मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

रालोद के SC/ST राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

 रालोद के SC/ST राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली









नई दिल्ली। आज एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया व रालोद के सहारनपुर मंडल के महामंत्री विपिन गहलोत ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय लोक दल के SC/ST राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त कन्नौजिया से मुलाकात की जिसमे आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश में होने जा रहे चुनाव पर समाज की बेहतरी के लिये क्या किया जाये चर्चा की।

कर्मचारियों की समस्या सुनने आये आयोग के चेयरमैन

 कर्मचारियों की समस्या सुनने आये आयोग के चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली













नई दिल्ली । आज दिनांक 12 अक्टूबर 21 को उस्मानपुर पहला पुस्ता वाल्मीकि मंदिर में एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों की समस्या को लेकर मीटिंग कर रहे थे, जिसमे आयोग के चेयरमैन साहब को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था, अपने निर्धारित समय अनुसार दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के माननीय चेयरमैन संजय गहलोत जी यहाँ पहुँचे जिससे सभी बहुत खुश हो गए, यहाँ पर चेयरमैन साहब ने बताया कि आयोग अपना काम कर रहा है सभी रुके हुए कार्य किये जा रहे है, चाहे पक्का होने के हो, पेमेन्ट के हो, कैश लेश कार्ड हो व साथ जिन वार्डो में कच्चे कर्मचारियों की अधिकता है उन्हें अन्य वार्डों में भेजा जाय ताकि सभी को पूरे दिन मिल सके। मीटिंग में शामिल रही एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की दिल्ली प्रदेश टीम जैसे आज़ाद सिंह बागड़ी, राकेश लीडर, अनिल चूडियाना, जोगिन्दर वेद, विकास गहलोत, विपिन गहलोत, पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चंदेल व उनकी टीम, शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया, प्रधान महासचिव दयानंद टांक व उनकी टीम, शहादरा नार्थ ज़ोन के अध्यक्ष कुलदीप चिंडालिया अपनी टीम के साथ, शाहदरा साउथ ज़ोन की महिला मोर्चा अध्यक्ष चेतन चिंडालिया, ममता गुप्ता व अन्य साथी मोजूद रहे।

सुभारती विधि संस्थान ने नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत “घर-घर सर्वे अभियान” चलाया





सुभारती विधि संस्थान ने नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत “घर-घर सर्वे अभियान” चलाया


 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ ।सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” पर आयोजित विधिक जागरूकता एवं नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम खेड़ा बलरामपुर परतापुर मेरठ में “घर-घर सर्वे अभियान” चलाया गया, जिसका मुख्य उद्धेश्य ग्राम वासियों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था इस “जागरूकता सर्वेक्षण” का आयोजन सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज, उच्च न्यायालय मेरठ) के दिशा निर्देशन एवं प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष, विधिक संकाय, स्वामी विवेकानन्द, सुभारती विश्वविद्यालय के मार्ग दर्शन में किया गया।

