संदेश

राज्य स्तरीय भारतीय कुराश ओरियंटेशन कार्यक्रम एवं रेफरी सेमीनार का आयोजन सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल केंट के सभागार में किया गया।

चित्र
 राज्य स्तरीय भारतीय कुराश ओरियंटेशन कार्यक्रम एवं रेफरी सेमीनार का आयोजन सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल केंट के सभागार में किया गया। मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भारतीय कुराश महासंघ से संबद्ध कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कुराश ओरियंटेशन कार्यक्रम एवं रेफरी सेमीनार का आयोजन सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल केंट के सभागार में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय कुराश महासंघ के संस्थापक/ चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर और भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का संयोजन कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा तथा निर्देशन अध्यक्ष डा जे वी चिकारा के व्दारा किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के शारीरिक शिक्षक / कोच/ खिलाड़ी एवं सदस्य व पदाधिकारियों को कुराश खेल के प्रति रुचि, तकनीक, नियम आदि की जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में संयुक्त रूप से भारतीय कुराश महासंघ के विशेष आमंत्रित सदस्य लालसिंह और चन्द्रपाल सिंह के व्दारा कुराश खेल के बारे में जानकारी दी गई, कुराश

नए अवतार में आ रही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन, दीवाना बना देगा ‘New Look’

चित्र
 नए अवतार में आ रही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन, दीवाना बना देगा ‘New Look’ नई दिल्ली । ( मेरठ खबर लाइव न्यूज़ ) भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगस्त या सितंबर 2022 तक नई जनरेशन ईको वैन लॉन्च करने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी मिली है कि कंपनी 11 साल बाद भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन को पूरी तरह बदले हुए अंदाज में पेश करने वाली है। वित्त वर्ष 2022 में मारुति सुजुकी ईको भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में शामिल है और नए अवतार में आने वाली इस वैन की बिक्री में जोरदार इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इस कार का निर्यात भी शुरू कर सकती है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक पिछले वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी ने 1,000 से भी कम ईको वैन का निर्यात किया था, हालांकि अब कंपनी की निर्यात नीति बदल चुकी है और कंपनी ने ना सिर्फ एक्सपोर्ट वॉल्युम को दुगना किया है, बल्कि मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा वाहन निर्यात करने वाली कंपनी भी बन गई है। विदेशी मार्केट में इस कार को पॉपुलर बनाने के लिए कंपनी नई जनरेशन ईको के साथ पा

अब लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर में मकान लेने की ख्वाहिश होगी पूरी, जानें कैसे

चित्र
 अब लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर में मकान लेने की ख्वाहिश होगी पूरी, जानें कैसे लखनऊ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) अब शहरों में छोटे मकान पाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना में छह माह में 13976 मकान बनाएंगे। सबसे अधिक मकान लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर विकास प्राधिकरण बनाए जाएंगे।राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे मकान बनाकर देने की योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में निजी बिल्डरों और विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद द्वारा ये मकान बनाकर पात्रों को दिए जाएंगे। लखनऊ में इस योजना में 2256 मकान बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया है।आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने विकास प्राधिकरणों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उनसे कहा गया है कि मकान बनाने की प्रक्रिया जहां चल रही है उसे अभियान चलाकर पूरा किया जाए और जहां अभी नहीं शुरू हुई वहां बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाए। बिल्डरों को शासन द्वारा निर्धारित छूट की सुविधा दी जाए, जिससे इस योजना में मकान बनाए जा सकें।इस योजना में म

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, बुलंदशहर व देवरिया सहित सात जिलों के कप्तान भी बदले

