गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

 अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। प्रतापगढ़








प्रतापगढ़। देर रात अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी लगभग 20 लोगो के साथ घर में घुस कर मार पीट कर सोने की जंजीर लूटने का मामला घटना का वीडियो फुटेज हुआ जारी मुख्यमंत्री कार्यालय से आये फ़ोन के बाद हरकत में आई थी कोतवाली पुलिस भाजपा विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने भी ली थी घटना की जानकारी, कोतवाल को दिए थे ऍफ़ आई आर दर्ज करने के निर्देश कमलेश बहादुर शर्मा, रिंकू शर्मा, पिंकू शर्मा, मनोज शर्मा सिप्पू, ओमप्रकाश शर्मा अन्नू और 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ हुआ था संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्जडै केती की धारा हटवाने के चक्कर में लगे आरोपी घर से फरार हुए।



कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जायेगी 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि-जिलाधिकारी

 कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जायेगी 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि-जिलाधिकारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रतापगढ़













प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि दी जायेगी। उन्होने जनसामान्य को सूचित करते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण से 30 दिन के अन्दर मृत व्यक्तियों के सम्बन्ध में अपने-अपने तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा करें। इस हेतु जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में एन0आई0सी0 कक्ष के बगल अवस्थित आपदा सेल से भी फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों के फार्म प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उन्हें अविलम्ब लाभान्वित करायें।


अल्पसंखयक मोर्चा मेरठ महानागर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने अपनी समस्त टीम के साथ मनाया जे. पी नड्डा का जन्मदिन


अल्पसंखयक मोर्चा मेरठ महानागर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने अपनी समस्त टीम के साथ मनाया जे. पी नड्डा का जन्मदिन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ।आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे.पी नड्डा का जन्मदिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व मे केक काटकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । महानगर के मंत्री अनस सिद्दकी के निवास पर अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी ने केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर के महामंत्री फैज अहमद जी, शम्मी राणा उपाध्यक्ष जी, स0 रणजीत सिंह सलूजा सदस्य मेरठ महानगर, मीडिया प्रभारी आसीफ सैफी जी, तरुण गुप्ता, शारुख पठान जी आदि सभी महानगर के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता र्मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में,सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन को आयोजित की गई

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में,सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन को आयोजित की गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में, एन० सी० सी० एवं महिला अध्ययन केंद्र ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति के अंतर्गत, 'सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं और उनकी सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन दिनांक 2 दिसंबर 2021 को आयोजित किया । जिसमें विश्वविद्यालय, कालेजों एवं स्कूलों के लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भागीदारी किया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम तीन विजेताओं को आगे किसी कार्य कार्यक्रम में विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बिंदु शर्मा, समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र एवं एन० सी० सी० के अधिकारी डॉ० अनिल कुमार यादव ने किया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ प्रमुख वक्ता हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ बृहस्पति मिश्रा जी रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में संस्कृत एवं योग के पारस्परिक संबंध को स्पष्ट किया उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में वर्णित विभिन्न औषधियों शारीरिक विकास व्यवस्था में उत्तम मानी जाती हैं आज के युग में आधुनिक कृषि का योगदान बताते हुए विशिष्ट कृषि के विभिन्न तरीकों का स्पष्ट विवेचन किया संस्कृत एवं संस्कृति इन दोनों के संगम से आज भी वैदिक ज्ञान हमारे बीच जीवित है हल्दी जो कि सामान्य मूल पदार्थ हमारे बीच है उसकी उपयोगिता सार्वभौमिक इसी बल पर है इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्कृत विभाग के संबंधित डॉक्टर वाचस्पति मिश्र रहे डॉक्टर संतोष कुमारी डॉ राजवीर डॉक्टर नरेंद्र तेवतिया डॉक्टर नरेंद्र पांडे डॉक्टर ओमपाल सत्यम अमरपाल साहिल ईशा पटेल कुलदीप शर्मा विशाल गौरव अंजू आकांक्षा शिवानी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में डॉ राजवीर एवं डॉ संतोष ने सबको धन्यवाद किया।

सुभारती लॉ कॉलिज में व्याख्यान का आयोजन



सुभारती लॉ कॉलिज में व्याख्यान का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













मेरठ । सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में नई शिक्षा नीति 2020 एवं स्वामी विवेकानन्द का दृष्टिकोण विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की संयोजिका डॉ. शिम्मी गुरवारा द्वारा यह व्याख्यान मूटकोर्ट हॉल में शिक्षकों एवं छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।अपने व्याख्यान में डॉ. शिम्मी गुरवारा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताते हुए कहा कि यह नीति शोध के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लायेगी। यह नीति छात्रों को ग्लोबल प्लेटफार्म भी दिलाएगी। हमारा देश अब ज्ञान के क्षेत्र में फिर से विश्वगुरू बनने की और अग्रसर है। अत: छात्रों को ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में शोधोन्मुख होना होगा। स्वामी विवेकानन्द भारत के ज्ञान की इस पूँजी को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म-सम्मेलन में लेकर गये थे। भारत की ज्ञान परम्परा सदैव ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में शोध से जुड़ी हुई है खगोल विज्ञान से लेकर ज्योतिष विज्ञान, योग विज्ञान, दर्शन विज्ञान, आयुर्वेद एवं अध्यात्म के क्षेत्र में हम सर्वप्रथम रहे हैं। स्वामी विवेकानन्द जी के माध्यम से 17वी व 18वी शताब्दी में विश्व को भारत के सनातम धर्म से जुड़ने का मौका मिला। यह शिक्षा नीति गुणवत्ता पर बल देती है। छात्रों को खुद को सक्षम बनाना होगा, खुद को जागृत करना होगा तब कुछ भी असम्भव नही है। नये-नये विचारों से जुड़कर साहस और धर्य के साथ शोध से जुड़े रहना छात्रों के लिए जरूरी है। शोध कार्य करने के लिए योजना बनाकर खुद पहल करनी चाहिए साथ ही साथ आत्मविश्वास के साथ खुद में लीडरशिप क्वालिटी पैदा करनी चाहिए। स्वामी विवेकानन्द में भी आत्मविश्वास और लीडरशिप क्वालिटी थी जिनके बल पर उन्होंने विश्व को अपने विचारों से प्रभावित किया। आज भी उनके विचार युवा छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। इसलिए भारत में स्वामी जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सौभाग्यशाली है कि हमारे सुभारती विश्वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय है। अत: छात्र के रूप आपकी जिम्मेदारी सीमित से असीमित होने में है।डॉ. सारिका त्यागी ने डॉ. शिम्मी गुरवारा का उनके व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्र-छात्रों की उपस्थिती बनी रही।

केक काटकर मनाया गया जेपी नड्डा का जन्मदिन

 केक काटकर मनाया गया जेपी नड्डा का जन्मदिन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ । बृहस्पतिवार को इंदिरा चौक स्थित नगर निगम के पार्क में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा और खुशी मनाई तथा गरीब लोगों को फल भी बांटे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अफजाल कुरेशी,भाजपा नेत्री साबिया खान,माया कुमारी,मोहम्मद शहजाद,अरशद सैफी,शहरोज खान,मुजाहिद जैदी, तनवीर अंसारी,जैद चौधरी आदि मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...