सुभारती विधि संस्थान के शिक्षक डॉ. आशुतोष गर्ग एवं शालिनी गोयल के नेतृत्व में विधि संस्थान के छात्र छात्राओं का दल ग्राम खेड़ा बलरामपुर, परतापुर मेरठ पहुँचा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ की सचिव श्रीमति अंजू काम्बोज, नायब तहसीलदार, सदर मेरठ श्री राधे श्याम छात्र-छात्राओं के दल के साथ ग्राम खेड़ा बलरामपुर निवासी दीपक के घर से विधिक सर्वेक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं का दल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ और नायब तहसीलदार सदर मेरठ के साथ कम्पोजिट स्कूल खेड़ा बलरामपुर पहुँचा। जहाँ पर सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा गांव की आशा-कार्यकर्मियों एवं आंगन-बाडी. कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए इस “घर-घर सर्वेक्षण अभियान ” के महत्व के विषय में बताया गया । उन्होने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को उसके विधिक एवं मौलिक अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी है। इस उद्धेश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 02/10/2021 से दिनांक 14/11/2021 तक के एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्धेश्य भारत सरकार तथा उ.प्र. राज्य सरकार द्वारा अंकिचित वर्ग के उत्थान के लिए चलायी जा रही, विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है। साथ ही इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्धेश्य लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता और उसके लिए पात्र व्यक्तियों के विषय में जागरूक करना है। कम्पोजिट विद्यालय खेड़ा बलरामपुर, परतापुर, मेरठ से छात्र छात्राओं के दल के साथ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा “सर्वेक्षण अभियान” में ग्रामवासियों को घर-घर जाकर भारत सरकार एवं उत.प्र. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सेवाओं के विषय में महिलाओं एवं ग्रामवासियों को जागरूकता प्रदान की गई। इसके अतिरक्ति सुभारती लॉ कॉलिज मे एक नि:शुल्क विधिक सहायता क्लीनिक सोमवार से शनिवार प्रात: 8:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक लगातार कार्य करता है। इसके अतिरिक्त सुभारती लॉ कॉलिज में एक वर्चुअल नि:शुल्क विधिक सहायता भी कार्य करता है, जिसकी जानकारी छात्रों द्वारा ग्रामीणों को दी गई। सर्वे के दौरान लोगो को यह भी बताया गया कि वे अपनी शिकायत WhatsApp No. 9639010415 कर भेज सकते हैं या vidhikmitra.law@subharti.org पर भी ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा फोन न. 0121-6678000 पर भी अपनी किसी विधिक समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा लगभग घरों का सर्वेक्षण करके ग्रामवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामखेड़ा बलरामपुर की प्रधान श्रीमति नीतू द्वारा सुभारती विधि संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आयोजित इस जागरूकता के आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही कम्पोजिट विद्यालय, खेड़ा बलरामपुर, परतापुर के प्राचार्य श्री जयवीर सिंह द्वारा सुभारती लॉ कॉलिज का आभार प्रकट किया गया। उन्होनें कहा कि सुभारती लॉ कॉलिज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीणों के जीवन में विधिक ज्ञान की रोशनी प्रज्वजवलित कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करता है जो कि ग्रामीणों के जीवन में अवश्यम्भावी परिणाम लेकर आएगा। साथ ही ऐसे कार्यक्रम निकट भविष्य में लगातार आयोजित होते रहने चहिए ताकि गांव वासी अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें।

इस कार्यक्रम में राजिन्दर, रूबी, सावित्री, पूजा, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, धर्मवीर शिवानी कपिल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा ग्रम खेड़ा बलराम पुर निवासी दीपक का इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा। इस जागरूकता कार्यक्रम में सुभारती विधि संस्थान के बी.ए.एलएल.बी. के आशुतोष शर्मा, शगुन शर्मा, विधि, आयुष , देवराज, सौरभ, ऋषभ, गौरव, आरती, विशाखा, नेहा, तनुप्रिया, विशु, अंजली, कृष्णा दीपशिखा, मोना, टिवंकल, आयुषी तथा समीर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आज जागृति विहार मंडल महिला मोर्चा की बैठक नव ज्योति पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई



आज जागृति विहार मंडल महिला मोर्चा की बैठक नव ज्योति पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


















मेरठ। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 भारतीय जनता पार्टी जागृति विहार मंडल महिला मोर्चा की कार्यसमिति नव ज्योति पब्लिक स्कूल जागृति विहार में संपन्न हुई। कार्यसमिति की अध्यक्षता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कनिका जीने की बिष्ट जीने की तथा मुख्य वक्ता क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा पश्चिमी क्षेत्र के आदरणीय बहन प्रमोद देवी कश्यप का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा मंच पर आदरणीय बड़े भाई मंडल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा व महिला मोर्चा महानगर महामंत्री आदरणीय बहन डोली  का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यसमिति में विशेष रुप से महानगर कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी आदरणीय बहन रूबी कौशिक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मोदी के द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं का पूर्ण रूप से जानकारी दी गई और और उपस्थित बहनों से अधिक से अधिक वोट करने के लिए अनुरोध किया गया कार्यक्रम में 100 से अधिक बहनों ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय जी मंजू शर्मा जी पूनम डॉक्टर पूनम जी प्रिया गुप्ता जी पारुल जी आदि का योगदान रहा मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

महिला मण्डल की बैठक आज होली फेथ स्कूल में आयोजित हुई


महिला मण्डल की बैठक आज होली फेथ स्कूल में आयोजित हुई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को माधव नगर महिला मंडल के द्वारा होली फेथ स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता दीपक वर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता प्रियंका पांडे  रहे। उन्होंने बताया की हमें मोदी के द्वारा उपलब्ध कराई गई।  सभी योजनाओं को पूर्ण रूप से जानना चाहिए और उनका लाभ उठाना चाहिए तथा अधिक से अधिक वोट के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित करना चाहिए।  बैठक में मंडल अध्यक्ष बीना शर्मा,उपाध्यक्ष उषा सिंह, रश्मि पाठक, और मीडिया प्रभारी साधना शर्मा, उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर की मीडिया प्रभारी कविता शर्मा, शिवानी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

