शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन का फर्जी मैसेज वायरल, जिला प्रशासन ने कहा- व्यापारी परेशान न हों खुलेंगे सभी बाजार

 मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन का फर्जी मैसेज वायरल, जिला प्रशासन ने कहा- व्यापारी परेशान न हों खुलेंगे सभी बाजार

एडीएम सिटी अजय तिवारी ने इस मैसेज को फेक और भ्रामक बताते हुए कहा है कि प्रशासन ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। मेरठ सूमेत पूरे यूपी में शनिवार और रविवार को सभी बाजार और प्रतिष्ठान खुलेंगे।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन का फर्जी मैसेज वायरल, जिला प्रशासन ने कहा- व्यापारी परेशान न हों खुलेंगे सभी बाजार












मेरठ । उत्तरप्रदेश या मेरठ जिले में वीकेंड लॉकडाउन लगाने के बारे में एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मैसेज को पूरी तरह से नजरअंदाज करें। राज्य सरकार या जिला प्रशासन ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है। प्रदेश में लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिया गया है, सिर्फ रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू है, जिसका सभी को सख्ती से पालन करना होगा। 

यह था मैसेज

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की प्लेट शेयर की जा रही है जिसमें लिखा है कि उत्तरप्रदेश में आज रात नौ बजे से फिर 58 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस खबर में जिलाधिकारी केबालाजी के हवाले से बताया गया था कि शनिवार और रविवर को सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी, अन्य सबकुछ बंद रहेगा।

 एडीएम सिटी ने किया खंडन

समाचार पत्र की यह प्लेट तेजी से व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हुई, जिसके चलते व्यापारी परेशान हो उठे। लोग एक दूसरे से वीकेंड लॉकडाउन के बारे में पूछने लगे, जिसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन तक भी पहुंची। अब एडीएम सिटी अजय तिवारी ने इस मैसेज को फेक और भ्रामक बताते हुए कहा है कि प्रशासन ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। शनिवार और रविवार को सभी बाजार और प्रतिष्ठान खुलेंगे। बाजारों में पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बंदी ही लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक प्रदेश में सिर्फ नाइट कर्फ्य लागू रहेगा। रात 10 बजे बाजार बंद कर दिए जाएंगे।

समाचार पत्र ने मांगी माफी

उधर जिस समाचार पत्र की यह प्लेट वायरल हुई है उनका कहना है कि गलती से व्हाट्सएप पर पुराना मैसेज शेयर हो गया, जिसके लिए उन्हें खेद है। हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने इसे सुधारते हुए इस खबर का खंडन किया और शनिवार और रविवार को सभी बाजार खुलने की पोस्ट शेयर की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...