बुधवार, 4 अगस्त 2021

शार्पेन पब्लिक स्कूल मवाना रोड इंचोली मेरठ का सी बी एस सी बोर्ड इंटरमिडिएट और हाई स्कूल 2021 का परीक्षा परिणाम शत शत रहा

 शार्पेन पब्लिक स्कूल मवाना रोड इंचोली मेरठ का सी बी एस सी बोर्ड इंटरमिडिएट और हाई स्कूल 2021 का परीक्षा परिणाम शत शत रहा

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


शार्पेन पब्लिक स्कूल हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट 2021 के होनहार छात्र छात्राएं













हाई स्कूल परीक्षा 2021 के टॉपर छात्र - छात्राएं

याशिका चौहान ने 98% अंक लाकर अपना वह परिवार पता है स्कूल का नाम रोशन किया 

टीना शर्मा ने 96% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे 

सिमरा मलिक ने 94.6% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे


इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के टॉपर छात्र - छात्राएं

प्राची ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

नभरा 94.67% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही

कीर्ति ने 95 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया

मेरठ। शार्पेन पब्लिक स्कूल  के लिए बड़े हर्ष की बात है किसा की स्कूल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा दसवीं में याशिका चौहान ने 98% अंक लाकर अपना वह परिवार पता है स्कूल का नाम रोशन किया जबकि टीना शर्मा ने 96% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे सिमरा मलिक ने 94.6% इकरा ने 94.6% यश शर्मा ने 92.2 % उत्कर्ष ने 90% निशिता ने 90% अंक प्राप्त किए।

विज्ञान वर्ग

 विज्ञान वर्ग के 12 वी के रिज़ल्ट मे प्राची ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम  स्थान प्राप्त किया। जबकि नभरा 94.67% अंक  प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। और कीर्ति ने 95 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईशा शर्मा 94.6% अंक प्राप्त किए, अरीब ने भी 94.6%अंक प्राप्त किए। आदित्य 94.6%, उमरा 94%, नीशू 91.8%, व विजय लक्ष्मी 90.8% पर रही।

वाणिज्य वर्ग

वाणिज्य वर्ग में अजरा ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि खुशी ने 95 %अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और मुस्कान ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। तूबा 93%,अंशिका 87.6%, नाजिश 87.4%,अक्षत चौहान 86.8% पर रहे।

स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी को शुभकामनाएं दी वह आने वाले उज्वल भविष्य की कामना करी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...