शनिवार, 13 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षणकरते एडीजी राजीव सभरवाल

 मुजफ्फरनगर में  परीक्षा केन्द्र का निरीक्षणकरते एडीजी राजीव सभरवाल

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मुजफ्फरनगर।  आज दिनांक 13.11.2021 को ADG, मेरठ जोन मेरठ  राजीव सभरवाल द्वारा SSP मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के साथ उ0प्र0 पुलिस की चल रही उप निरीक्षक परिक्षा हेतु थाना नई मण्डी क्षेत्र में परिक्षा केन्द्र पर लगी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 


 

प्रतियोगिता में तीसरे दिन रहा बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के निशानेबाजों का दबदबा

 प्रतियोगिता में तीसरे दिन रहा बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के निशानेबाजों का दबदबा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।कंकर खेड़ा रोहटा रोड स्थित वास शूटिंग क्लब पर आज तीसरे दिन पांच दिवसीय 10 मीटर एयर पिस्तौल/राइफल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मोहन किनोनी गुज्जर जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा,अजय चोधरी,विश्वास राणा रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज करीब 160 निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें एयर राइफल में मोहित ने 595/600 स्कोर किया।आदित्य ने एयर राइफल में 596/600   एयर राइफल महिला स्कोर किया। एयर राइफल आईएसएसएफ में मेरठ की खुशबू बंसल ने 588/600 स्कोर के साथ हाई स्कोर पर रही। मेरठ निवासी एयर पिस्तौल में शिवानी चोधरी ने आईएसएसएफ में 570/600 स्कोर रहा।अंश त्यागी आईएसएसएफ एयर पिस्तौल में 572/600 स्कोर किया। साथ ही अनिकेत गर्ग,सुभान मलिक,मुस्कान कौर,गर्वित ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में यूपी,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब सहित आर्मी की टीम ने भी प्रतिभाग किया।आज करीब 175निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।जिसमे मेरठ, बागपत,बुलन्दशहर, दिल्ली,शामली,उत्तराखंड के निशानेबाज  रहे।इस मौके पर नीलम सिरोही,पारुल ठाकुर,कमलदीप,सूरज,राजन,गोलडी, राजेश,जोनी चोधरी,अभिनव चौहान,सत्यजीत राणा,जतिन कौशिक,नभ चोधरी, दुष्यंत पवार,अप्सरा चोधरी, राहुल शर्मा,मनोज कुमार,कपिल शर्मा,सिम्पल चोधरी, राजन राणा,अभिषेक सांगवान,अभिनव, प्रीति मुदगल,सागर काकरान,दीपक तोमर,ललित सिरोही,अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आज पंजाबी संगठन की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा के निर्देशन में आर के बैंक्विट हॉल गाजियाबाद में संपन्न हुई ।

 

आज पंजाबी संगठन की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा के निर्देशन में आर के बैंक्विट हॉल गाजियाबाद में संपन्न हुई ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाज़ियाबाद












