बुधवार, 19 जनवरी 2022

सीओ सदर हेमंत कुमार व चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ कस्बे व देहात क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की गयी

 सीओ सदर हेमंत कुमार व चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ कस्बे व देहात क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के  सहयोग की अपील की गयी 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। चरथावल/मुजफ्फरनगर










चरथावल/मुज़फ्फरनगर।प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में दस फ़रवरी को मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़े बंदोबस्त करने में जुटा है। पैरामिलिटरी फोर्स की मौजूदगी में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को पुलिस व फ़ोर्स ने मिलकर चरथावल कस्बे के अलावा पावटी,कुटेसरा,कसौली,लुहारी,दधेड़ू,बिरालसी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।चरथावल कस्बे में राजीव मार्किट,बाजार कला,सर्राफा बाजार, मेन बाजार आदि जगहों पर फोर्स पैदल घूमी। इस दौरान अफसरों ने लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को कहा। पुलिस ने सभी से मतदान करने की अपील की। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान के दिन मास्क का प्रयोग करने को कहा। क्षेत्राधिकार सदर हेमंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध,सुनील मिश्रा,आशुतोश सिंह सजंय कुमार,ओमेंद्र सिंह,महेंद्र, नितिन आदि मौजूद रहे।

जाटलैंड में जाट को टिकट नहीं तो गठबंधन के साथ नहीं - रोहित जाखड़

 जाटलैंड में जाट को टिकट नहीं तो गठबंधन के साथ नहीं - रोहित जाखड़ 

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज हमेशा सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने ऐलान किया है कि अगर सिवालखास में गठबंधन ने जाट बिरादरी से प्रत्याशी नहीं बनाया तो जाट  इसका विरोध करेगा किसी भी विधानसभा सीट पर गठबंधन को वोट नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय जाट महासंघ की तरफ से ऐलान किया गया है कि जब अखिलेश यादव के क्षेत्र में का कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा तो फिर चौधरी जयंत सिंह के क्षेत्र में सपा 

कैसे अपना उम्मीदवार उतार रही है। 

रोहित जाखड़ ने कहा कि यह जाटों के स्वाभिमान की लड़ाई है अगर मेरठ जैसे महत्वपूर्ण ज़िले में जाटों को सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा जहाँ जाट ५ विधानसभा पर निर्णायक भूमिका सिवालखास से जाट प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया तो हम जिले की किसी भी सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी नहीं जीतने देंगे। 

आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 

रोहित जाखड़ ने कहा कि हम पूरे वेस्ट में इसको लेकर मुहिम चलाएंगे।जैसे भाजपा की दमनकारी नीतियो के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है ऐसे ही गठबंधन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी पड़ी तों लड़ेंगे 

अस्मिता से कोई समझौता नहीं चाहे नोटा दबाना पड़े ।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर सदर सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का गठबंधन प्रत्याशी घोषित होते ही हुआ भरपूर विरोध

 मुजफ्फरनगर सदर सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का गठबंधन प्रत्याशी घोषित होते ही हुआ भरपूर विरोध

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर।बुढ़ाना विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान ने किया नामांकन।।

गठबंधन के पार्टी मुखियाओं के बीच इस टिकट को लेकर असहमति , विचार विमर्श जारी ।








मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट पर सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट घोषित होते ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने एस० डी० डिग्री कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया, समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण समाज के स्तंभ राकेश शर्मा का टिकट ना होने से ब्राह्मण समाज ने काफी रोष व्यक्त किया और प्रत्याशी का भरपूर विरोध प्रदर्शन किया ,इस विरोध प्रदर्शन में बिट्टू प्रधान, अनुपम शांडिल्य, अखिल वत्स, अमन शर्मा, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, निशांत शर्मा, समद खान, विक्की चौधरी, विशाल दुबे एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे।

जेवर चुराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार




जेवर चुराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। बुढ़ाना/बागपत





बुढ़ाना/बागपत। जनपद के दोघट थाना के गांव धनौरा निवासी पवित्रा अपनी बहन मंजू और भाई अंकित के साथ कस्बे के पैठ बाजार में ज्वैलरी, कपड़े आदि खरीदारी करने आई थी। इसी दौरान दो महिलाओं ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर हाथ की सफाई दिखाते हुए पवित्रा के बैग से लाखों रुपये की कीमत के सोने के जेवरात चुरा लिए। घटना का पता चलते ही पवित्रा ने शोर मचाते हुए अपने भाई और बहन के साथ मिलकर उक्त दोनों महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उनके अन्य तीन साथी सोने के जेवर लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चोरी करने वाली महिलाओं को कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं पूजा और सुनीता निवासी खतौली हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जिस युवती के साथ चोरी की वारदात हुई है, वो इस बात से परेशान है कि उनके चोरी हुए सोने के जेवर कब वापस मिलेंगे।

