सोमवार, 10 मई 2021

किसान आंदोलन में भाग लेने आई महिला से रेप, बाद में कोविड से मौत’ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

 

किसान आंदोलन में भाग लेने आई महिला से रेप, बाद में कोविड से मौत’ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

by प्रवेश कुमार रोहतगी24 minutes ago in देश

किसान आंदोलन: दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर कई माह से किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं। टीकरी बार्डर पर भी किसान काफी संख्या मं उपस्थित हैं। इसी किसान आंदोलन के बीच एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन में उपस्थित एक महिला की 30 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई। वहीं, अब महिला के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किा गया था। इस मामले की जानकारी हरियाणा के झज्जर पुलिस द्वारा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

महिला के पिता की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मौत से करीब चार दिन पहले पीड़िता को शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि मृतका इन्हीं लोगों के साथ पश्चिम बंगाल से दिल्ली आई थी और फिर आरोपियों के साथ ही टिकरी बॉर्डर भी पहुंची थी। 

नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे स्वतंत्रता सेनानी ललती राम का कोरोना से निधन

आरोप है कि लड़की के साथ रेप के आरोपी टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पूरी तरह से सक्रिय रहते थे। हालांकि इस मामले में जब धरना स्थल पर मौजूद बड़े किसान नेताओं से सवाल किया गया तो वो पूरे मामले से पल्ला झाड़ते रहे हैं।

पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर IPC की धारा 365, 342, 354, 376 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने DSP की अगुवाई में तीन इंस्पेक्टर और साइबर सेल को मिलाकर एसआईटी बनाई है। शहर थाना प्रभारी ने कहा है कि जल्द होगी आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...