गाजियाबाद।आज पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष  रमेश ढींगरा  के निर्देशानुसार  पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन की एक आवश्यक बैठक आर के बैंक्विट हॉल गाजियाबाद में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा  ने कहा पंजाबी अब कमजोर नहीं है ,वह लगातार मजबूत हो रहा हैै। आज प्रदेश में पंजाबी संगठित हो रहा है ,और जल्दी ही उसकी गूंज प्रदेश में चारों तरफ सुनाई देगी। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष  के संदेश को समस्त प्रदेश में भेजने के लिए सारी इकाइयां तत्परता से तैयार रही बड़ी घोषणा, गाज़ियाबाद से अशोक मोंगा, सुनील मिगलानी, कमल सेखरी, मलकीत सिंह जस्सर को संगठन का संरक्षक बनाया गया। अजय कालरा  को पश्चिम उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष अध्यक्ष मनोनीत किया गया।  उन्होंने सहर्ष सेवा के लिए ग्रहण किया आगरा से आए संगठन के चेयरमैन सर्व प्रकाश कपूर शोकी ने भी अपने संबोधन में पंजाबियत और बिरादरी की मजबूती की बात कही ,मुरादाबाद से पहुंचे विनोद गुंबर एवं बिंदु अरोड़ा ने भी अपनी हुंकार से सभागार को रोमांचित कर दिया। बुलंदशहर से नीति और खुर्जा से मनमोहन  ने संगठन की सेवा की शपथ ली। मुजफ्फरनगर राजीव ग्रोवर एवं विजय वर्मा  ने संगठन की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्यभार अपने ऊपर लिया। बरेली से आए मनोज अरोड़ा  एवं पिंका  ने प्रदेश के समस्त सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह अपनी सेवाएं 24 घंटे संगठन को देंगे। सहारनपुर से पहुंचे ओजस्वी वक्ता महेश नारंग  ने पूरी सभा में जोश भर दिया, वही राधे श्याम  जिलाध्यक्ष सहारनपुर ने अपनी बात रखते हुए राजनीतिक भागीदारी पर बल दिया। चंदौसी से आए सतीश अरोड़ा  ने सबसे पहले अपने आप को सुधारने पर बल दिया।रामराज से आए अमित कक्कड़ ने कहा युवा क्रांति आज पंजाबी समाज की जरूरत है। आगरा के रोहित कात्याल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष,गाज़ियाबाद के सामंत सेखरी को महासचिव, खुर्जा से करण गुलाटी, मोदीनगर से संजीव चौधरी, संजय नय्यर, खुर्जा से करण गुलाटी हिमांशु थापर को भी संगठन में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। युवा प्रतिनिधियों ने भी संगठन में युवाओं की प्रतिभा गीता बढ़ाने की बात कही पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर ने कहा पंजाबी संगठन पश्चिम उत्तर प्रदेश में निश्चित ही एक ताकत बनकर उभरेगा और अगले चुनाव में पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश में पंजाबी अपनी ताकत जरूर दिखाएगा।

महिला शक्ति के रूप में साक्षी नारंग जी को पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राकेश बबेजा, सरदार परमजीत सिंह पवन पाहवा, गाजियाबाद कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया।सभा को हापुड़ से राकेश अरोड़ा गाजियाबाद से राकेश बाटला मोदीनगर से लोकेश डोडी राजकुमार खुराना मेरठ विजय राठी बुलंदशहर से बलदेव राज वाधवा खुर्जा से अश्वनी खट्टर जी ने संबोधित किया। मंच का संचालन प्रदेश संयोजक पंकज जोली एवं प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने मिलकर किया।

इस अवसर पर राकेश सेठी राज धींगरा लवनीश गई हेमंत चावला सरदारगढ़ से हरजीत सिंह खुर्जा जगदीश अरोड़ा करेली अतुल खेड़ा गाजियाबाद युवा अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा युवा जिला महासचिव हिमांशु थापर मोदीनगर युवा महासचिव गुरमीत सिंह हरेंद्र अरोड़ा उर्फ शेरा, जगदीश मदान, महिला अध्यक्ष मोदीनगर शालिनी नय्यर सीमा अरोड़ा खुर्जा से तनु चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से हेमंत चावला, अमित टंडन राजू ढींगरा राजकुमार मेहंदी रत्ता नरेश ढींगरा अमोल खत्री दीपक मक्किन ने सहयोग दिया।

डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश बिहार में बाल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया


डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश बिहार में बाल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। आज दिनांक 13 नवंबर 2021 को बाल दिवस के उपलक्ष में डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश बिहार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें किंडर गार्डन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्राइमरी सेक्शन में कविता पाठ प्रतियोगिता तथा जूनियर सेक्शन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व को बताया तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका नीतीश, निशी ,दीपिका, रचना, प्रियंका ,रेखा ,अल्पना ,बबीता ,कनक, डोली आदि का योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बाला शर्मा ने सभी अध्यापिकाओं का धन्यवाद व्यक्त किया।

