शनिवार, 20 नवंबर 2021

ओल्ड इज गोल्ड में 70 के दशक के दादा दादी ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 ओल्ड इज गोल्ड में 70 के दशक के दादा दादी ने दिखाई अपनी प्रतिभा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ । शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज 20 नवंबर2021 दिन शनिवार को आयोजित किया गया। कार्य का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री बृजपाल सिंह (एडिशनल कमिश्नर नगर निगम) सम्माननीय अतिथि राधिका गौतम (बॉलीवुड सेलिब्रिटी ) राखी त्यागी (वुमन कमीशन मेंबर मेरठ) जिला मलेरिया अधिकारी श्री सत्य प्रकाश जी।। डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ प्रवीण गौतम।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दादा दादी के साथ समय व्यतीत कर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम 70 के दशक के अभिनेता /अभिनेत्रियों व उस समय के गानों पर आधारित रहा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दादा दादी ने उस समय के अभिनेता - अभिनेत्रियों की भांति रूप धारण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर खूब तालियां बटोरी ।जिसमें नृत्य,गायन, संवाद, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं हुई।

प्रतियोगिताएं दो भागों में हुई।दोनों भागो के लिए प्रथम पुरस्कार - साइकिल व रेडियो (सारेगामा )द्वितीय पुरस्कार डिनर सेट व स्टडी टेबल तृतीय पुरस्कार  कंबल प्रदान किए गए।ग्रुप ए में 3 से 6 साल तक के बच्चे तथा 50 से 60 साल तक के दादा दादी व ग्रुप बी में 7 से 12 साल तक के बच्चे व 61 से 70 साल तक के दादा दादी ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पंजीकरण कर कार्यक्रम में भाग लेने लेने वाले सभी प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित और प्रफुल्लित दिखाई दिए।इस कार्यक्रम में आकर बच्चे और दादा-दादी   ने भव्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।नगर आयुक्त ‌ बृजपाल सिंह  एवं डॉ प्रवीण गौतम जी ने सभी को करोना मुक्त और कचरे से आजादी की शपथ दिलाई।आज के विजेताओं में प्रथम निकुंज, द्वितीय फ्रूटी मोगा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्पर्श तिवारी रहे। कार्यक्रम में  नेहा,  ऋतु सिंह, शैली तिवारी, नीतू रानी, विभा सिंह,  विजया सिंह, शालिनी त्यागी, जीशान, रश्मि, सचिन, सलमान , ऋषभ, सभी शिक्षकों का योगदान रहा है । विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता  ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज में अकादमिक उद्योग इंटरफेस संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 


सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज में अकादमिक उद्योग इंटरफेस संगोष्ठी का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा “अकादमिक उद्योग इंटरफेस संगोष्ठी“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने किया।अपने उदबोधन में उन्होंने शिक्षा, उद्योग और समाज के विवेकपूर्ण मिश्रण के महत्व पर सभी का ज्ञान वर्धन किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रहा है जिसमें देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ करार करके विद्यार्थियों को रोजगार से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने संगोष्ठी के सफल आयोजन की डा. आर.के. घई को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की यही प्राथमिकता है कि सभी विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर  उन्हें जल्द रोजगार से लाभान्वित किया जा सकें।बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड, नई दिल्ली के वी. पी. श्री अजीत चहल और श्री रवींद्र पांडे, वी.पी. आनंदा डेयरी प्रा. लिमिटेड, गाजियाबाद ने नवोदित पेशेवरों से कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि एक सफल उद्यमिता कैसे बनें। उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र की महत्वपूर्ण बारीकियों से सभी विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया। यूईडीसी  के अध्यक्ष और मैनेजमेंट कॉलिज के डीन डा. आर.के. घई ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उद्यमिता के हर प्रारूप में दक्ष बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि समय समय पर उद्यमिता प्रकोष्ठ के द्वारा संगोष्ठी व कार्यशाला आयोजित करके अनुभवी शिक्षाविदों के द्वारा विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में भारतीय उद्योग शिक्षा और उद्योग के बीच महत्वपूर्ण संबंधों के बारे में विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी है।इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डा. सोकिंद्र कुमार, साइंस कॉलिज के डीन डा. महावीर सिंह, एवं इंजीनियरिंग कॉलिज के डीन डा. मनोज कपिल सहित प्रबंधन एवं वाणिज्य, फार्मेसी कॉलिज एवं साइंस कॉलिज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन डा.निशा ने किया।

