मंगलवार, 25 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’मतदाता जागरूकता सेमीनार’ एंव जागरूकता रैली’’।

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’मतदाता जागरूकता सेमीनार’ एंव जागरूकता रैली’’।

स्वस्थ एवं मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी-डा.सुधीर गिरि चैयरमैन।

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ





मेरठ ।25 जनवरी वैंक्टेश्वरा संस्थान में ’’मतदाता लोकतन्त्र की रीढ’’ विषय पर ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर देश के मजबूत लोकतन्त्र एवं स्वस्थ सरकार चुनने में देश के हर एक मतदाता की भूमिका एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए ”मतदाता जागरूकता सगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इसके अलावा संस्थान के 150 सदस्यीय छात्र-छात्राओं की टीम गॉवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं जागरूक करने का काम करेगी। अब्दुल कलाम आजाद सभागार में आयोजित ”मतदाता जागरूकता सगोष्ठी” का शुभारंभ प्रात 10ः00 बजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो.पी. के भारती ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे मजूबत लोकतान्त्रिक देश में एक-एक वोट की ताकत से देश में मजबूत एवं स्वस्थ लोकतान्त्रिक गठन के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने युवाओं (छात्र-छात्राओं) को घर-घर जाकर लोगों को धर्म, जाति, सम्प्रदाय से उपर उठकर मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले 150 बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। सगोष्ठी में रजिस्ट्रार डा.पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक रिसर्च डा.राकेश यादव, डा.ऐना ऐरिक ब्राउन, डा.सी.पी कुशवाहा, अरूण गोस्वामी, वर्षा यादव, एस.एस.बघेल, जी.एस कटियार, सी.ओ.अरशद इकबाल, नसीम अहमद, सुनील कुमार भगवानियॉ एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शादनदार संचालन अंजलि शर्मा ने किया।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

नगर निगम पार्षदों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन

 नगर निगम पार्षदों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज नगर निगम के कई पार्षदों ने रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने का आश्वासन देकर रंजन शर्मा को जीताने का संकल्प लिया। सिराज सैफी पार्षद वार्ड नंबर 87, अकरम भाई पार्षद वार्ड नंबर 68, सलीम मलिक पार्षद वार्ड नंबर 66, कासिम भाई पार्षद वार्ड नंबर 49, शहजाद मेवाती पार्षद वार्ड नंबर 54, अहसान अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 72, मोबिन खान पार्षद वार्ड नंबर 47, राजीव चौधरी पार्षद, कय्यूम अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 83, आस मौ. अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 84, इकराम चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 70 आदि पार्षदगणों ने  मेरठ शहर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार रंजन शर्मा को दिया जीत का आशीर्वाद।

किठौर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार बबीता गुज्जर ने खरखोदा के ग्राम कुण्डी और नंगला भट्टू में किया जन संपर्क

 किठौर विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार बबीता गुज्जर ने खरखोदा के ग्राम कुण्डी और नंगला भट्टू में किया जन संपर्क


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ





मेरठ।आज किठौर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता  गुज्जर ने अपने समर्थकों के साथ किया। जन संपर्क बबीता  खरखोदा के कुण्डी गाव मे और नगला बट्टू में जन सम्पर्क कर ग्रामवासियों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मेरठ शहर विधान सभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कपिल शर्मा ने किया वैशाली कॉलोनी में जन सम्पर्क।

 मेरठ शहर विधान सभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कपिल शर्मा ने किया वैशाली कॉलोनी में जन सम्पर्क।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ।आज आम आदमी पार्टी के मेरठ शहर विधान सभा प्रत्याशी कपिल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ वैशाली कॉलोनी मे किया जन सम्पर्क। कॉलोनी वासी  देवतुल्य जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। कॉलोनी वासियों ने कहा की कपिल शर्मा आप भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। कपिल शर्मा ने सभी कॉलोनी वसियो का आभार व्यक्त किया।

दक्षिण विधान सभा सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी का अज्जू पंडित ने किया भव्य स्वागत

