गुरुवार, 20 जनवरी 2022

अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान एवं सुभारती विश्वविद्यालय के मध्य हुआ अकादमिक आदान प्रदान

 


अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान एवं सुभारती विश्वविद्यालय के मध्य हुआ अकादमिक आदान प्रदान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। बहादरपुर बौद्ध मठ में अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के बीच अकादमिक आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय विशेष रिट्रीट और धम्म ट्रांसमिशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष पूज्य भंते लोकनायक अश्वघोष एवं सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने धम्मदीप प्रज्जवलन से किया।उद्घाटन सत्र में भंते अश्वघोष ने कहा कि बौद्ध धर्म वैज्ञानिक विचारों पर मानव को संगठित करने का मार्ग है। तथागत बुद्ध का जीवन, कथन और शिक्षाएं मनुष्य को दुखों से मुक्ति दिलाने, ज्ञान और सही मार्ग पर चलने के लिए आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हैं जितनी कि उस समय हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए लोगों को जीवन जीने की सही दिशा बताई और कल्पना आधारित विश्वास का विरोध करते हुए कर्म को इंसान की प्रगति का सही मार्ग बताया। उन्होंने आगे बुद्ध की शिक्षा और ध्यान तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया।आचार्य किनले ग्याल्स्टेन, भूटान भी इस कार्यक्रम में आभासी माध्यम से जुड़े। उन्होंने आयोजकों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि बौद्ध धर्म में शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास का साधना है। इसका उद्देश्य मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं, अपितु मनुष्य के स्वास्थ्य का भी विकास करना है। बौद्ध धर्म में शिक्षा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक उत्थान का सर्वप्रमुख माध्यम है। इसका उद्देश्य मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं , अपितु मनुष्य के स्वास्थ्य का भी विकास करना था। बौद्ध धर्म में शिक्षा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक उत्थान का सर्वप्रमुख माध्यम है।डा. हिरो हितो ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय तथागत गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलकर भारत सहित पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को प्रसारित व  प्रोत्साहित कर रहा है। जिसमें विशेषकर सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के माध्यम से बौद्ध धर्म की शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही प्रेम, करूणा, मैत्री के भाव से सुभारती विश्वविद्यालय विश्व को एक परिवार के रूप में विकसित करके मानव कल्याण के कार्य कर रहा है।तथागत बुद्ध शोधपीठ के संयोजक डा. चंपलाल मंडरेले ने कहा कि आज विश्व को ध्यान साधना की आवश्यकता है क्योंकि इसके अभ्यास से मानव नैराश्य जैसी कई जटिलताओं से आसानी से मुक्ति पा सकता है और अपना जीवन सुगम बना सकता है।सम्राट अशोक सुभारती स्कूल की एसोशिएट प्रोफेसर डा. सीमा शर्मा ने तथागत बुद्ध की आधारभूत शिक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इनकी व्यावहारिकता की बात कही।डा. मनीषा लूथरा ने बौद्ध दर्शन के सूक्ष्म बिंदुओं पर चर्चा की ।डा. आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि बुद्ध ने समता मूलक समाज की व्यवस्था पर बल दिया।पल्लवी त्यागी ने कहा कि बौद्ध धर्म जीवन जीने की एक सकारात्मक पद्धति है जिस पर चलकर मानव अपने जीवन को सुगम बना सकता है।सान्या महाजन ने कहा कि बौद्ध धर्म के मूल में सर्वधर्म समभाव की भावना का समावेश इसे विशिष्ट बनाता है।कार्यक्रम के दूसरे सत्र का शुभारंभ भिक्षुओं द्वारा मंत्रोच्चार से किया गया। इंटरनेशनल बुद्ध एजुकेशन इंस्टीट्यू के वरिष्ठ भंटे संघ घोष ने कहा की हमें रोज काम से कम तीस मिनट ध्यान करना चाहिए। उन्होंने ध्यान की विभिन्न तकनीकों के बारे में भी विस्तार से बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कुलवंत सिंह ने किया।उद्घाटन सत्र के समापन के बाद डा. हिरो हितो, डा. चंपालल, डा. सीमा शर्मा, डा.मनीषा लूथरा, पल्लवी त्यागी, समीर सिंह, डा.आलोक वर्मा, सान्या महाजन आदि द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी: मेरठ कैंट से भाजपा को चुनौती देंगे जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, मुजफ्फरनगर में बदले समीकरण

 

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी: मेरठ कैंट से भाजपा को चुनौती देंगे जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, मुजफ्फरनगर में बदले समीकरण


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

रंजन शर्मा, अवनीश काजला



































मेरठ।मेरठ कैंट से जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, मेरठ शहर से नगर निगम में उपाध्यक्ष रंजन शर्मा भाजपा के लिए चुनौती पेश करेंगे। वहीं मुजफ्फरनगर में भी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।  मुजफ्फरनगर में  पुरकाजी सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री दीपक कुमार, मीरापुर से  पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी उम्मीदवार होंगे।कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण के नामांकन से दो दिन पहले अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें मेरठ कैंट से जिला अध्यक्ष अवनीश काजला को टिकट दिया गया है । वहीं, मेरठ शहर से नगर निगम में उपाध्यक्ष रंजन शर्मा को टिकट देकर शहर में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती तैयार कर दी है। भाजपा ने भी कमल दत्त शर्मा को शहर सीट से मैदान में उतारा है। इसके अलावा मेरठ दक्षिण से नफीस सैफी, सरधना से सैय्यद रियानुद्दीन और सिवालखास से जगदीश शर्मा को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने किठौर से बबीता गुर्जर और हसनापुर से अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम को टिकट दिया था अर्चना गौतम आज कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर नामांकन दाखिल कर देंगी।