देवबंद के गांव गुनारसी जनपद सहारनपुर मे दलित समाज की गूंगी भहरि सिमरन का तीन लड़को ने अप्रहन कर बलात्कार कर किया मारने का प्रयास

 

देवबंद के गांव गुनारसी जनपद सहारनपुर मे दलित समाज की गूंगी भहरि सिमरन का तीन लड़को ने अप्रहन कर बलात्कार कर किया मारने का प्रयास


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सहारनपुर

पीड़ित सिमरन s/o शिव कुमार वाल्मिकी



सहारनपुर। आज देवबंद के गांव गुनारसी ( उत्तर प्रदेश ) जनपद सहारनपुर (14) साल की गूंगी व भहरी दलित वाल्मीकि लड़की  सिमरन S/O शिव कुमार वाल्मीकि  को तीन युवकों के द्वारा हमला कर दरिंदो ने इस लड़की के सिर के पीछे डंडा मारा व  नशीला पदार्थ सुंघाकर  शाम 6:00 बजे अपहरण कर कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार कर मारने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना मिलने पर  परिवार के लोग  व अन्य समाज के लोगो ने खोजना शुरू कर दिया। सभी ने देर  रात्रि 12 बजे तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया । खोजते समय उन्हें एक कमरे से कुछ आवाज आई। तभी गांव के गणमान्य लोगों ने उसके पास जाकर देखा तो कमरा बाहर से बंद था। तभी गांव वालो ने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी । तभी प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश को आया। और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  ने  सभी लोगो की सहमति से 112 नंबर पर कॉल की। कुछ ही समय बाद  पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस की गाड़ी में मनोज दीवान  और एक सिपाई मुख्य रूप से थे। गांव के 60 से 70  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पुलिस की मौजूदगी में लड़की को उस मकान का  मौके पर ताला तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे तो उन्हें कुछ बियार, व शराब की खाली बोतले और पुलिस का फाइबर वाला डंडा बरामद किया। 

एयरफोर्स से रिटायर्ड लड़की के ताऊ शाधू राम  ने बताया कि हमारे परिवार की बच्ची साथ  बहुत  दर्दनाक ,हैवानियत और दरिद्रता को शर्मशार घटना घटित हुई है । हम शासन - प्रशासन से न्याय की मांग करते है। इन आरोपियों को इनके आरोप  के लिए शक्त से शक्त कार्य वहीं की  मांग करते है। जिससे सर्व समाज के लिए एक सबक मिल सके।सहारनपुर पुलिस ने  दो आरोपियों जो बलिक है ।  रूतन S/O दयाराम सैनी ,अमित सैनी S/O ओमकार सैनी, और  विवेक S/O हरी सैनी नाबालिक अपराह्न कर्ताओ की मदद करने वाले  आरोपी प्रभात S/O जिले सिंह दोनों ने इनकी मदत की। 

आज भारतीय किसान यूनियन एकता की मीटिंग कैंप कार्यालय बाबा फर्नीचर हाउस जेवर पर हुई

 

आज भारतीय किसान यूनियन एकता की मीटिंग कैंप कार्यालय बाबा फर्नीचर हाउस जेवर पर हुई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। ग्रेटर नोएडा










ग्रेटर नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन एकता की मीटिंग कैंप कार्यालय बाबा फर्नीचर हाउस जेवर पर हुई अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ बाबा व संचालन विनोद शर्मा उर्फ डी पी जी ने किया। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कृषि काले कानूनों को माननीय प्रधानमंत्री  ने वापस करने ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन एकता ने उनका आभार प्रकट किया और जब तक संसद में बिल खारिज नहीं किए जाएंगेे। जब तक संयुक्त किसान मोर्चा का धरना चलता रहेगा। जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा ,जगबीर छोकर ,मास्टर धर्म सिंह ,संतोष शर्मा, सतेंद्र नागर प्रदेश अध्यक्षष, प्रदीप छौंकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत, जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, अमित शर्मा ,रिंकू छौंकर आदि कार्यकर्ता  रहेे।