अगर जन सुविधा की चीजों को नुकसान पहुंचाया तो मुर्गा बनाकर चौराहे पर जूते मारे जाएंगे- जहीर फारूकी

 अगर जन सुविधा की चीजों को नुकसान पहुंचाया तो मुर्गा बनाकर चौराहे पर जूते मारे जाएंगे- जहीर फारूकी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर









मुज़फ्फरनगर- पुरकाजी नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारुकी अपने पंचायत क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम करने की जुगत में लगे रहते हैं। पुरकाजी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो का जाल बिछा कर पूरे क्षेत्र पर नजर रखना और छोटी से छोटी समस्याओं का भी स्वयं गंभीरता से निस्तारण करना यही पुरकाजी चेयरमैन की दिनचर्या हैं। सोमवार को पुरकाजी चेयरमैन फारूकी ने क्षेत्र में बने शौचालयों में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला संज्ञान में आते ही अपने कार्यालय से ही पूरे पंचायत क्षेत्र में अनाउंस कर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चंद घटिया लोगों की वजह से नगर पंचायत को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वह लोग या तो सुधर जाएं वरना उनका मुर्गा बनाकर चौराहे पर जूते मारे जाएंगे, यह कोई तरीका नहीं है कि जन सुविधाओं की चीजों से खिलवाड़ किया जाए। चेयरमैन फारुकी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व शौचालयों में कभी दरवाजा तोड़ देते हैं तो कभी और कोई नुकसान पहुंचा देते हैं, अब ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

वेद इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुआ 15-18 वर्ष तक के आयु के बच्चों का कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान

 वेद इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुआ 15-18 वर्ष तक के आयु के बच्चों का कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मोदीपुरम/मेरठ










मोदीपुरम/मेरठ।पहले दिन वैक्सीनेशन कैंप में लगभग 100 छात्रों ने करवाया सफल टीकाकरण आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसका सफल सञ्चालन पी.एच.सी दौराला से आये डॉक्टर विपुल, वैशाली बालियान व शशि के सफल नेतृत्व में किया गया ।

स्कूल में 15-18 वर्ष के लगभग 290 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, जिसमें से कैंप के प्रथम दिन में (18 जनवरी 2022 को) बच्चों ने अपने अभिभाकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चे टीकाकरण करने के लिए बहुत ही उत्सुक दिकाई दे रहे थे और अभिभावकों ने भी स्कूल की इस अनूठी पहल की खूब सराहना की।

स्कूल चेयरमैन श्री अजीत कुमार व प्रधानाचार्य श्रीमति मनोज गुप्ता ने पी.एच.सी दौराला से आये डॉक्टर विपुल, वैशाली बालियान व शशि आदि का अभिनंदन किया तथा कॉविड 19 के प्रति जागरूक अभिभाकों व बच्चों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर अमित कुमार, अखिलेश मिश्रा, सचिन कुमार, शिखा बाली, चंचल, कपिल राणा, विनय वर्मा आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोकदल से राहुल देव प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी से नाखुश होकर दिया अपना इस्तीफा

 

राष्ट्रीय लोकदल से  राहुल देव प्रमुख  पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी से नाखुश होकर  दिया अपना इस्तीफा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। राहुल देव प्रमुख (पूर्व जिला अध्यक्ष) राष्ट्रीय लोक दल मेरठ (पूर्व युवा राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी बुलंदशहर ( जिला पंचायत चुनाव ) अपने जीवन के अपने  परिवार के बीते 30 साल से राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के लिए काम कर रहा था। इनके पिताजी चौधरी बलराज सिंह  भी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं । वह मेरठ कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पूर्व प्रत्याशी एमएलसी भी रह चुके हैं। पार्टी ने जो विभिन्न निर्णय 2022 चुनाव में लिए हैं ।उससे राहुल देव प्रमुख नाखुश है और इनके कार्यकर्ता भी आहत हुए हैं ।इसलिए राहुल देव ने  आज पार्टी से अपना इस्तीफा पत्र  माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह  को दे दिया। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...