बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

पुलिस पत्रकारों के सम्मान का रखें विशेष ध्यान - डीजीपी

 पुलिस पत्रकारों के सम्मान का रखें विशेष ध्यान - डीजीपी 









एटा । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पत्रकार व  उनके परिजनों के साथ तरह तरह से हो रहे उत्पीडन, के कारण प्रेस कार्य में आ रही अडचनों को देखते हुये शासन ने सराहनीय कदम उठाते हुये प्रेस से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी हैं। शासन ने पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्रदेश के सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को आदेशित किया हैं कि पत्रकारों के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाये ।डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार समस्त पुलिसजन पत्रकारों के आने पर उन्हें यथा सम्भव सम्मान दें साथ ही पत्रकार और उनके परिजनों को आकारण केसों में  नामित न होने दें , । अगर कोई प्रकरण आये तो उसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से की जाये , डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में पत्रकारों को समाचार संकलन करने में सहयोग और जनपद स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये एक सक्षम अधिकारी पृथक से नामित करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। हालांकि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश भारतीय पत्रकार वेलफेयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिहं द्वारा हाल ही में उठायी गयी पत्रकारहित की मांग को स्वीकार करते हुये जारी किये गये हैं। जिसके तहत प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा जारी इस सराहनीय आदेश के बाद जहां प्रेस जगत से जुड़े कलमकारों में हर्ष हैं वहीं मीडिया बन्धुओं ने शाशन के इस सराहनीय कदम का स्वागत भी किया हैं शासन की इस सराहनीय पहल पर तमाम पत्रकारों और पत्रकार संगठनों ने शोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रदेश पुलिस मुखिया की इस पहल से पत्रकारों को और अधिक पारदर्शी पत्रकारिता करने के अवसर प्राप्त होंगे । 

आप प्रत्याशी सुबोध यादव के समर्थन में अपने साथियों के साथ पहुंचे मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जनता से की वोटो की अपील


आप प्रत्याशी सुबोध यादव के समर्थन में अपने साथियों के साथ पहुंचे मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जनता से की वोटो की अपील



सन्त कबीर नागर। 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)आज सन्तकबीरनगर की खलीलाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुबोध यादव  के समर्थन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव बड़े भाई उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्टार प्रचारक सोमेंद्र ढाका, ज़िलाध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी , मेरठ दक्षिण से प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी , नोएडा से प्रत्याशी पंकज अवाना ने गाँव गाँव जाकर लोगों से वोट की अपील की।




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत करने अपने समर्थको के साथ पहुंचे आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत करने अपने समर्थको के साथ पहुंचे आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी 




लखनऊ। 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल  से लखनऊ में आम आदमी पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मुलाकात कर बुनियादी मुद्दों की राजनीति को उत्तर प्रदेश में भी स्थापित करने का संकल्प लिया। साथ में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका , मेरठ दक्षिण से प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी  मुख्य रूप से मौजूद रहे।



द गुरुकुल किड्स स्कूल ने रचा इतिहास अपनी मेहनत और लगन से लगभग सभी अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है।

द गुरुकुल  किड्स स्कूल ने रचा इतिहास अपनी मेहनत और लगन से लगभग सभी अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है।





मेरठ। 23 फ़रवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) एजुकेशन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कुछ कर जाना ना केवल एक स्कूल के लिए बल्कि पूरे देश के लिए उपलब्धि है।करोना काल के चलते हुए  " द गुरुकुल किड्स "  ने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से शिक्षा का प्रबंध किया।पाठकों को सूचित करते हुए हमें प्रशंसा हो रही है की द गुरुकुल किड्स  जिसने बड़े कम समय में एजुकेशन के  क्षेत्र में एक अच्छी पहचान बना ली है ,और अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है।अभिभावकों की पहली पसंद बनने पर संचालिका सारिका गुप्ता ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया। जहां करोना काल में सभी प्ले स्कूल बंद रहे वही संचालिका सारिका गुप्ता ने सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए छोटे 2 साल से 6 साल तक के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ विकास के पद पर भी चलाया। गुरुकुल किड्स ने मोंटसरी एजुकेशन के साथ-साथ लिंग्विस्टिक पैटर्न को मिलाते हुए डेवलपमेंट बेस् शिक्षा छात्रों को दी , जिसके चलते गुरुकुल किड्स के 10 बच्चों ने " सेंट मैरिज" में , 50 बच्चों ने " सेंट पैट्रिक्स" और लगभग 15 बच्चों ने दीवान पब्लिक स्कूल का एंट्रेंस पास कर स्कूल को एक अलग पहचान दिलाई है।


मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

तिराहे पर टेंपो पलटने से छात्र की मौत।

 

तिराहे पर टेंपो पलटने से छात्र की मौत।


मेरठ ।22 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) सदर बाजार क्षेत्र में जी.टी.बी स्कूल के सामने मंगलवार दोपहर को स्कूली बच्चों से भरा टेंपो सड़क पर पलट गया। टेंपो चालक ने एक बच्चे को बचाने के प्रयास में कट मारा। इसके कारण टेंपो का बैलेंस बिगड़ गया और पहिया डिवाइडर पर चढ़ने के कारण टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार 6 बच्चे घायल हो गए गंभीर घायल हो गए। अगस्तय पुत्र कौशलेंद्र निवासी न्यू मोहनपुरी को गंभीर हालत में के.एम.सी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अगस्त्य दीवान स्कूल में छात्र 6 के छात्र थे। परिजनों ने फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया है। बाकी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल टेंपो चालक शारिक को हिरासत में लिया है।

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार व चोरी गया माल बरामद।

 

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार व चोरी गया माल बरामद।


मेरठ। 22 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिनांक 21/22.02.2022 की रात्रि को वादी सन्तराम पुत्र खीमचन्द नि.मौ गिरजाघर मलियाना थाना टी.पी नगर जनपद के घर में घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा 03 सोने की चैन व कान के दो टोप्स चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना टी.पी नगर पर मु.अ.सं 63/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मु.अ.सं 63/2022 धारा 380 भादवि चोरी गयी 03 पीली धातु की चैन बरामद की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

1.अरविन्द पुत्र सन्तराम नि.मौ गिरजाघर मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ।

2.गुलशन पुत्र गोपीचन्द नि.मौ शक्तिनगर मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

1.चोरी गयी 03 पीली धातु की चैन बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ.नि.अशोक कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ।

2.का.798 मोहित कुमार थाना टी.पी नगर,मेरठ।

3.का.1092 निखिल पाण्डेय थाना टी.पी नगर, मेरठ।

अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

 अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



प्रयागराज। 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा और बवाल हुआ। अखिलेश के पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली। यही नहीं, जैसे ही सपा प्रमुख मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को भी तोड़ डाला और मंच के पास पहुंच गए।
भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी भांजनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके। पायलट ने अखिलेश के बैठते ही हेलिकॉप्टर को का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलिकॉप्टर को उड़ा दिया। इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...