव तत्पर व कृत संकल्पित रहता है ,उसी हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार महाविद्यालय की ओर से होते रहते हैं। गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि महोदया डॉ० शशी खन्ना जी ने कहा कि किस प्रकार हमें परिवार में बेटों के साथ-साथ बेटियों के लिए भी समान अवसर रखने की जरूरत है व जिस प्रकार से हम अपनी लड़कियों को संस्कारित करने की बात करते हैं उतना ही ध्यान हमें अपने बेटों को संस्कार शाली बनाने में भी प्रयत्नशील रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुदेशना सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कई कानूनों व धाराओं की जानकारी दी व  बताया कि किस प्रकार हम कानून के सहारे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक व संचालिका  डॉ० अनीता गोस्वामी रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ०भारती दीक्षित और मिशन शक्ति संयोजिका लेफ्टिनेंट डॉ० लता कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मिशन शक्ति समिति के सभी सदस्य गण व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों व छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय व सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...