सोमवार, 2 अगस्त 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार रोकने की मांग

 प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार रोकने की मांग 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ



















मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने सोमवार को नवनियुक्त केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । इस मौके पर काजी शादाब ने मंत्री जी से मेरठ के डूडा विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे हैं भ्रष्टाचार की शिकायत की और मंत्री जी को अवगत कराया कि पिछले लगभग 1 वर्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की प्रथम किश्त अभी तक भी जारी नहीं की गई है जिससे गरीब लोगों को असुविधा हो रही है l काजी शादाब ने मंत्री जी को अवगत कराया कि जो लाभार्थी विभाग के कर्मचारियों को सुविधा शुल्क दे देते हैं उनकी किश्त जारी कर दी जाती है और जो लाभार्थी सुविधा शुल्क नहीं दे पाते हैं उनके आवाज की किश्त जारी नहीं की जाती है l मंत्री जी ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दियाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर राजेश,आरिफ सैफी,हबीब अंसारी,दीपक कुमार,शहजाद जैदी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...