शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

वेंक्टेश्वरा में (कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण) पर एकदिवसीय सेमीनार

 वेंक्टेश्वरा में (कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण) पर एकदिवसीय सेमीनार 

महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन ’’समानता का अधिकार’’ का हनन- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में आयोजित ’’कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण’’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमे आये सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रो0 पी0के0 भारती, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे एवं परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता डॉ0 एम0ए0 तालाकोटि ने कहा कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन ’’कैन्सर से भी भंयकर रोग’’ है, एवं यह एक राष्ट्रीय अभिशाप एवं मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है। सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, कुलसचिव पीयूष पाण्डे एंव वरिष्ठ सर्जन डॉ0 इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी0ओ0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 सुहैल अनवर, डॉ0 शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि शर्मा ने किया।

सपा नेता कर्मवीर सिंह गुमी ने अपने समस्त टीम के साथ सी डी एस विपन रावत को दी श्रद्धांजलि

 सपा नेता कर्मवीर सिंह गुमी ने अपने समस्त टीम के साथ सी डी एस विपन रावत को दी श्रद्धांजलि


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ








मेरठ। आज कर्मवीर गुर्जर गुमी के मेरठ दक्षिण विधान सभा निवास पर  भारत सरकार  के प्रथम  CDS विपिन  रावत  व उनकी पत्नी और  सभी पदाधिकारियों  के हेलीकाप्टर  क्रैश मे शहीद  हुए सभी को मोमबत्तियों जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा दो मिनट मोन रखा। भगवान से उनकी आत्मा को शांति दे व परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे ॐ शांती शांति ।।

कुन्नूर में शहीद हुए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

 कुन्नूर  में शहीद हुए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी 

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ।आज सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर कुन्नूर एयरक्राफ्ट क्रैश में  पूर्व सेना प्रमुख प्रथम सीडीएस भारत सरकार  विपिन रावत सहित 13  शहीद हुए  जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई  इस मौके पर किशोर वाल्मीकि ने कहा कि इस तरह से  हेलिकॉप्टर का क्रैश होना और हमारे बहुमूल्य जवानों का शहीद होना दुखद है पूरा भारत शहीदों के परिवार के साथ है इस क्रैश की सही ढंग से जांच होनी चाहिए और जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इस मौके पर सपा नेता  देवेन्द्र दयाल समीर मलिक  शाहरुख खान  निखिल चौधरी  आर्यन चौधरी  इसू चौधरी भूरेखान अन्नू गोयल असलम धोबी शहाबुद्दीन  मौहसीन आदि मौजूद रहे।

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश फौजी ने सातो विधान सभा में से एक पर चुनाव लडने के लिए जताई इक्षा क्युकी भामस परिवार हुआ 10 लाख से ज्यादा

 

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश फौजी ने सातो विधान सभा में से एक पर चुनाव लडने के लिए जताई इक्षा क्युकी भामस परिवार हुआ 10 लाख से ज्यादा 

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ। भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी और संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों नें एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा जी एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अरविंद शर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर शाँल ओढाकर एवं गुलदस्ता भेटकर सम्मानित किया। एवं यूपी चुनाव मे भारतीय मतदाता संघ एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ की क्या भूमिका होगी विस्तार से चर्चा की एवं संगठन के बारे मे बताया एवं भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरजेबीएम के राष्ट्रीय मंत्री पंडित आदेश फौजी ने मेरठ की सातो विधानसभा में से किसी भी एक विधानसभा से चुनाव लडने की इच्छा जताई भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने आर्शीवाद दिया की उच्च नेतृत्व से बात कर अवगत कराया जायेगा क्योकि भामस का परिवार आज दस लाख से ज्यादा हो चुका है ।इस दौरान महासचिव वैध सुरेश कुमार,प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक, अनिल चौधरी, योगेश गोस्वामी, पंडित आर डी शर्मा,पंडित कुलदीप शर्मा,मुकुल मोहन वर्मा,हरीश जाटव,विवेक कश्यप, देवेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर कई पत्रकार, डॉक्टर और पुलिसकर्मी सम्मानित



अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर कई पत्रकार, डॉक्टर और पुलिसकर्मी सम्मानित

