रविवार, 9 मई 2021

नहीं रहे Youtuber राहुल वोहरा, अंत तक सरकार से मांगते रहे अच्छा इलाज

 

नहीं रहे Youtuber राहुल वोहरा, अंत तक सरकार से मांगते रहे अच्छा इलाज

by मेरठ खबर - 1 hour ago in मनोरंजन

Youtuber Rahul Vohra : यूट्यूब वीडियो से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की कोरोना से मौत हो गई। मौत से कुछ घंटों पहले तक राहुल ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी बिगड़ती हालत की जानकारी देते हुए इलाज के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उनके दोस्तों और परिजनों के तमाम प्रयास के बाद भी राहुल को बचाया नहीं जा सका।

राहुल ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि अगर उन्हें अच्छा इलाज मिल जाता तो उनकी भी जान बच जाती। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी अपनी इस पोस्ट में टैग करते हुए आगे कहा कि जल्द जन्म लूंगा और अच्छे काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।

इससे 5 दिन पहले राहुल ने फेसबुक पर पोस्ट कर बेड न मिलने की बात कही थी। राहुल ने बताया था कि 4 दिन से अस्पताल में तो भर्ती हूं, लेकिन कोई रिकवरी नहीं है। राहुल ने बताया था कि यहां कोई देखने वाला नहीं है और ऑक्सीजन लेवल लागतार गिर रहा है। राहुल ने पूछा था कि कोई अच्छा अस्पताल है क्या, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए। राहुल राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल दिल्ली में एडमिट थे, जहां अच्छा इलाज न मिलने की बात राहुल ने कही थी।

राहुल की मौत की खबर से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है और लोग शासन प्रशासन और लचर स्वास्थ्य सेवाओं को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बता दें कि राहुल परिवार और सामाजिक मुद्दों पर आधारित मुद्दों पर यूट्यूब वीडियो (Rahul Vohra Youtube Video) बनाते थे, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। फेसबुक पर राहुल के करीब 20 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...