गुरुवार, 11 नवंबर 2021

यूपी अब लखनऊ में भी जीका वायरस ने दी दस्तक, 2 नए मामले

 

यूपी अब लखनऊ में भी जीका वायरस ने दी दस्तक, 2 नए मामले


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली









नई दिल्ली । कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अप्रैल-मई में उत्तर प्रदेश में जमकर कहर बरपाया था। अब हालात सुधरे तो यूपी में नई मुसीबत आ गई, जहां जीका वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भी राजधानी लखनऊ में दो नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 100 के पार हो गई है। ये वायरस भी जानलेवा है, जिस वजह से स्वास्थ्य महकमे ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

मामले में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक वेद व्रत सिंह ने कहा कि लखनऊ में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। वहां पर अभी दो मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है, साथ ही हालात से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लखनऊ के अलावा कानपुर, कन्नौज, मथुरा में भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सतर्क

जीका के प्रमुख लक्षणों में हल्का बुखार, त्वचा पर लाल निशान, दाग, रैशेज, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द शामिल है। जीका वायरस बीमारी की इन्क्यूबेशन टाइमिंग 3-14 दिन है। अगर कोई इससे ग्रसित होता है, तो जीका वायरस के लक्षण आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक रहते हैं। WHO के मुताबिक जीका वायरस संक्रमण वाले अधिकांश लोगों में लक्षण विकसित नहीं होते हैं।

क्या है इलाज?

कोरोना वायरस की वैक्सीन वैज्ञानिकों ने तैयार कर ली है, लेकिन जीका वायरस पर अभी रिसर्च जारी है। इसकी कोई वैक्सीन या दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है। अगर कोई इससे संक्रमित हो जाता है तो उसे भरपूर आराम करना चाहिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट लेनी चाहिए। बुखार और बॉडी पेन के लिए नॉर्मल दवाई लेने की सलाह दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...