आज ग्राम उलधन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब का ग्राम वासियों ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया

  

आज ग्राम उलधन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब का ग्राम वासियों ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। आज शनिवार को ग्राम उलधन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब का ग्राम वासियों ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काजी शादाब ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के गरीब व मजदूर तबके को दिया जा रहा हैl इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी बिना किसी  भेदभाव के समाज के हर वर्ग को दिया जा रहा है  उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद कभी भी भेदभाव से काम नहीं किया है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की जनता की सेवा के लिए हर समय समर्पित है ।  इस मौके पर प्रमुख रूप से नसीम उल धनी,कारी मुकर्रम,सैयद शारिक,रागिब हसन,राजू प्रजापति,दीपक कुमार,मास्टर मुश्ताक,हाजी फैजान आदि मौजूद रहे।

काजी शादाब सदस्य,प्रदेश कार्यसमिति,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा,उत्तर प्रदेश

आज फैज आम इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य अली जान ने फीता काट कर किया

 आज फैज आम इंटर कॉलेज में  वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य अली जान ने फीता काट कर किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ ।  आज दिनांक 20/11/21 को वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य अली जान  ने फीता काटकर किया। फैज आम इंटर कॉलेज स्कूल में  होने वाली प्रमुख प्रतियोगिताओं में 100 मीटर  दौड, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रस्सा कसी शॉट पूट व म्यूजिकल चेयर मुख्य रूप से रहीं।

जिनमें म्यूजिकल चेयर (सब जूनियर वर्ग) में मौ० अलीशान  7th B प्रथम ,   रिहान  7th D द्वितीय , हसीन 7th B तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग के शॉट पुट में शाह फैसल 9th A प्रथम ,मौ० फैज़ 9th B द्वितीय  और  फैजान 9th E तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग शॉटपुट के फाइनल में अजीम  11th C    - 30/5  प्रथम सनव्वर  12th B    - 28/10  द्वितीय  मोहसिन 11th B - 26/6" गोला फेंककर तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  मौ० इकबाल और साजिद बेग ने किया। स्कूल के चीफ प्रॉक्टर  तैयब अली ने सभी छात्रों को स्पोर्ट्स के लिए प्रेरित किया । और सभी बच्चो के इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य अली जान ने सभी बच्चो को खेल प्रतियोगिता के विषय में बढ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा सभी अध्यापकों को इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने और सहयोग करने के लिए आभार जताया । तथा सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


शुक्रवार, 19 नवंबर 2021



कांग्रेस नेता जितेन्द्र पांचाल ने अपने आवास पर पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सरधना/मेरठ









सरधना/ मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के आवास पर उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने कहा कि दुर्गा का अवतार आयरन लेड़ी स्व. इंदिरा गाँधी  ने अपने प्रधान मन्त्रीत्व काल में देश को कई महत्वपूर्व उपलब्धि प्रदान की । देश में हरित क्रांति की जनक इंदिरा जी ने भारत पाकिस्तान युद्ध में केवल प्रास्त ही नहीं किया था बल्कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करके पाकिस्तान की चूल हिला दी थी। उन्होंने भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अंततः अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। जितेंद्र पांचाल ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया तथा सभी कांग्रेस जनो से उनके इंदिरा जी के आदर्शो पर चलने का अव्हान किया। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, विनोद कटारिया शाह आलम, अख्तर, चेतनकश्यप, राकेश पाल, अशोक गोस्वामी, संयम पांचाल आदि मौजूद रहे। सभी कांग्रेसियों ने तीन काले कृषिक़ानून वापिस लेने का भी जश्न मनाया था इसे मोदी जी करारी हार बताया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...