गुरुवार, 11 नवंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय ‘‘विधिक जागरूकता अवार्ड‘‘ से सम्मानित



सुभारती विश्वविद्यालय ‘‘विधिक जागरूकता अवार्ड‘‘ से सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। नई दिल्ली के जनपद होटल स्थित इंदिरा गांधी नेशनल सेन्टर फॉर आर्ट, भारत सरकार के सभागार में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय को विधिक जागरूकता अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर प्रोफेसर डा.वी.पी.सिंह को दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सेक्रेट्री एवं अतिरिक्त ज़िला सत्र न्यायाधीश श्री कमलजीत अरोड़ा, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर श्री संजय सिंह एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के सेक्रेट्री जनरल विजय गौड़ ने प्रदान करके सम्मानित किया। साथ ही सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज के डीन डा. वैभव गोयल भारतीय को भी विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर प्रोफेसर डा. वी.पी. सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सुभारती विश्वविद्यालय के आदर्शों का सम्मान है जो समाज में संविधान के मूल्यों को स्थापित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलिज में शुमार है, जिसमें विद्यार्थियों को न्याय को सर्वसुलभ बनाने हेतु विधि के ज्ञान से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाता है और विशेष रूप से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें न्यायिक प्रक्रिया का ज्ञान देकर विधिक सहायता प्रदान की जा रही है।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थापलियाल ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सम्मान हमेशा परिश्रम से कार्य करके एक दूसरे के सहयोग करने से मिलता है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था को सरल  बनाने के उद्देश्य से सुभारती विश्वविद्यालय में निःशुल्क विधिक केन्द्र स्थापित है, जो क्षेत्र के लोगो को विधिक सहायता प्रदान करके लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने सभी से संविधान का पालन करने के साथ अपने अधिकारों को पहचान कर देशहित में कार्य करने की अपील की।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने विधिक जागरूकता सम्मान मिलने पर हर्ष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि  सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा विधि के क्षेत्र में न्यायिक व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है, इससे समाज के सभी व्यक्तियों को विधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधि की शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता मिलती है और सुभारती विश्वविद्यालय समाज में विधिक जागरूकता हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

सुभारती लॉ कॉलिज के डीन डा. वैभव गोयल भारतीय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सहयोग से सुभारती लॉ कॉलिज के विधिक विशेषज्ञ निःशुल्क कानूनी सहायता क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करा रहे है। जरूरतमंद व्यक्ति सुबह 8 बजे से साय 4 बजे तक सुभारती लॉ कॉलिज के निःशुल्क विधिक केन्द्र में आकर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांव में सुभारती लॉ कॉलिज की ओर से विधिक केन्द्र स्थापित किये गये है जो निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर रहे है।

इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर प्रोफेसर डा.वी.पी.सिंह, कुलपति डा.जी.के थापलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज सहित विश्वविद्यालय परिवार को नई उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में दिल्ली की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मिस नम्रता अग्रवाल, उपभोक्ता फोरम के सदस्य डा. राजेन्द्र धर, इंदिरा गांधी नेशनल सेन्टर फॉर आर्ट के डीन प्रोफेसर आर.सी. गौड़, युग संस्कृति न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मवीर, सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, चीफ प्रोक्टर डा. मनोज कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी सहित देशभर के शिक्षाविद, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शास्त्री नगर मेरठ मे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत

 शास्त्री नगर मेरठ मे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ



















मेरठ। आज दिनांक 11 नवंबर 2021 को शास्त्री नगर पी वी एस मॉल मेरठ में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  का आगमन हुआ । उनके भव्य स्वागत में शास्त्री नगर मंडल एवं जागृति विहार मंडल की महिला मोर्चा के द्वारा  किया गया। शास्त्री नगर मंडल की अध्यक्ष आशु  एवं जागृति विहार मंडल की उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय,  पारुल , मनीषा , आदि के द्वारा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को माला एवं पटके के द्वारा सम्मान किया गया।  इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ममता त्यागी  एवं शास्त्री नगर मंडल की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा  उपस्थित रहीं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेरठ में हुए अपने इस भव्य स्वागत के लिए अशु और सुमन उपाध्याय का आभार व्यक्त किया।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

प्रवेश हेतु पुनः पंजीकरण दिनांक 10.11.2021 से दिनांक 11.11.2021 तक खोलें जा रहें है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पाठ्यक्रमों में दिनांक 11.11.2021 तक अपना आनॅलाईन पंजीकरण अवश्य करा लें।

 



