संदेश

मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

चित्र
 मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की थीम "फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय" रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग्स मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ पवन कुमार शाक्य, एमआईईटी के चेयरमैन विष्ण शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया।  मुख्य अतिथि असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर, मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय फार्मेसिस्ट का होगा। उन्होंने बताया कि भारत क्लीनिकल रिसर्च आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी ग्लोबल हब बन कर उभर रहा है। फार्मासिस्ट ने कोविड-19 के दौरान बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। जिससे पूरे विश्व में फार्मासिस्ट को नई पहचान मिली है। फार्मेसी कौंसिल आफ...

सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ डा.शल्या राज ‘‘सरोजिनी नायडू‘‘ अवार्ड से सम्मानित

चित्र
सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ डा.शल्या राज ‘‘सरोजिनी नायडू‘‘ अवार्ड से सम्मानित By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज को देश में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने एवं समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर एशियन एकेडमी ऑफ आर्ट एवं इंटरनेशनल वूमेन फिल्म फोरम द्वारा वर्किंग वूमेन की श्रेणी में ‘‘डा. सरोजिनी नायडू‘‘ इंटरनेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। ऑनलाइन आयोजित इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में डा.शल्या राज ने एशियन एकेडमी ऑफ आर्ट एवं इंटरनेशनल वूमेन फिल्म फोरम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से समाज उत्थान के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय अपने निजी प्रयासों के माध्यम से अग्रणीय कार्य  कर रहा है और महिलाओं में साक्षरता बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने  इ...

सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया

चित्र
 सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।हस्तिनापुर/ मेरठ हस्तिनापुर/ मेरठ ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने नेतृत्व मे हस्तिनापुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और टुटे बंध पर पहुँच कर प्रदर्शन किया तत्काल बांध बनाने कि मांग कि किशोर वाल्मीकि ने कहा लगातार आवाज उठाने के बाद भी प्रशासन नही जाग रहा सनय रहते  अगर काम कर दिया जाता तो किसानों कि लाखो रूपये कि फसल बर्बाद होने से बच जाती क्षेत्रीय विधायक ने सरकार से आवंटित 18 करोड़  कि बंदर बांट कर दी फिर भी बांध नही बना हम मांग करते है बांध को बनाया जाये किसानो कि फसलो का उचित मुआवजा दिया जाये इस मौके पर सपा नेता नरवैर सिंह खालसा ने कहा आज बांध कटने के बाद भी मौके पर को भी शासन का जुम्मेदार आदमी नही है जो निंदनीय हे प्रदर्शन करने वालो मे बाबा सुखराम जी उम्मेद कुरैशी  गुलजार सिंह संदीप जाटव बलराम लौहरे जसवंत सिंह  भगत जी सचिन जाटव नईमुददीन जी गुरमीत सिंह आदि रहे।

समिति कक्ष प्रशासनिक भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई

चित्र
समिति कक्ष प्रशासनिक भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ ।  शनिवार दिनांक 25-9-2021 दोपहर 12:00 बजे समिति कक्ष प्रशासनिक भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए। 1- 6 साल कालबाधित छात्र भी अब पूरी कर सकेंगे डिग्री।  1 साल काल बाधित छात्र 5 हजार  व 2 साल काल बाधित छात्र 10 हजार रुपये शुल्क देकर परीक्षा दे सकता है । 6 साल कॉल बाधित छात्र 10 हजार शुल्क देकर परीक्षा दे सकते हैं।  2- चुनौती मूल्यांकन के लिए यदि छात्र ऑनलाइन अपने उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी देखना चाहता है तो ₹300 शुल्क देकर कॉपी देख सकता है तथा स्क्रुटनी मैं यदि छात्र कॉपी का पुनः निरीक्षण कराना चाहता है तो ढाई सौ रुपए प्रति पेपर शुल्क देकर करा सकता है।  बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई...

पुरकाजी विधानसभा में पहुंचा साइकिलों का जत्था

चित्र
 पुरकाजी विधानसभा में पहुंचा साइकिलों का जत्था By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर । सपा की साईकिल रैली का जलवा छठे दिन भी बरकरार रहा। साईकिल रैली का शुक्रवार को चरथावल कस्बे में समापन हुआ था, शनिवार को पुरकाजी विधानसभा के कस्बे से शुरू हुई, और खादर के कई गांवों में चली। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं पुरकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया पूर्व विधायक अनिल कुमार का आज की साइकिल यात्रा में शुरुआत से लेकर अंत तक साइकिल चलाकर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा यह साइकिल यात्रा अखिलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए की जा रही है ताकि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश में तब्दील हो सके। आपको बता दे कि साईकिल रैली के संयोजक सपा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी हारून, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, छात्रसभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, अल्पसंख्यक सभा ज...

20 साल में एक - एक करके परिवार के 5 लोगों की कर डाली हत्या 16 बीघा जमीन के लिए सगे भाई भतीजो व भतीजीयों को उतारा मौत के घाट

चित्र
 20 साल में एक - एक करके परिवार के 5 लोगों की कर डाली हत्या 16 बीघा जमीन के लिए सगे भाई भतीजो व भतीजीयों को उतारा मौत के घाट By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गाजियाबाद गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव बसंतपुर मैथिली के शातिर किसान नीलू त्यागी ने संपत्ति के लालच में 20 साल में एक-एक करके पांच परिजनों की हत्या कर डाली और हर बार बचता रहा परंतु डेढ़ माह पहले 8 अगस्त को रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र त्यागी को ₹400000 देकर कराई 5वीं हत्या के रहस्य से बृहस्पतिवार को पर्दा उठाने के साथ पुलिस में पांचों वारदात का सिलसिलेवार खुलासा हो जाने का दावा किया है नीलू सुरेंद्र और सुपारी किलर राहुल गिरफ्तार कर लिए हैं एसपी ग्रामीण डेह, ई रज राजा ने बताया लीलू ने बड़े भाई सुधीर भतीजे निशू की हत्या सुपारी देकर कराई भतीजी पायल और पारुल और भतीजे निशु की हत्या खुद की लीलू बृजेश और सुधीर के नाम 16 बीघा जमीन थी वह सुधीर और बृजेश के हिस्से की लगभग चार करोड़ कीमत की जमीन हड़पना चाहता था भाई दो भतीजी दो भतीजो की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया 48 वर्षीय लीलू त्यागी ने पुलिस पूछताछ में बताया क...

वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

चित्र
 वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस फार्मेसिस्ट का योगदान डाक्टर से कम नही-डा0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन   By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । आज दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शनिवार को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर फार्मेसी विभाग द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपत डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।  इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जब भी विश्व में कोरोना जैसी कोई भी आपदा आई है तो उसमें फार्मेसिस्ट ने डाक्टर्स के साथ मिलकर अपना पूरा सहयोग दिया है। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 सुन्दर सिंह एवं प्रिंसीपल योगेश बरसिलिया ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हे फार्मेसी का महत्व भी बताया। इस अवसर पर बीम्स के वरिष्ठ सलाहकार आरएन सिंह, संय...