मंगलवार, 25 जनवरी 2022

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा जी के परीक्षितगढ़ में चुनावी कार्यलय का उद्धघाटन राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा किया गया ।

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा जी के परीक्षितगढ़ में चुनावी कार्यलय का उद्धघाटन राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा किया गया ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ।आज दिनाँक 25-जनवरी-2022 को हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा जी के परीक्षितगढ़ में चुनावी कार्यलय का उद्धघाटन राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा किया गया ।उद्धघाटन में राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी गठबंधन के पदाधिकारीगण व क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे रहे।मुख्य रूप से नरेंद्र खजुरी, सोहराब ग्यास, पूर्व मंत्री सुधाकत कश्यप, पूर्व जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन हिटलर त्यागी, शाहिद अमीन, ज़ुबैर अहमद मेरठ, गौरव तेवतिया, मतीन मेरठ, गुफरान त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अजित बना, सतीश बना, रतन सिंह मवाना, जिला पंचायत सदस्य रामफल, धर्मपाल निलोहा, जगपाल सिंह भैंसा,   जमशेद अली भैंसा, आशीष पिंटू, महरपाल सिंह, धर्मपाल नारंगपुर, अक्षय प्रधान, महमूद ललयाना, शाहनवाज़ ललयाना, तनवीर ललयाना, अभिजीत गेसुपुर, रिशु चौधरी बडला, अरशद इकला, आमिर चौधरी, नाज़िम अबरार आदि उपस्थित रहे।

सर पे टोपी,हाथ में परचा ,दिल में जूनून के साथ ओम दत्त त्यागी ने किया जनसंपर्क

 सर पे टोपी,हाथ में परचा ,दिल में जूनून के साथ ओम दत्त त्यागी ने किया जनसंपर्क

By मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। आज 25 Jan को  मेरठ दक्षिण विधान सभा प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी ने अपने समर्थकों के  साथ साथ  डोर टू डोर अभियान किया ।मौसम के बदलते मिजाज के साथ बहुत चुनौतीपूर्ण और अत्यधिक ठंडा होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के  कार्यकर्ता मजबूती से अपने जन सम्पर्क कार्य में लीन है। लेकिन, जब हम लोगों को केजरीवाल की गारंटी के बारे में बताते हैं, तो हमें गर्मजोशी से प्रतिक्रिया मिलती है। और यह हमें अगले घर और अगली दुकान और अगले आम आदमी तक ले जाती है।आम आदमी पार्टी ने  तारापुर हापुड़ रोड, लोहिया नगर, जाकिर कॉलोनी, श्यामनगर और जागृति बिहार सेक्टर आठ इलाकों को कवर किया गया। और लोगों को केजरीवाल की गारंटी से अवगत कराया । हम कल के लिए तैयार और उत्साहित हैं ।

जनसमपर्क कर मतदाताओं के साथ अपना संवाद किया स्थापित।

 

जनसमपर्क कर मतदाताओं के साथ अपना संवाद किया स्थापित।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । 25 जनवरी शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शारदा रोड, ब्रह्मपुरी, बागडियान, इमलियान में जनसमपर्क कर मतदाताओं के साथ अपना संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर लोगों का अपार समर्थन रंजन शर्मा को मिला और सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने का आश्वासन देते हुए विभिन्न जगहों पर उनका स्वागत किया। शारदा रोड व्यापार संगठन के व्यापारियों प्रदीप गुप्ता, महेश जैन, राजू जैन, उमेश कुमार, मुकेश, कौशल, सुशील रस्तौगी, राजीव जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इमलियान मौहल्ले में नगरनिगम के पार्षदों ने रंजन शर्मा का स्वागत कर जनसमपर्क कराया। इस अवसर पर हाजी इकबाल अंसारी ने अध्यक्षता की और संचालन हाजी गनी सलमानी ने किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पार्षद शहजाद मेवाती, पार्षद सलीम मलिक, पाषर्द इकराम चौधरी, पार्षद कासिम सलमानी, पार्षद अहसान अंसारी, पार्षद मोबिन खान, पूर्व पार्षद जाहिद सैफी, पूर्व पार्षद आरिफ अंसारी, डब्लू अंसारी, नौशाद अंसारी, मुन्ना अंसारी, प्रवेश पालीवाल, फुरकान अंसारी, यासिर सैफी, मुकेश सोनी, नीरज वार्ष्णेय, मुन्ना ठाकुर, रोहताश भैय्या मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’मतदाता जागरूकता सेमीनार’ एंव जागरूकता रैली’’।

