शनिवार, 1 जनवरी 2022

आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक मुख्य बैठक गंगानगर स्थित प्रसपा कार्यालय पर आयोजित हुई।


आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक मुख्य बैठक  गंगानगर स्थित प्रसपा कार्यालय पर आयोजित हुई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक मुख्य बैठक  गंगानगर स्थित प्रसपा कार्यालय पर हुई।जहाँ आगामी विधान सभा चुनाव तथा कल सपा कार्यालय पर होने वाली बैठक में उपस्थित दर्ज कराने को लेकर चर्चा हुई।जिसमे जिलाध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष मेरठ द्वारा बताया गया कि उनको सपा मेरठ से कोई आमंत्रण या फोन नही आया है,जिस कारण प्रसपा मेरठ इस बैठक में उपस्थित नही हो पाएगी। जिसकी सूचना प्रसपा नेता शैंकी वर्मा द्वारा लखनऊ पार्टी कार्यालय दे दी गयी है।राष्ट्रीय महासचिव की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनधि शैंकी वर्मा ने बैठक में उपस्थित दर्ज कराई।

मौजूद रहे जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी,महानगर अध्यक्ष आफताब अहमद,प्रसपा नेता शैंकी वर्मा,युद्धबीर सिंह,दीपक सिरोही,अंकुर राणा ,कलवा कुरेशी,जीशान अहमद,हिमांशु भटनागर,जसबीर सिंह,जफर अली,असलाम,वसीम,अभिषेक आदि।

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, जनपद- मेरठ के वार्षिक अधिवेशन में इं० यासिर अराफात लगातार तीसरी बार बने जनपद अध्यक्ष

 सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, जनपद- मेरठ के वार्षिक अधिवेशन में इं० यासिर अराफात लगातार तीसरी बार बने जनपद अध्यक्ष

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ ।सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश, मेरठ का वार्षिक जनपद अधिवेशन प्रान्तीय अध्यक्ष इं० सुधीर पंवार जी एवं चुनाव अधिकारी इं० के०के० सैनी तथा इं० रमोद कुमार शर्मा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें निम्न पदाधिकारीगण निर्विरोध निर्वाचित हुए।


1 - इं० यासिर अराफात,  - जनपद अध्यक्ष

2 - इं० सी०पी० सिंह रावल, - वरिष्ठ उपाध्यक्ष

3 -  इं० हेमन्त कुमार,- उपाध्यक्ष।

4 - इं० नीरज सागर,-जनपद सचिव ।

5 - इं० संजय शर्मा,- वित्त सचिव

6 - इं० अमित कुमार, - संगठन सचिव 

7 - इं० अतुल सक्सैना, -लेखा सम्प्रेक्षक-प्रथम

8 - इं० नीरजकान्त शर्मा,- लेखा सम्प्रेक्षक-द्वितीय।

9 - इं० राजीव कुमार गुप्ता, -प्रचार सचिव ।


जनपद अधिवेशन में इं० आर०के० सिंह, इं० डी०डी०धारिया, इं० ब्रजेश कुमार वशिष्ठ, इं० टी०डी० भारद्वाज, इं० रामेन्द्र कुमार शर्मा, इं० हिमांशु शर्मा, इं० सरवर अली, इं० राकेश कुमार राय, इं० प्रवीण कुमार, इं० मुजाहिद अली एवं अन्य लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।


हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।


हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। उप्रवासियों, सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को मनाए जाने वाले ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।सभी से अपील है कि आज ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की स्मृति जन-जन को कराएं।

मेरठ दक्षिण विधान सभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर सिंह गुर्जर गुमी का जगह - जगह स्वागत हुआ

मेरठ दक्षिण विधान सभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर सिंह गुर्जर गुमी का जगह - जगह स्वागत हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। दक्षिण विधानसभा के गांव  कुढला व अलीपुर मे मेरठ दक्षिण विधानसभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर गुर्जर गुमी का जगह जगह स्वागत हुआ  कर्मवीर गुर्जर गुमी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी की नीतियों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने का आह्वान किया।  तथा महंगाई किसान बिजली के मुद्दों पर विचार रखें 2022 में  भाजपा का सूपड़ा साफ करने का ध्वनिमत में आह्वान किया कार्यक्रम में अकरम प्रधान घनश्याम प्रधान  डॉक्टर वाहिद सहजाद सैफी  फैयाज बाबू खा पुष्पेंद्र कसाना हरिराम मास्टर विजय फौजी हरीराम मास्टर  पप्पू भडाना कपिल भड़ाना नीतू संजय  शेखर गुर्जर प्रमेश मुकद्दस गगोल  रणवीर सिंह महावीर प्रधान संजीत भाटी आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

