रविवार, 21 नवंबर 2021

मेरठ में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आगामी 30 नवंबर को

 

  मेरठ में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आगामी 30 नवंबर को

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ । आगामी 30 नवंबर को मेरठ में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर पहुंचकर यह सूचना दी। रविवार को भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर भारतीय दिव्यांग अधिकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन कमिश्नरी चौक पर किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग जनों को सहायता राशि देने पेंशन बढ़ाने दिव्यांग आयोग का गठन करने दिव्या आयोग के गठन के बाद दिव्यांगों की नौकरी में सहभागिता तय करने आदि के संबंध में मेरठ मंडल आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा ।वहीं इस दौरान भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा कि भारत देश में दिव्यांग जनों की उपेक्षा की जा रही है। पेंशन राशि भी उचित नहीं दी जाती नहीं किसी तरह की अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सही से दिव्यांग जनों को मिल पाता है ।उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को उनके सही अधिकार दिए जाएं और दिव्यांग आयोग का गठन कर केंद्र व प्रदेश की नौकरियों में उनकी सहभागिता निश्चित मात्रा में की जाए कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा मेरठ महानगर अध्यक्ष पवन कुमार जितेंद्र कुमार वेद सुरेश कुमार राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...