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। गाज़ियाबाद







गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान चला रही सामाजिक संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल (एसीआईसी) ने रोटरी क्लब में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश कुमार गोयल रहे। सर्वप्रथम दिनेश गोयल, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, संरक्षक पं. रवि शर्मा, मुख्य प्रभारी राजेंद्र सिंह चावला और मुख्य संयोजक मोहिंदर डेंग ने जनरल विपिन रावत की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। उसके बाद दीप प्रज्जवलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

संस्था ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि दिनेश गोयल का साल, पुष्पगुच्छ, तिरंगा पटका देने के साथ-साथ राष्ट्रीय अवार्ड देकर इन सभी को सम्मानित किया। भ्रष्टाचार के विरोधी अभियान में शामिल पत्रकारों, शिक्षाविदों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ देश के 17 राज्यों से आए संगठन के 45 से अधिक प्रतिनिधियों, सदस्यों एवं पदाधिकारियों को भी अवार्ड देकर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश गोयल ने इस मौके पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अभियान में लगे एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के कार्यों की तारीफ की। साथ ही हर तरह से उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया।

एसीआईसी के नेशनल जनरल सेक्रटरी जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि कार्यक्रम में दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा, राष्ट्रीय जनमोर्चा की प्रधान संपादक डॉ कमलेश भारद्वाज, दैनिक हिन्द आत्मा के संपादक अशोक कौशिक, दैनिक कृष्ण उजाला के संपादक नरेश सिंहानिया, एबीपी न्यूज के अजय भटनागर, गंगा न्यूज नेशनल के संपादक डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर एमके सिंह, डॉक्टर श्याम सिंह, शिक्षाविद अरुण कुमार, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमती श्वेता शर्मा, उड़ीसा से आईं प्रभारी डॉ रजनी पांडा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की मुख्य प्रभारी श्रीमती जसनीत चावला को मुख्य रूप से राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखकर जनरल विपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की। फिर राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया। संस्था प्रमुख डॉ मुकुल शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया है।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने विमान क्रेश मे हुए शहीदों को कमिश्नरी पार्क में भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

 

राष्ट्रीय मानव एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने विमान क्रेश मे हुए शहीदों को कमिश्नरी पार्क में भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।


By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ।राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के कुन्नूर में स्थित नीलगिरी मैं हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने पर शहीद हुए भारत के वीर सपूत भारत के जांबाज सी डी एस जनरल बिपिन रावत जीउनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत ब्रिगेडियर एल एस लीददर-नायक जितेंद्र कुमार,ले कर्नल हरजिंदर सिंह,हवलदार सतपाल राज,लांस नायक विवेक कुमार,नायक गुरसेवक सिंह,लांस नायक वीर तेजा,और विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को राष्ट्रीय मानव एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी  और  भारत सरकार  से  इस दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग  की  श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से  संस्था के सर्व संस्थापक सुनील जैनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के बौद्ध जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज टॉक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश रोहतगी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह महानगर महिला विंग अध्यक्ष ममता सिरोही जी प्रदेश प्रचार सचिव शिव कुमार जिला प्रभारी कपिल चावला  जिला अध्यक्ष राजेश सेठी जिला कोषाध्यक्ष राजू बडड़ा जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान जिला सचिव पप्पी सिंह जिला मीडिया प्रभारी  नन्नू  सिंह कैंट विधानसभा अध्यक्ष अमरपाल बेनीवाल जी  दिनेश कुमार जी  आदि साथी उपस्थित रहे।

अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में विमान क्रेस में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में विमान क्रेस में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में आयोजित विमान क्रैश में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत  और उनकी धर्मपत्नी एवं 11 शहीदों सहित श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रधानाचार्य एच.के शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को सीडीएस बिपिन रावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिपिन रावत कितने महान व्यक्तित्व वाले थे । इन्होंने अपने कार्यकाल में कितने महान कार्य किए थे । आज वे हमारे बीच नहीं है उनके लिए आखिरी सैल्यूट करे। हम सब शहीद हुए 13 जवानों को 2 मिनट का मौन धारण करते हुए  अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...