उपजा के पत्रकारो ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का किया स्वागत

 उपजा के पत्रकारो ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का किया स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, मेरठ जिला कार्यकारिणी द्वारा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भेंट की। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने मेरठ की क्रांतिधारा पर आने को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी ओर जोरदार स्वागत किया। जिसमे जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर संयोजक अरुण सागर, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला कानूनी सलाहकार मनोज कुमार कश्यप, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, सदर तहसील महामंत्री ठाकुर अमित सिंह के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

30 दिसम्बर के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने की जरूरत- कुलपति डा. जी.के थापलियाल

 


30 दिसम्बर के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने की जरूरत- कुलपति डा. जी.के थापलियाल

सुभारती विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया आई.एन.ए.दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 30 दिसम्बर की सुबह का आग़ाज़ देशभक्ति से परिपूर्ण भावना के साथ हुआ। अखण्ड भारत की पावन धरती पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार पर अब से 78 वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के द्वारा भारतीय ध्वज फहराएं जाने के ऐतिहासिक दिन को सुभारती विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर सुभारती इंजीनियरिंग काॅलिज के विशाल प्रांगण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित नेताजी सुभाष चन्दबोस शोधपीठ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 70 यूपी एनसीसी बटालियन द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थापलियाल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके पश्चात कुलपति डा. जी.के थापलियाल ने समारोह की विशिष्ट अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के साथ मिलकर आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आज़ाद हिन्द गान हुआ।  

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश में कहा कि आज के युवा 30 दिसम्बर के दिवस के सम्बन्ध में कुछ नहीं जानते। यह उनका दोष नहीं है। ये उन्हें कभी बताया ही नहीं गया और न ही कभी उन्होंने किसी पाठ्य पुस्तक में पढ़ा, न घर में चर्चा हुई और न ही किसी नेता ने अपने उद्बोधन में कहा। ये हमारे माता-पिता-शिक्षकों-नेताओं का भी दोष नहीं है क्योंकि कमोबेश वे भी इसी परिस्थिति से निकले। हमें तो सदैव ही यह बताया गया कि भारत को स्वतन्त्रता अहिंसात्मक आन्दोलन के फलस्वरूप प्राप्त हुई परन्तु सच्चाई इससे विपरीत है। भारत को स्वतन्त्रता दिलाने में अहिंसात्मक आन्दोलन के योगदान को मैं नहीं नकारता परन्तु मुख्य योगदान हमारे असंख्य वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों का था जिनमें सबसे विशेष भूमिका नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की रही जिन्होंने अखण्ड भारत की धरती पर प्रथम बार ध्वजारोहण कर अपने साहस का पराक्रम दिखाया। इसी क्रम में सुभारती विश्वविद्यालय इतिहास की सच्चाई को उजाकर करके नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सहित असंख्या महापुरूषों के बलिदान को अपने विद्यार्थियों सहित देश की जनता के सामने रख रहा है ताकि अपने वीरों से प्रेरणा लेकर लोग देशहित में अपना योगदान दे सकें।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन नेताजी सुभाष चन्द्रबोस द्वारा अखण्ड भारत की धरती पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान-निकोबार) में अपने साथियों के साथ आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण कर भारत को आज़ाद घोषित किया था। साथ ही अण्डमान द्वीप का नाम ‘‘शहीद द्वीप‘‘ एवं निकोबार का नाम ‘‘स्वराज्य द्वीप‘‘ रखा गया था। उन्होंने कहा कि भारत को आज़ाद कराने में जिन महापुरूषों ने अपनी जान की कुर्बानियां दी है हम सभी को चाहिए कि उनसे सीख लेकर देश को सशक्त बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने 30 दिसम्बर के इतिहास को प्रमुखता से उजाकर करकेे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान से सभी को प्रेरणा दे रहा है।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने अंग्रेज सैनिकों से लोहा लेते हुए भारत की पावन धरती पर प्रथम बार अपना ध्वज फहराकर अखण्ड भारत की घोषण की थी। इस दिन को इतिहास में सही जगह नही मिलने पर देश के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को भूला दिया गया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के सपनों को साकार करने हेतु इतिहास की सच्चाई को उजागर करने की दिशा में 30 दिसम्बर को उल्लास के साथ मनाकर अपने शहीदों को याद करके उनके बताएं रास्ते पर चलाने का सभी को संदेश दे रहा है।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोधपीठ केे प्रोफेसर अशोक त्यागी ने 30 दिसम्बर के इहितास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनेकों महापुरूषों के बलिदान और उनके रक्त से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का लक्ष्य हमेशा देश को अखण्ड बनाना था।