प्रवेश हेतु पुनः पंजीकरण दिनांक 10.11.2021 से दिनांक 11.11.2021 तक खोलें जा रहें है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पाठ्यक्रमों में दिनांक 11.11.2021 तक अपना आनॅलाईन पंजीकरण अवश्य करा लें। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित परास्नातक एवं सभी सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पुनः पंजीकरण दिनांक 10.11.2021 से दिनांक 11.11.2021 तक खोलें जा रहें है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पाठ्यक्रमों में दिनांक 11.11.2021 तक अपना आनॅलाईन पंजीकरण अवश्य करा लें। प्रवेश हेतु पहले से पंजीकृत परन्तु अप्रवेशित और नऐ पंजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अंतिम ओपन मेरिट के बलैन्क ऑफर लेटर अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी० से डाउनलोड कर अपने हाथ से कोर्स व महाविद्यालय (जहाँ सीट रिक्त हों) का नाम लिख दिनांक 11.11.2021 एवं 12.11.2021 को सम्बंधित महाविद्यालय में जमा कर दें एवं अभ्यर्थीप्रति (student copy) प्राप्त कर लें। महाविद्यालयों में जमा किये गऐ बलैन्क ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष नियमानुसार महाविद्यालय वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्रवेश दिनांक 13.11.2021 एवं दिनांक 15.11.2021 को करेंगे । सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान द्वारा दिनांक 15.11. 2021 तक प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय द्वारा उक्त पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु वंचित अभयर्थियों के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है इसके उपरान्त उक्त पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतीय बन्द कर दी जाऐगी।

माधवपुरम मंडल में एक सभा का आयोजन मंडल उपाध्यक्ष ऊषा के निवास स्थान पर हुआ

 माधवपुरम मंडल में एक सभा का आयोजन मंडल उपाध्यक्ष ऊषा के निवास स्थान पर हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज दिनांक 9 नवंबर 2021 को माधवपुरम मंडल की उपाध्यक्ष उषा सिंह के निवास स्थल पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा माधवपुरम मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा  महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीना  उपाध्यक्ष रश्मि पाठक एवं कोषाध्यक्ष रेखा वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार किया गया तथा मंडल की उपाध्यक्ष उषा  के द्वारा 250 वोटों का सत्यापन कराया गया और 60 नवीन फोटो के लिए फॉर्म भरवाए गए तथा लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने के लिए कॉल कराई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी साधना जी का विशेष योगदान रहा।

फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी (फ्रेंड्स क्लब) मल्हुपुरा में मालिक मेमोरियल स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी (फ्रेंड्स क्लब) मल्हुपुरा में मालिक मेमोरियल स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।                                   

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार        रोहतगी।।मुजफफरनगर   










मुजफफरनगर  । मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बेगराजपुर कि सीनियर डॉक्टरों की टीम के दूरा फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों का फ्री इलाज ओर दवाइया दी गई मेडिकल कैंप में बच्चो के डॉक्टर , ओपीडी, कार्डियोलॉजिस्ट, गाइनो, नाक ,कान गला,नेत्र रोग, तव्चा रोग, हड्डी रोग, सर्जरी के मरीजों का फ्री इलाज ओर दवाइया फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी (फ्रेंडस क्लब) के दुरा दी गई । डॉ० शादाब आमिर (सचिव फ्रेंड्स कल्ब) ओर सभी पदाधिकारियों ने  सभी अतिथियों का सम्मान के साथ स्वागत किया और डॉ०  शादाब आमिर ने बताया कि फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी (फ्रेंड्स कल्ब) एक सामाजिक संस्था है जो कि समय समय पर सामाजिक कार्य ,निर्धन कन्याओं की शादी , मुफ्त मेडिकल कैंप, गरीब बच्चो को मुफ्त ट्यूशन,राशन कार्ड, आदि का कार्य अपने निजी खर्चों से 8 वषों से  करा रही है और आगे भी करती रहेंगी । साजिद मालिक (अध्यक्ष फ्रेंड्स कल्ब) फिरोज खान कोसाअध्यक्ष (फ्रेंड्स कल्ब ) सद्दाम मालिक (उपाध्यक्ष फ्रेंड्स क्लब) आशु मालिक (सहसचिव फ्रेंड्स कल्ब)  

वरिष्ठ समासेवी इरफान अली उर्फ पप्पू  संरक्षक (फ्रेंड्स क्लब) ,ज़ीशान आमिर (मीडिया प्रभारी फ्रेंड्स क्लब) कय्यूम मालिक वरिष्ठ सदस्य (फ्रेंडस क्लब) आसिफ अली,खालिक मालिक ,हाजी  लियाकत अली, अरशद मालिक,साहिल,फुरकान नूर अली,कमु शेख, जावेद  कससर ,सलमान गौर आदि सदस्यगण  मौजूद रहे।

विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर उर्दू सम्मेलन का आयोजन

 विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर उर्दू सम्मेलन का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर









मुजफ्फरनगर । उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजे़शन मुजफ्फरनगर ने अल्लामा इकबाल के जन्म दिवसर पर आज विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर महफिल रेस्टोरेंट में शानदार उर्दू सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफूर एडवोकेट और संचालन कलीम त्यागी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहारा के उप समूह संपादक अब्दुल माजिद निजामी थे, जिन्हें उनके उर्दू प्रचार और पत्रकारिता सेवाओं के लिए अल्लामा इकबाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने संगठन को धन्यवाद दिया और कहा कि उर्दू न केवल एक भाषा है, बल्कि भारत की सभ्यता और साझा विरासत भी है। उर्दू के विकास के लिए उन्होंने कहा कि बैसाखी का सहारा लेने के बजाय खुद ही कदम उठाने होंगे। लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी जिम्मेदारी निभाते रहना है। संस्था के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी हमें उठानी है। हम जल्द ही एक केंद्र स्थापित करने जा रहे हैं जहां मुफ्त उर्दू पढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्दू हमारी साझी संस्कृति और भारतीय भाषा है। दारुल उलूम देवबंद के शिक्षक मौलाना सदाकत कासमी ने कहा कि अल्लामा इकबाल के संदेश को दुनिया में फैलाने की जरूरत है। अगर हमारे युवा अल्लामा इकबाल की शायरी को पढ़ और समझ लें तो निश्चित रूप से उनके जीवन में क्रांति आ सकती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उर्दू का झंडा फहराया है, वे बधाई के पात्र हैं।संयोजक तहसीन अली ने कहा कि संगठन ने उर्दू सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें ज़िले के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उन्हें सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से भी नवाजा गया है। मौलाना मूसा कासमी और औसाफ अहमद ने बताया कि अश्विनी खंडेलवाल, डॉ. अरशद इकबाल, अब्दुल गफूर एडवोकेट, मुस्तफा कमाल पाशा, अहमद मुजफ्फरनगरी, नवेद अंजुम, रईसुद्दीन राणा, शराफत अली, शमीम कस्सार, शहजाद अली, को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज सेवी असद फारुक़ी के भांजे अरीब अहमद को इसरो में वैज्ञानिक के रूप में नियुक्त होने प्राइड ऑफ नेशन एवार्ड से सम्मानित किया गया।प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता असद फारूकी ने कहा कि उर्दू बहुत प्यारी और मीठी भाषा है। जब तक हम लोगों में जज़बा है तो उर्दू भी जिंदा रहेगी। बदरुज़्ज़मां खान और शमीम कस्सार ने कहा कि हमें उर्दू भाषा के प्रचार के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। और जहां तक हो सके, उर्दू के अखबार, पत्रिकाएं और पत्रिकाएं खरीद कर पढ़नी चाहिए।इसके अलावा शादी के कार्ड, साइन बोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। सम्मेलन को अश्विनी खंडेलवाल, महबूब आलम एडवोकेट, सलामत राही, सैयद वजाहत शाह, डॉ फर्रुख हसन, मौलाना ताहिर कासमी, और अन्य ने भी संबोधित किया। नवेद अंजुम और अहमद मुजफ्फरनगरी ने अपनी शायरी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में डॉ. सम्राट, डॉ.अरशद सम्राट, गुलफाम अहमद, कारी सलीम मेहरबान, कारी तौहीद, डॉ. सदाकत देवबंदी, गौहर सिद्दीकी, हाजी आसिफ राही, सद्दाम अली, वसीम नदवी, सरफराज अली, मास्टर खलील अहमद, शाहनवाज आफताब, इंजीनियर वसीम फारूकी, नफीस राणा, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।

अश्वनी शुक्ला विपक्षी द्वार पर अपने उधार दिए रूपये मांगने गए तो वहा मारपीट हो गई और उनके गम्भीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 अश्वनी शुक्ला  विपक्षी द्वार पर अपने उधार दिए रूपये मांगने गए तो वहा मारपीट हो गई और उनके गम्भीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रतापगढ़










प्रतापगढ़। थाना क्षेत्र महेशगंज के ग्राम पूरे हरिकेश में अश्वनी शुक्ला पुत्र त्रियुगी नारायण शुक्ला उम्र 52 वर्ष निवासी पुरे हरिकेश थाना महेशगंज को उधार दिये गये रूपयों की मांग करने पर विपक्षी द्वारा उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। 

आज दिनांक 09.11.2021 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़  नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा मृृतक के घर पर जाकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा पुलिस/प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...