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने अपने दो निर्दलीय उम्मीदवारो से कुछ अहम मुद्दों पर हुई बात कल 11 बजे नामांकरण करेंगे

 राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने अपने दो निर्दलीय उम्मीदवारो से कुछ अहम मुद्दों पर हुई बात कल 11 बजे नामांकरण करेंगे 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ







मेरठ। आज राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने अपने दो निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार दिया है । मेरठ कैंट विधान सभा से राजीव पवार  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रहेंगे।  दक्षिण विधानसभा से शालिनी सिंह निर्दलीय उम्मीदवार होंगी।  मेरठ कैंट विधानसभा से उम्मीदवार राजीव पवार  ने बताया कि हम ठेका प्रथा खत्म करेंगे और जो कार्य सरकार में होते हुए । उन कार्यों को पूर्ण करेंगे । चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में, नौकरियों के क्षेत्र में, नारी सुरक्षा के क्षेत्र में ,मानव मानवता की पहचान कराने के क्षेत्र में , सर्व समाज को लेकर कार्य करने के क्षेत्र में ,राष्ट्रीय मानव एकता संस्था से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर सामाजिक कार्य कर रहे  राजीव पवार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर शालिनी सिंह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रहेंगी। इन्होंने महिला सुरक्षा को शक्ति देने के लिए बात कही है और यह भी कहा है कि अगर नारी शक्ति का कहीं  शोषण हुआ तो शालिनी सिंह महिला शक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करेंगी। राष्ट्रीय मानव एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के बौद्ध ने भी  अपने अहम मुद्दों पर चर्चा की। कल करेंगे 11:00 बजे आपने दोनों प्रत्याशियों का नामांकरण करेंगे।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, ये 12 नाम शामिल

 

बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, ये 12 नाम शामिल


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली











नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को सियासी मैदान में उतार रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने 12 और उम्मीदवारों के नानों का ऐलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 116 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। जिनमें से 53 उम्मीदवारों की लिस्ट 15 जनवरी को बीएसपी सुप्रीमों मायावती के जन्म दिन पर जारी किया गया था।

सीओ सदर हेमंत कुमार व चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ कस्बे व देहात क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की गयी

 सीओ सदर हेमंत कुमार व चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ कस्बे व देहात क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के  सहयोग की अपील की गयी 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। चरथावल/मुजफ्फरनगर










चरथावल/मुज़फ्फरनगर।प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में दस फ़रवरी को मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़े बंदोबस्त करने में जुटा है। पैरामिलिटरी फोर्स की मौजूदगी में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को पुलिस व फ़ोर्स ने मिलकर चरथावल कस्बे के अलावा पावटी,कुटेसरा,कसौली,लुहारी,दधेड़ू,बिरालसी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।चरथावल कस्बे में राजीव मार्किट,बाजार कला,सर्राफा बाजार, मेन बाजार आदि जगहों पर फोर्स पैदल घूमी। इस दौरान अफसरों ने लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को कहा। पुलिस ने सभी से मतदान करने की अपील की। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान के दिन मास्क का प्रयोग करने को कहा। क्षेत्राधिकार सदर हेमंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध,सुनील मिश्रा,आशुतोश सिंह सजंय कुमार,ओमेंद्र सिंह,महेंद्र, नितिन आदि मौजूद रहे।

जाटलैंड में जाट को टिकट नहीं तो गठबंधन के साथ नहीं - रोहित जाखड़

 जाटलैंड में जाट को टिकट नहीं तो गठबंधन के साथ नहीं - रोहित जाखड़ 

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज हमेशा सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने ऐलान किया है कि अगर सिवालखास में गठबंधन ने जाट बिरादरी से प्रत्याशी नहीं बनाया तो जाट  इसका विरोध करेगा किसी भी विधानसभा सीट पर गठबंधन को वोट नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय जाट महासंघ की तरफ से ऐलान किया गया है कि जब अखिलेश यादव के क्षेत्र में का कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा तो फिर चौधरी जयंत सिंह के क्षेत्र में सपा 

कैसे अपना उम्मीदवार उतार रही है। 

रोहित जाखड़ ने कहा कि यह जाटों के स्वाभिमान की लड़ाई है अगर मेरठ जैसे महत्वपूर्ण ज़िले में जाटों को सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा जहाँ जाट ५ विधानसभा पर निर्णायक भूमिका सिवालखास से जाट प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया तो हम जिले की किसी भी सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी नहीं जीतने देंगे। 

आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 

रोहित जाखड़ ने कहा कि हम पूरे वेस्ट में इसको लेकर मुहिम चलाएंगे।जैसे भाजपा की दमनकारी नीतियो के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है ऐसे ही गठबंधन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी पड़ी तों लड़ेंगे 

अस्मिता से कोई समझौता नहीं चाहे नोटा दबाना पड़े ।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर सदर सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का गठबंधन प्रत्याशी घोषित होते ही हुआ भरपूर विरोध

 मुजफ्फरनगर सदर सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का गठबंधन प्रत्याशी घोषित होते ही हुआ भरपूर विरोध

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर।बुढ़ाना विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान ने किया नामांकन।।

गठबंधन के पार्टी मुखियाओं के बीच इस टिकट को लेकर असहमति , विचार विमर्श जारी ।








मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट घोषित होते ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने एस० डी० डिग्री कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया, समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण समाज के स्तंभ राकेश शर्मा का टिकट ना होने से ब्राह्मण समाज ने काफी रोष व्यक्त किया और प्रत्याशी का भरपूर विरोध प्रदर्शन किया ,इस विरोध प्रदर्शन में बिट्टू प्रधान, अनुपम शांडिल्य, अखिल वत्स, अमन शर्मा, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, निशांत शर्मा, समद खान, विक्की चौधरी, विशाल दुबे एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...