पत्रकारिता विभाग के डीन डा.नीरज कर्ण सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण द्वारा देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश को समारोह में सभी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने विशेष कहा कि वैदिक शिक्षा व्यवस्था जो थी वह आश्रम और आचार्य केंद्रित थी, लेकिन मौजूदा शिक्षा व्यवस्था शासन केंद्रित रही है। सुभारती विश्वविद्यालय का अनुसरण अब सत्ता को करना पड़ रहा हैं। इस लिये सुभारती विश्वविद्यालय संस्कारों का संगम हैं।

फिजियोथैरिपी काॅलिज के छात्र मंदीप, बीएससी के छात्र दिव्यांशु धीमान, फिजिक्स ऑनर्स की छात्रा चित्रांगी भारद्वाज ने 30  दिसम्बर के इतिहास पर विस्तृत व्याख्यान दिया।  पत्रकारिता विभाग कीे छात्रा कनक त्रिपाठी ने कविता सुनाई। ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया।मंच का संचालन पत्रकारिता विभाग के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियरिंग से डा. श्रवण गर्ग ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव डीके सक्सैना, प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौडा, डेन्टल काॅलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. मुकेश रूहेला, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. पिंटू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. गीता प्रबन्दा, डा. जासमीन, डा. महावीर सिंह, डा.शिवमोहन वर्मा, डा. अनोज राज, डा. सोकिन्द्र कुमार, डा. अतुल प्रताप, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, नरेश कुमार, आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थिति रहें।

अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग कार्यशाला का हुआ समापन



अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग कार्यशाला का हुआ समापन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग मे अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के विषय पर चल रही तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन  हो गया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग की अकादमिक समन्वयक डॉ. मंजू अधिकारी एवं शिक्षा संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ विभालक्ष्मी द्वारा किया गया। डॉ मंजू अधिकारी एवं डॉ विभालक्ष्मी ने सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज, प्रति कुलपति डॉ अभय शंकर गौड़ा, मुख्य वक्ता डॉ राजीव चैधरी, डॉ बरखा भारद्वाज, शिक्षा संकाय के डीन डॉ संदीप कुमार एवं शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ अनोज राज एवं सभी उपस्थित गणमान्य विद्वानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। 

कुलपति डा. जी.के. थापलियाल ने कार्यशाला के सफल आयोजन  हेतु शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार को बधाई दी। 

शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संदीप कुमार ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय के अनुप्रयोगों के विषयों के बारे में संक्षेप में बताया गया।

प्रोफेसर डॉ राजीव ने  अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग प्रकरण में तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला सीरीज के प्रथम दिन में अनुसंधान और अनुप्रयुक्त सांख्यिकी की मूल अवधारणा एवं एवं अनुसंधान के वर्गीकरण के विषय में चर्चा की। इसी श्रंखला के द्वितीय दिवस में सांख्यिकी की पैरामेट्रिक एवं नॉनपैरामेट्रिक  तकनीक के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ ही प्रोफेसर डॉक्टर राजीव चैधरी ने अनुसंधान प्रस्ताव एवं लघु शोध कार्य की रूपरेखा के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। कार्यशाला के अंतिम दिवस में प्रातःकाल सत्र में सामान्यता का परीक्षण के विषय में एवं एनोवा के अनुप्रयोग के विषय में विस्तृत से अवगत कराया एवं कठिन से कठिन विषय को साधारण शब्दों में समझाने का प्रयास किया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...