रविवार, 25 जुलाई 2021

यूपी: आज मेरठ आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 1203 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलांयास-लोकार्पण

 

यूपी: आज मेरठ आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 1203 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलांयास-लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ आएंगे। केशव प्रसाद मौर्य मेरठ मंडल के जिलों के लिए 1203 करोड़ की 380 परियोजनाओं का शिलांयास और लोकार्पण करेंगे।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। विधानसभा चुनावों से पहले जिलों को परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलांयास की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ स्थित सर्किट हाउस से मंडल के जिलों के लिए 1203 करोड़ की 380 परियोजनाओं का शिलांयास और लोकार्पण करेंगे। सर्किट हाउस में सभा के लिए वाटर प्रूफ सभा स्थल तैयार किया गया है। उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 201 परियोजनाओं का लोकार्पण और 179 परियोजनाओं का शिलांयास करेंगे। इसमें बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर जिले के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। 

















उप मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए दिनभर सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारी बैठक करते रहे। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था ठीक से करने के निर्देश दिए। जिससे सभा स्थल पर आने वाले वाहनों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो सके। इसके लिए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

ये प्रमुख प्रोजेक्ट किए हैं शामिल

शिलांयास और लोकार्पण कार्यक्रम में विधानसभावार सड़क मार्गों को शामिल किया गया है। जिससे विधानसभाओं में हुए कार्यों को जनता के सामने गिनाया जा सके। इसमें 737 किलोमीटर की सड़क मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 36 लघु सेतु का निर्माण, ग्रामीण इलाकों में 246 किलोमीटर के मार्गों का नवीनीकरण और नई परियोजना शामिल हैं। वहीं, कांवड़ गंगनहर मार्ग की बांयी पटरी पर सड़क सुरक्षा के लिए 30 करोड़ की लागत से क्रैश बैरियर व रिफ्लेक्टर का लोकार्पण, मुजफ्फरनगर में 1.8 किलोमीटर अवशेष मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढी़करण, सेतु निगम के चार बड़े सेतु का लोकार्पण और चार सेतु का शिलान्यास शामिल किए गए हैं।

ये हैं मंडल के प्रमुख प्रोजेक्ट

कार्यक्रम में मेरठ मंडल के अंतर्गत बुलंदशहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, खुर्जा में राजकीय आईटीआई औ बागपत में राजकीय आईटीआई का शिलांयास शामिल हैं। 

मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट

सभा स्थल में 300 से 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर के सांसदों, पदाधिकारियों को भी न्योता दिया गया है। मौसम विभाग के बारिश की संभावना के चलते पांडाल को जर्मन हैंगर से तैयार किया गया है। इससे बारिश का पानी सभा स्थल में नहीं आ सकेगा। हालांकि, जिस स्थान पर सभा स्थल बनाया गया है। उस स्थान के नीचा होने के कारण बारिश का पानी भर जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...