सोमवार, 6 सितंबर 2021

पर्यावरण संरक्षण हेतु यथार्थ के सारथी की मुहिम "हर घर छाव"अब हमने ये ठाना है, हर घर पेड़ लगाना है

 पर्यावरण संरक्षण हेतु यथार्थ के सारथी की मुहिम "हर घर छाव"अब हमने ये ठाना है, हर घर पेड़ लगाना है 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ।पर्यावरण संरक्षण हेतु यथार्थ के सारथी की मुहिम "हर घर छाव"अब हमने ये ठाना है, हर घर पेड़ लगाना है के तहत इस रविवार को सेक्टर चार में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पौधा रोपण किया गया । जिसमें सहजन, अमरूद,नींबु और कनेर के पौधे रोपे गए। संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा की इस मुहिम के तहत उनकी संस्था के सदश्य हर रविवार को पौधा रोपण करेंगे । चाहे संस्था से जुड़े लोग हो या अन्य कोई भी अपने घर ,पार्क या आस पास हमसे पौधा रोपण करवा सकता है

 जिनमे फल, फूल व छायादार वृक्ष रोपे जाएंगे।

  संस्था ने ये कदम लगातार जल के गिरते हुए स्तर और पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली हानि को देखते हुए उठाया है संस्था निरंतर 52 रविवार तक लगातार पौधा रोपण करेगी 15 अगस्त से शुरू हुई इस मुहिम का आज चौथा रविवार है। जिसमे वन विभाग की तरफ से भी सहायता प्रदान की जा रही है।

  आज के पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा,महानगर सहसंयोजक प्रियंका त्यागी और शालिनी शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...