रविवार, 17 अक्तूबर 2021

सिंघु बॉर्डर पर हुए निर्मम हत्या कांड राष्ट्रीय मानव एकता संघ केे सवाल

सिंघु बॉर्डर पर हुए निर्मम हत्या कांड राष्ट्रीय मानव एकता संघ केे सवाल 

सीधा एक व्यक्ति की बहुत बेरहमी से हत्या कर दी।अपने गुनाहों को छुपाने के लिए मजहब का सहारा लेकर क्या सिद्ध करना चाहते हैं? (आदरणीय महामहिम सर्व संस्थापक सुनील जैनवाल)

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। सिंघु बॉर्डर पर हुए निर्मम हत्या कांड राष्ट्रीय मानव एकता संघ केे सवाल , निहंगों का आरोप है कि किसी ने उसको भेजा, सवाल यह  भी है कि? अगर उस युवक को किसी ने भेजा भी था।  तो आपने उसे पकड़कर  सार्वजनिक  क्यों  नहीं किया। और आपने संविधान केे नियमो का उललघंन करते हुए तथा मानवीय मूल्यों को कुचलते हुए उस गरीब व्यक्ति की बड़ी क्रूरता के साथ निर्मम हत्या कर क्यों दी । 

वैसे भी पंजाब में पहले से ही

जट सिक्ख

रामदासिया सिक्ख

रविदासिया सिक्ख

मजहबी सिक्ख

इनके गुरुद्वारे अलग अलग हैं

सवाल यह भी है 

1- मजहब कोई भी हो, मजहबी युद्ध में मरता कौन है?

2- वर्ग कोई भी हो शोषण किसका होता है?

3 - अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आज भी बहिष्कृत ही माना जा रहा है।

4 - सामूहिक बलात्कार से लेकर सामूहिक रूप से प्रताड़ना सिर्फ अनुसूचित जाति और जनजाति को सहनी पड़ती है

आखिरकार इनका दोष क्या है ?

ये सवाल समस्त मजहबी ठेकेदारों के साथ तमाम भारतीय समाज से आखिरकार इनका दोष क्या है ?

राष्ट्रीय मानव एकता संघ पूछता हैऔर सिंघु बॉर्डर पर की गई निर्मम हत्या का विरोध करते हुए सभी दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग करते है और समस्त दलित संगठनों से निवेदन करते हैं जिन्हें किसान समझकर अन्नदाता समझकर आप  सब ने अपना समर्थन दिया था इन धूर्त पाखंडी  मानवता विरोधियों से अपना समर्थन वापस सभी को लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...