 दक्षिण विधान सभा सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी का अज्जू पंडित ने किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज दक्षिण विधानसभा से सपा + रालोद गठबंधन उम्मीदवार  आदिल चौधरी का अज्जू पंडित ने  कराया  भव्य स्वागत। सभा में बड़ी संख्या में लोगों की रही मौजूदगी रही। मनोज भाटी, आशु शर्मा ,सुरेश पंडित,  सचिन प्रजापति, दीपक कुमार ,नावेद अंसारी, ऋषि पाल सैनी, कपिल कुमार ,मोनू गुप्ता, कपिल कश्यप, ब्लू गुप्ता ,तहसील खान, आमिर जावेद, अज्जू पंडित स्वागत सभा में मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।

 

मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

 मेरठ। 24 जनवरी  सोमवार को अग्रवाल काम्प्लेक्स के सामने, शारदा रोड (ब्रह्मपुरी) पर कार्यालय पर प्रातः पूजा अर्चना कर हवन किया गया और सायं 5 बजे कार्यलय का उद्घाटन शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा किशनी के द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा.युसुफ कुरैशी के द्वारा की गई। पूर्व पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा ने कहा कि रंजन शर्मा को मिल रहा जनसमर्थन यह बता रहा है कि इस बार शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा किशनी ने कहा कि रंजन शर्मा को हर समुदाय का समर्थन यह बता रहा है कि रंजन शर्मा ने अपने कार्यों से सभी का दिल जीता है। पूरा शहर रंजन शर्मा के साथ है। संचालन रोहताश ने किया। शहर कांग्रेस प्रभारी नसीम खान ने कहा कि यह चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है और यह चुनाव मेरठ का इतिहास बदलने वाला बनने जा रहा है। सभी वर्गों का समर्थन रंजन शर्मा को मिल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि रंजन शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर दिया है। रंजन शर्मा को मिल रहा समर्थन यह बता रहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीतने जा रही है। इस अवसर पर कई पार्षदों ने रंजन शर्मा अपना समर्थन देने का आश्वासन देकर रंजन शर्मा को जीताने का संकल्प लिया। सिराज सैफी पार्षद वार्ड नंबर 87, अकरम पार्षद वार्ड नंबर 68, सलीम मलिक पार्षद वार्ड नंबर 66, कासिम भाई पार्षद वार्ड नंबर 49, शहजाद मेवाती पार्षद वार्ड नंबर 54, अहसान अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 72, मोबिन खान पार्षद वार्ड नंबर 47, राजीव चौधरी पार्षद, कय्यूम अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 83, आस मौ.अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 84, इकराम चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 70 शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, ओ.पी शर्मा एडवोकेट, कैंट प्रत्याशी अवनीश काजला, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, अनिरुद्ध त्यागी, राजीव गौड़, हरीकिशन वर्मा, शहजाद कुरैशी, सतीश शर्मा, भूपेंद्र देउबा, मासूम असगर, प्रदेश महासचिव सुशीला कोली, रीना शर्मा, मीना सैफी, सुनिता मंडल, रायला, डा.अनिल अग्रवाल, रोहताश, व्यापारी नेता आशू शर्मा, डा.संत कुमार, दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा, दिनेश अग्रवाल, सलीमुद्दीन शाह, गोलू भाई, सुधीर कांत शर्मा, ठाकुर तेजवीर सिंह, अखिल कौशिक, उमेश सक्सेना, अनिल अरोड़ा, संजय गोयल, महेन्द्र गुर्जर, इकरामुद्दीन अंसारी, नवनीत नागर, अजय शर्मा, आशु शर्मा, राज केसरी, आदित्य शर्मा, नीरज वार्ष्णेय, मोहित कौशिक, अनुज कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

डा.सोमेंद्र तोमर को जीत दिलाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया घर-घर प्रचार।

 

डा.सोमेंद्र तोमर को जीत दिलाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया घर-घर प्रचार।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मंजूर नगर, जैदी नगर, श्याम नगर, समर कॉलोनी आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमेंद्र तोमर को भारी मतों से जिताने के लिए चुनाव प्रचार किया। इसके साथ ही काजी शादाब ने क्षेत्र के लोगों को भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जब्बार मलिक,शहजाद जैदी, सोहेल हाशमी, अजहर अंसारी, जावेद अंसारी, तय्यब गाजी, जैद राजपूत आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...