नोबल पब्लिक स्कूल में सत्र 2821-22 की अनुशासन समिति का गठन हुआ

 नोबल पब्लिक स्कूल में  सत्र 2821-22 की अनुशासन समिति का गठन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । आज दिनाँक 12 अक्टूबर 2021 को  नोबल पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड मेरठ में सत्र 2021-22 की अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल एम डी  अमित चौधरी ने दीप प्रज्वलन से किया। समिति में हेड बॉय,हेड गर्ल एवं डिप्टी हेड गर्ल,हेड बॉय क्रमशः रचित कुमार,मुस्कान चौहान,पर्व काजला, दीपांशी चयनित हुए।  कोविड पेंडेमिक की पूर्व स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यालय अनुशासन समिति में एक नया पद हाइजीन एवं क्लीन सेक्रेटरी निर्मित किया गया। इन पद पर आसीन निशांत और तनिष्क छात्र बाकी सभी को इस कार्य हेतु जाग्रत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश पाल और दीपिका त्यागी द्वारा किया गया। 









प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने सभी को जीवन मे अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। कॉर्डिनेटर रचना शर्मा और रेनू चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।अंत मे संयोजिका कल्पना वर्मा द्वारा राष्ट्र गान  से कार्यक्रम का समापन किया गया।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

पत्रकार जिया चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

 पत्रकार जिया चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी


लिसाड़ी गेट पुलिस आरोपियो से सांठगांठ कर मामले में कर रही लीपापोती

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी से मिले समिति के पदाधिकारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि एक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ जियाउर रहमान पुत्र मौहम्मद अनवार निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट पर 4 अक्टूबर की रात्रि घर में घुसते हुए पड़ोस के रहने वाले मुनव्वर पुत्र हाजी चांद, जहांगीर पुत्र अमीर अहमद व दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। घटना के संबंध में लिसाड़ी गेट थाने पर शिकायत की गई थी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया था। 







पीड़ित जियाउर रहमान को गंभीर चोटे होने के बावजूद पीड़ित की तहरीर के आधार पर धाराएं नहीं लगाई गई जबकि पीड़ित पत्रकार पांच दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा आरोपियो से सांठगांठ कर धाराओं में हेरफेर करके आरोपियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। आरोपियों द्वारा पत्रकार को धमकी मिल रही है कि अबकी बार तो बच गया अगली बार मौका मिलते ही जान से मार देंगे। 

बाइक चोरी के होने के बाद पीड़ित ने घर के बाहर लगाया था कैमरा

पीड़ित पत्रकार की 24 अप्रैल 2019 को घर के बाहर से बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोरी के बाद गेट पर कैमरा लगवा दिया गया था। कैमरा लगने के बाद मुनव्वर ने विरोध किया था लेकिन पीड़ित पत्रकार ने गेट के बाहर से कैमरा नहीं हटाया। मुनव्वर का दोस्त इमरान पुत्र यूनुस रात को घर में ही गोकशी करता था। कैमरा लगने के बाद से इमरान ने गोकशी करना बंद कर दिया था। कैमरा नहीं हटाने पर मुनव्वर ने देख लेने की धमकी दी थी। 

बिजली चोरी की शिकायत करने से भी रंजिश रखते है आरोपी

वही दूसरे आरोपी जहांगीर बिजली चोरी करता है बिजली चोरी की शिकायत करने पर जागीर रंजिश रखता है। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा बताया गया कि उसने फूलों की बेल को तारों के जरिए बिजली के खंभे पर लपेट रखा था। जिसकी आड़ में बिजली चोरी की जा रही थी। 13 सितंबर को पीड़ित के भांजे ने पीवीवीएनएल के एमडी व अधिशासी अभियंता के फूलों की बेल की आड़ में बिजली चोरी की शिकायत की थी। चार अक्टूबर की दोपहर बिजली विभाग द्वारा बेल को कटवा दिया गया। तब से ही उक्त लोग पीड़ित पत्रकार से रंजिश रखते है। पत्रकार को पहले भी कई बार यह लोग धमकी दे चुके है। यह लोग बहुत ही शातिर किस्म के बाहुबली लोग है। मौहल्ले में आस पड़ोस के सभी लोग इनसे भय खाते है। पीड़ित पत्रकार को इन लोगों से अपने व अपने परिवार की जान व माल का खतरा बना हुआ है। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने पीड़ित पत्रकार व परिवार की जान माल की सुरक्षा करते हुए दोषियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना कर रहे एसआई अमित कुमार को तहरीर व मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाने व् आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश पारित करने की मांग की। दूसरी ओर जिला अधिकारी को भी घटना के संबंध में ज्ञापन देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...