बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 30 अक्टूबर को हाईब्रिड माध्यम से आयोजित होगा भव्य दीक्षांत समारोह।



सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 30 अक्टूबर को हाईब्रिड माध्यम से आयोजित होगा भव्य दीक्षांत समारोह।

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ









मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 30 अक्टूबर 2021 को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है, शिक्षकों से लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी सम्बन्ध में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता में कुलपति प्रोफेसर एमरेटस डा.वी.पी. सिंह एवं दीक्षांत आयोजन समारोह के मुख्य समन्वयक व डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रुपरेखा की जानकारी दी। कुलपति प्रोफेसर एमरेटस डा. वी.पी. सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी जीवन का स्वर्णिम पल होता है और सुभारती विश्वविद्यालय इसे विशेष बनाने हेतु एवं कोविड प्रोटोकॉल के अर्न्तगत भव्य स्तर पर हाईब्रिड माध्यम से आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नही हो पाया था लेकिन इस बार कोरोना की सावधानियों पर अमल करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक डा.निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र के 2020 दीक्षांत समारोह में 1284 स्नातक, 344 परास्नातक, डिप्लोमा 163,  पीएचडी 42 आदि सहित विभिन्न कोर्सो की उपाधियां देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 82 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये जाएंगे एवं 19 विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिये जाएंगे तथा सर्वांगीण रूप से सबसे उत्तम छात्र छात्रा को बेस्ट गर्ल व बेस्ट बॉय के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में पीएचडी शोधार्थी एवं परास्नातक छात्र शारीरिक रूप से एवं अन्य स्नातक छात्र आभासी (वर्चुअल) रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव डी.के. सक्सैना, दीक्षांत समारोह के सहायक समन्वयक डा. सत्यम खरे उपिस्थत रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...