शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय - डा० के० के० बी० एम० सुभारती अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यशाला का आयोजन

 गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय - डा० के० के० बी० एम० सुभारती अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यशाला का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देहरादून




 देहरादून । गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एव सम्बद्ध डा० के० के० बी० एम० सुभारती अस्पताल झाझरा देहरादून में शनिवार 9 अक्टूबर 2021 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मनोचिकित्सक डा० दिव्या घई ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के महत्व और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू०एच०ओ०) की इस वर्ष की थीम एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health in an Unequal World) से सबको अवगत कराया। उन्होने कहा जब किसी व्यक्ति की भावनाएँ, विचार अथवा व्यवहार दूसरे लोगों के लिए समस्या बन जाए तो यह उस व्यक्ति के मानसिक बिमारी से ग्रस्त होने के लक्ष्ण हो सकते हैं लेकिन समुचित जानकारी के अभाव में लोग इस ओर ध्यान नहीं देते जिससे समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों पर गौर करे तो दुनियाभर में करीब 45 करोड़ व्यक्ति मानसिक बीमारी या तंत्रिका सम्बंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा० रूपा हंसपाल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक और शिक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दस अक्टूबर को 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत विश्व मानसिक स्वास्थ्य परिसंघ ने पहली बार इसे 1992 में मनाया गया था। प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० राजेश मिश्रा ने कहा विश्व में चार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जीवन के किसी माड़ पर मानसिक विकार या तंत्रिका सम्बंधी विकारों से प्रभावित है। पीड़ित दस से उन्नीस वर्ष की उम्र के व्यक्तियों की वैश्विक रोग भार में सौलह प्रतिशत हिस्सेदारी है। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त भटनागर ने इस वर्ष के नारे सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल: आइए इसे एक वास्तविकता बनाएं से अपने सम्बोधन को प्रारम्भ करते हुए तनाव कम करने की तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गहरी सांस लेने, ध्यान करनेनि यमित व्यायाम, अच्छा साहित्य पढ़ने, संगीत सुनने, मित्र मानसिक तनाव कम किया जा सकता है। परिवार से बात करने सेका र्यक्रम में डा० स्वपना राजगोपालन, डा० योगेन्द्र, डा० लोकेश त्यागी, श्री रितेश श्रीवास्तव समेत शैक्षणिक कर्मचारी एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे तथा श्री रवि मित्तल, श्री विनय सेमवाल तथा श्री शरद कुमार का सहयोग रहा।

1 टिप्पणी:

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...