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’मतदाता जागरूकता सेमीनार’ एंव जागरूकता रैली’’।

स्वस्थ एवं मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी-डा.सुधीर गिरि चैयरमैन।

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ





मेरठ ।25 जनवरी वैंक्टेश्वरा संस्थान में ’’मतदाता लोकतन्त्र की रीढ’’ विषय पर ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर देश के मजबूत लोकतन्त्र एवं स्वस्थ सरकार चुनने में देश के हर एक मतदाता की भूमिका एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए ”मतदाता जागरूकता सगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इसके अलावा संस्थान के 150 सदस्यीय छात्र-छात्राओं की टीम गॉवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं जागरूक करने का काम करेगी। अब्दुल कलाम आजाद सभागार में आयोजित ”मतदाता जागरूकता सगोष्ठी” का शुभारंभ प्रात 10ः00 बजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो.पी. के भारती ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे मजूबत लोकतान्त्रिक देश में एक-एक वोट की ताकत से देश में मजबूत एवं स्वस्थ लोकतान्त्रिक गठन के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने युवाओं (छात्र-छात्राओं) को घर-घर जाकर लोगों को धर्म, जाति, सम्प्रदाय से उपर उठकर मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले 150 बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। सगोष्ठी में रजिस्ट्रार डा.पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक रिसर्च डा.राकेश यादव, डा.ऐना ऐरिक ब्राउन, डा.सी.पी कुशवाहा, अरूण गोस्वामी, वर्षा यादव, एस.एस.बघेल, जी.एस कटियार, सी.ओ.अरशद इकबाल, नसीम अहमद, सुनील कुमार भगवानियॉ एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शादनदार संचालन अंजलि शर्मा ने किया।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

नगर निगम पार्षदों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन

 नगर निगम पार्षदों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज नगर निगम के कई पार्षदों ने रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने का आश्वासन देकर रंजन शर्मा को जीताने का संकल्प लिया। सिराज सैफी पार्षद वार्ड नंबर 87, अकरम भाई पार्षद वार्ड नंबर 68, सलीम मलिक पार्षद वार्ड नंबर 66, कासिम भाई पार्षद वार्ड नंबर 49, शहजाद मेवाती पार्षद वार्ड नंबर 54, अहसान अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 72, मोबिन खान पार्षद वार्ड नंबर 47, राजीव चौधरी पार्षद, कय्यूम अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 83, आस मौ. अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 84, इकराम चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 70 आदि पार्षदगणों ने  मेरठ शहर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार रंजन शर्मा को दिया जीत का आशीर्वाद।

किठौर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार बबीता गुज्जर ने खरखोदा के ग्राम कुण्डी और नंगला भट्टू में किया जन संपर्क

 किठौर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार बबीता गुज्जर ने खरखोदा के ग्राम कुण्डी और नंगला भट्टू में किया जन संपर्क


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ





मेरठ।आज किठौर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता  गुज्जर ने अपने समर्थकों के साथ किया। जन संपर्क बबीता  खरखोदा के कुण्डी गाव मे और नगला बट्टू में जन सम्पर्क कर ग्रामवासियों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मेरठ शहर विधान सभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कपिल शर्मा ने किया वैशाली कॉलोनी में जन सम्पर्क।

 मेरठ शहर विधान सभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कपिल शर्मा ने किया वैशाली कॉलोनी में जन सम्पर्क।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ।आज आम आदमी पार्टी के मेरठ शहर विधान सभा प्रत्याशी कपिल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ वैशाली कॉलोनी मे किया जन सम्पर्क। कॉलोनी वासी  देवतुल्य जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। कॉलोनी वासियों ने कहा की कपिल शर्मा आप भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। कपिल शर्मा ने सभी कॉलोनी वसियो का आभार व्यक्त किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...