रविवार, 12 सितंबर 2021

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

 अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अयोध्या









अयोध्या । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन के रूप में पत्रकार परिचय सम्मेलन का  आयोजन किया गया अयोध्या के विद्या कुंड की गुप्ता गेस्ट हाउस के सभागार में पत्रकार परिचय सम्मेलन मे 40 से अधिक जनपदों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद संगठन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम अयोध्या मे आयोजित किया गया जिसको लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाा। 






शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम मे पहुंचे बगही मंदिर के महंत विशंभर दास जी महाराज और ध्यान भवन के महंत पवन दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया  सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान कवि पत्रकारों ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं  संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना किया! लगभग 3 घंटे चले कार्यक्रम का संचालन लखनऊ की महिला विंग अध्यक्षा सनया मिश्रा ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि एबीपीएसएस  संगठन देश के 22 प्रदेशों में सक्रिय है  पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भारतीय पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग संगठन का मुख्य उद्देश्य है जो हम लेकर रहेंगे ।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सूर्यवंशी, अशोक छौकर, बांदा जिलाध्यक्ष शोभा सिंह चौहान, दिल्ली से अंजलि त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, पूजा सिंह दिव्य, माधुरी रजत, अलका श्रीवास्तव, मनीषा सिंह चौहान, कुशीनगर से ह्दयानंद शर्मा, आदित्य शाही अशफाक खां, रवि तिवारी, विवेकानंद सिंह, विजय कुमार राय, सच्चिदानंद शर्मा, बाराबंकी से प्रताप सिंह, बुंदेलखंड से विष्णु कांत चतुर्वेदी, लखनऊ से अनुपम पांडे, अंजली बाजपेई, बस्ती से मेराज आलम, सीताराम मौर्य, सचिन श्रीवास्तव, गोंडा से एस के सिंह, शिव कुमार शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार के अलावा गोरखपुर से नेत्रपाल सिंह, राजीव सिंह, सत्यम शर्मा, सहारनपुर से अशोक कुमार गुप्त, मुमताज अहमद, वाराणसी से चंद्रमोहन गोपाल, प्रशांत सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे! कार्यक्रम के आयोजन में डॉ राहुल कुमार, पवन दुबे, पप्पू राजभर, रवि त्रिपाठी, संदीप सिंह सहित तमाम संगठन के पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...