बुधवार, 8 सितंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का अपरईएक्सटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ चयन

 


सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का अपरईएक्सटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ चयन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट कॉलिज, फॉर्मेसी कॉलिज एवं इन्जीनियरिंग कॉलिज के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों का अपरईएक्सटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न पदों पर चयन हुआ है।


ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों का चयन मानव संसाधन कार्यपालन अधिकारी, तकनीकी कार्यपालन अधिकारी एवं फॅार्मेसी कार्यपालन अधिकारी के पदों के लिये हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे चयनित छात्र, सम्बन्धित कार्य प्रणाली द्वारा उचित प्रकार से अवगत होंगे। इस अवसर पर कुलपति कार्यालय में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें लेटर ऑफ इन्टेन्ड प्रदान किये गए।







सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर प्रो. डा. वी.पी. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है कि प्रत्येक विद्यार्थी रोजगार से जल्द लाभान्वित हो। इसके लिये विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के रोजगार परक कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनके माध्यम से विद्यार्थी दक्ष बनकर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होंने चयनित होने वाले छात्रों मौ. फैजल खान, काजल शर्मा, अमित कुमार, मेघा रानी, वसीम सैफी, सोमकेतु त्यागी, करिश्मा सोनी, नीतिश बालियान एवं पारस मलिक को लेटर ऑफ इन्टेन्ड प्रदान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।







सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने चयनित विद्यार्थियों को अच्छे प्रबंधक के रूप में कार्य करने हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विशेष कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों में उद्यमिता प्रोत्साहन को यथासंभव महत्व देता है ताकि वे राष्ट्र की क्षमता निर्माण में योगदान दे सकें।

सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन एंड डायरेक्टर व डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रो.डा.आर.के.घई ने बताया कि ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल हमेशा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है एवं छात्रों को उनके समग्र विकास के लिए व्यापक प्रशिक्षण प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हेतु कार्य कर रहा है।






ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी वेद अस्थाना ने बताया कि विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों के भी प्लेसमेन्ट ड्राईवस् भविष्य में नियोजित किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...