मंगलवार, 6 जुलाई 2021

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी: पार्टियों में बढ़ी हलचल, आठों ब्लॉकों में रहेगी भाजपा और सपा में टक्कर

 ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी: पार्टियों में बढ़ी हलचल, आठों ब्लॉकों में रहेगी भाजपा और सपा में टक्कर

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। वाराणसी

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अनुसार 8 जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक आठों ब्लॉकों में नामांकन होगा। 10 जुलाई को मतदान होंगे। कांग्रेस और बसपा अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

वाराणसी।  में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पार्टियों में हलचल बढ़ गई है। आठों ब्लॉकों से भाजपा और सपा नेताओं के यहां फोन आने लगे हैं। भाजपा और सपा नेताओं ने मंगलवार को बैठक बुलाई चुनावी रणनीति तय करने की योजना बना ली है। कांग्रेस और बसपा ने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। न ही उम्मीदवार उतारेगी। मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच होगी।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा-सपा की रहेगी टक्कर।
















जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मिली जीत के बाद भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं तो वहीं सपा नेता पिछली गड़बड़ियों को दुरुस्त करने की योजना पर काम में जुट गए हैं ताकि अब किसी प्रकार की दिक्कत चुनाव में न हो। उधर ब्लॉकों में भी चुनाव की हलचल बढ़ गई है। कई दावेदारों ने संपर्क शुरू कर दिया है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जिस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। ठीक इसी प्रकार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतेंगे। बैठक कर जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि आठों ब्लॉकों में पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन 8 को मतदान 10 को 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अनुसार 8 जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक आठों ब्लॉकों में नामांकन होगा। तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। 9 जुलाई को 11 से 3 बजे तक नाम वापसी है। 10 जुलाई सुबह 10 से 3 बजे तक मतदान होगा। 3 बजे के बाद इसी दिन मतगणना होगी। पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि आठों ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1007 है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...