चित्र
 यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, बुलंदशहर व देवरिया सहित सात जिलों के कप्तान भी बदले लखनऊ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बुलंदशहर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, कानपुर आउटर, हमीरपुर, मैनपुरी और रायबरेली में नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है। वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को हटा दिया गया है। अनिल अगले महीने रिटायर होने वाले हैं।बुलंदशहर में एसएसपी से प्रमोशन पाए संतोष कुमार सिंह को पांच महीने बाद तैनाती दे दी गई। उन्हें वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह का तबादला डीआईजी पीएसी लखनऊ अनुभाग के लिए कर दिया गया है।रायबरेली में एसपी श्लोक कुमार सिंह को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है। अम्बेडकरनगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी अब रायबरेली के एसपी होंगे। कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा को अम्बेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय पर एसपी तेज कुमार स्वरूप अब कानपुर आउटर के एसपी होंगे। एसपी से

मेरठ में इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, जानें कहां से कहां तक बनेगा

चित्र
 मेरठ में इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, जानें कहां से कहां तक बनेगा मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पीडब्ल्यूडी ने इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। अब इनर रिंग रोड का सपना जल्द ही पूरा होता दिखाई दे रहा हैं। ये इनर रिंग रोड हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को आपस में कनेक्ट करेगा, जिसकी लंबाई 7.5 किलोमीटर होगी। इनर रिंग रोड फोर-लेन का बनेगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने 350 करोड़ का एस्टीमेट वर्तमान में तैयार किया है, जिसको शासन को भेजा जाएगा। भेजने की समय सीमा एक सप्ताह रखी गई हैं।इनर रिंग रोड का एस्टीमेट शासन को लखनऊ भेज दिया जाएगा। लंबे समय से हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से कनेक्ट करने का प्रस्ताव कागजों में लटका हुआ था। यही नहीं, रेल विभाग ने दो नौ वर्ष पहले ही रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाकर खड़ा भी कर दिया, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण ही नहीं कर पाया, जिसके चलते इनर रिंग रोड का यह प्रोजेक्ट 9 साल से लटका पड़ा है।रेल विभाग का पुल निर्माण में पैसा भी खर्च हो गया, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण इसके लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण ही नहीं कर सक

रविन्द्र तेवतिया अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन के मेरठ जिला अध्य्क्ष बने

चित्र
 रविन्द्र तेवतिया अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन के मेरठ जिला अध्य्क्ष बने मेरठ । ( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन के पदाधिकारी ने रवीन्द्र तेवतिया जिन्हे कोर कमेटी द्वारा संगठन के मुख्य जिला अध्यक्ष के रूप में अनुमोदित उपरान्त जिला मेरठ के लियॆ मनोनीत किया जाता है़। रविन्द्र तेवतिया एक ऊर्जावान ,सर्वप्रिय ,जनसमस्याओं के प्रति हमेशा से जागरूक ,कौम के लियॆ समर्पित निष्ठावान युवक के रूप में मेरठ में जाना पहचाना जाता है़।तीन बार पार्षद और जनता का चहेता ऐसे ही नहीं बना जाता -उसके लियॆ प्रिय रवीन्द्र तेवतिया का उदाहरण सामने है़। हमें पूर्ण विश्वास है़ कि माननीय रवीन्द्र सिंह संगठन का नाम मेरठ ही नहीं पूरे मेरठ मण्डल में घर -घर का नाम दिलाने में निरन्तर प्रयासरत सफल और यशस्वी बनेंगे !हमारी अनेकोनेक  शुभकामनाए है। कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें : Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/ . . Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y= . . YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA . . Public app

आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की

चित्र
 आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। मेरठ ।( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) आज मेरठ के गढ़ रोड स्थित उत्तराखंड नगर फेस टू स्थित आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों ने गायत्री मंत्रों का जाप कर और 2 मिनट का मौन रखकर पश्चिमी लद्दाख में भारत माता की रक्षा में कर्तव्य पालन करते हुए बलिदान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सिवाल खास विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कुलदीप उर्फ कल्याण गौतम डॉक्टर सेवाराम, संजय जोशी, डॉक्टर बेअंत सिंह, अशोक राव, सतपाल चौधरी, शिवानी राव, हरवीर, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें : Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/ . . Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y= . . YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA . . Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public . . Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887 .