सोमवार, 5 जुलाई 2021

यूपी: अब ब्लॉक प्रमुखों की सीट फतह करने में जुटी भाजपा, कानपुर-बुंदेलखंड की 110 सीटों में 100 पर जीत का लक्ष्य

 

यूपी: अब ब्लॉक प्रमुखों की सीट फतह करने में जुटी भाजपा, कानपुर-बुंदेलखंड की 110 सीटों में 100 पर जीत का लक्ष्य


By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। यूपी

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ब्लॉक प्रमुख की कुल 110 सीट हैं। इस चुनाव में अभी तक भाजपा की उपस्थिति दमदार नहीं रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 14 में से 13 जिलों में फतह के बाद भाजपा अब ब्लॉक प्रमुखों की सीटों पर अपना प्रत्याशी जिताने की रणनीति बनाने में जुट गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव अधिसूचना जारी हो जाएगी।












कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ब्लॉक प्रमुख की कुल 110 सीट हैं। इस चुनाव में अभी तक भाजपा की उपस्थिति दमदार नहीं रही है। पिछले चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड में महज 15 फीसदी सीटें हीं पार्टी के खाते में आई थीं।

इससे पहले के वर्षों में हालत और भी खराब रही। ज्यादातर सीटों पर सपा और बसपा का दबदबा रहा। इस बार भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मिली जीत के जश्न के बीच ब्लॉक प्रमुखों के लिए पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

इस बार पार्टी ने कम से कम 100 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। रविवार को भी सभी जिलाें से संभावित प्रत्याशियों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय आती रही। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...