मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की थीम "फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय" रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग्स मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ पवन कुमार शाक्य, एमआईईटी के चेयरमैन विष्ण शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर, मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय फार्मेसिस्ट का होगा। उन्होंने बताया कि भारत क्लीनिकल रिसर्च आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी ग्लोबल हब बन कर उभर रहा है। फार्मासिस्ट ने कोविड-19 के दौरान बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। जिससे पूरे विश्व में फार्मासिस्ट को नई पहचान मिली है। फार्मेसी कौंसिल आफ...