वेद इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चो ने दिया विश्व शांति का संदेश

  वेद इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चो ने दिया विश्व शांति का संदेश

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मोदीपुरम। वेद इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चो ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं चाचा नेहरु की जयंती के अवसर के पूर्व दिवस पर सबके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और विश्व शांति का संदेश दिया । विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा चाचा नेहरु का पुण्य स्मरण किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि से आरंभ हुई । देवस्तुति के उपरांत स्वागत गान हुआ। चेयरमैन अजीत कुमार एडवोकेट, वाइस चेयरपर्सन बेबी विहान निदेशक प्रशासन सलीम प्रधानाचार्य  मनोज गुप्ता ने बच्चों को गुलाब पुष्प चाचा नेहरु की स्मृति चिहन स्वरुप के भेंट किये ।पायल एबट के कुशल संचालन में काव्यात्मक सहयोग मीनू शर्मा ने प्रदान किया | कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों की कला व कविता प्रतियोगिता ने चाचा नेहरु से संदर्भित संस्मरण व विचाराभिव्यक्ति से कार्यक्रम को ऊँचाइयाँ प्रदान कीं | पूनम पुंडीर के विचारों व दीपिका शर्मा की कविताओं ने सबका मन मोह लिया ।मीनू शर्मा, पूनम पुंडीर व दीपिका शर्मा की संगीतमय प्रस्तुतियाँ, राधिका की रंगोलियो और कोर्डिनेटर पायल एबट ने आभार ज्ञापित किया । शिखा बाली, सचिन शर्मा, सुमित, कपिल राणा, आदि का सहयोग व उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

नोबल पब्लिक स्कूल के राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियन शिप 2021 कक्षा 2 के विजेता छात्र राघव चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम दर्ज

 नोबल पब्लिक स्कूल के राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियन शिप 2021 कक्षा 2 के विजेता छात्र राघव चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम दर्ज

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड मेरठ के कक्षा 2 के छात्र राघव  ने यू पी राज्य स्तरीय रोलर स्पोर्ट्स चैंपियन शिप 2021 में  द्वितीय व तृतीय लैप इनलाइन स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल  प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर  होने वाली चैंपियन शिप में अपना नाम दर्ज करा लिया।प्रतियोगिता का आयोजन  दिनाँक 11से 14 नवम्बर को  ग्रेनो बैंक ट्रैक, ग्रेटर नोएडा मे हुआ।विद्यालय परिवार की  शुभकामनाएं छात्र के साथ हैं। परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार सदस्यों ने बताया कि राघव का अगला उद्देश्य 59th नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियन शिप जोकि 11 से 22 दिसंबर को दिल्ली में होनी प्रस्तावित है , में भाग लेकर विजय प्राप्त करना है।प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने विजेता के परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए,इस प्रतिभा को आशीर्वाद दिया। संस्था सचिव अनिल चौधरी व एम डी अमित कुमार ने भी विजेता को  सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वचन दिया।

महामना मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा मनाई गई

 महामना मदन मोहन मालवीय  की पुण्यतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा मनाई गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय  की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग में विचार गोष्ठी रखी गई जिससे महामना मालवीय जी के विचारों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक संस्कृति एवं श्री कुलदीप नारायण जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता पत्रकारिता विभाग से श्री अशोक त्यागी जी रहे। श्री त्यागी जी ने कहा कि आज राष्ट्र को महामना जी की विचारधारा से ओतप्रोत होने की आवश्यकता है। उन्होंने जो समाज और शिक्षा के लिए किया वह वास्तव में विशिष्ट है।

संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक संस्कृति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हर्ष मलिक, जसविंदर सिंह, अमित कुमार, सतेंद्र कुमार, आमिर खान, आदि का सहयोग रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...