सोमवार, 2 अगस्त 2021

मेरठ खबर के अथक प्रयासों तथा गांव के लोगो के सहयोग व सामाजिक पशुओं की सेवक टीम के सहयोग से दर्द से पीड़ित बुल , नंदी को मिला जीवनदान


मेरठ खबर के अथक प्रयासों तथा गांव के लोगो के सहयोग व सामाजिक पशुओं की सेवक टीम के सहयोग से दर्द से पीड़ित बुल , नंदी को मिला जीवनदान

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ

 मेरठ खबर के अथक प्रयास से और पूठ गांव के लोगो के सहयोग से एक आवारा बिन बोलते बुल , नंदी को समजिक पशु सेवक की टीम के सहयोग से पशु चिकित्सक डॉ आशीष कुमर की निगरानी में गौ सेवाधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च इन होड़ाल हरियाणा को किया रेफर कर मिला जीवनदान।


दर्द से पीड़ित बुल, नन्दी








मेरठ । पूठ गांव की यह घटना मेरठ खबर ने पहले भी प्रकाशित की थी। आज पूठ गांव में मेरठ खबर के प्रयास और गांव के लोगो के सहयोग तथा सामाजिक पशु सेवक की टीम वर्षा भाटिया , पुष्पेन्द्र भार्गव , आशुतोष व पशु चिकित्सक डॉ आशीष कुमार की देख रेख में बुल , नंदी को गौ सेवाधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च इन होड़ाल हरियाणा को किया रेफर कर उसका जीवन बचाया । 

सामाजिक पशु सेवक टीम  बुल , नन्दी को गौ सेवाधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च इन होड़ाल हरियाणा  ले जाती हुई








आज से एक सप्ताह पहले इस बुल नंदी, को ट्रैक्टर चालक ने बड़ी बेहरमी से टक्कर मार कर फरार हो गया था। ये नंदी दर्द से पीड़ित था । तभी पूठ गांव के लोगो राहुल ,कपिल ,भोलू पूर्व प्रधान आदि लोगो ने इसे चारा पानी दिया था । अब इन सभी गांव वालो के सहयोग से इसे हरियाणा के हॉस्पिटल ठीक करने के लिया भेज दिया ।

गौ सेवाधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च इन होड़ाल हरियाणा में बुल , नन्दी छोड़ आयी  सामाजिक पशु सेवक टीम 

अब हॉस्पिटल में बुल ,नन्दी का हो पाएगा सही ईलाज और अब पूठ गांव का नंदी स्वस्थ होकर बन जाएगा हरियाणा का बुल, नन्दी मेरठ खबर परिवार एक आवारा पशु की जान बचाने व उसे सही ईलाज करवाने के लिए आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...