मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

नोबल पब्लिक स्कूल में सत्र 2821-22 की अनुशासन समिति का गठन हुआ

 नोबल पब्लिक स्कूल में  सत्र 2821-22 की अनुशासन समिति का गठन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । आज दिनाँक 12 अक्टूबर 2021 को  नोबल पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड मेरठ में सत्र 2021-22 की अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल एम डी  अमित चौधरी ने दीप प्रज्वलन से किया। समिति में हेड बॉय,हेड गर्ल एवं डिप्टी हेड गर्ल,हेड बॉय क्रमशः रचित कुमार,मुस्कान चौहान,पर्व काजला, दीपांशी चयनित हुए।  कोविड पेंडेमिक की पूर्व स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यालय अनुशासन समिति में एक नया पद हाइजीन एवं क्लीन सेक्रेटरी निर्मित किया गया। इन पद पर आसीन निशांत और तनिष्क छात्र बाकी सभी को इस कार्य हेतु जाग्रत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश पाल और दीपिका त्यागी द्वारा किया गया। 









प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने सभी को जीवन मे अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। कॉर्डिनेटर रचना शर्मा और रेनू चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।अंत मे संयोजिका कल्पना वर्मा द्वारा राष्ट्र गान  से कार्यक्रम का समापन किया गया।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

पत्रकार जिया चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

 पत्रकार जिया चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी


लिसाड़ी गेट पुलिस आरोपियो से सांठगांठ कर मामले में कर रही लीपापोती

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी से मिले समिति के पदाधिकारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि एक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ जियाउर रहमान पुत्र मौहम्मद अनवार निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट पर 4 अक्टूबर की रात्रि घर में घुसते हुए पड़ोस के रहने वाले मुनव्वर पुत्र हाजी चांद, जहांगीर पुत्र अमीर अहमद व दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। घटना के संबंध में लिसाड़ी गेट थाने पर शिकायत की गई थी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया था। 







पीड़ित जियाउर रहमान को गंभीर चोटे होने के बावजूद पीड़ित की तहरीर के आधार पर धाराएं नहीं लगाई गई जबकि पीड़ित पत्रकार पांच दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा आरोपियो से सांठगांठ कर धाराओं में हेरफेर करके आरोपियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। आरोपियों द्वारा पत्रकार को धमकी मिल रही है कि अबकी बार तो बच गया अगली बार मौका मिलते ही जान से मार देंगे। 

बाइक चोरी के होने के बाद पीड़ित ने घर के बाहर लगाया था कैमरा

पीड़ित पत्रकार की 24 अप्रैल 2019 को घर के बाहर से बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोरी के बाद गेट पर कैमरा लगवा दिया गया था। कैमरा लगने के बाद मुनव्वर ने विरोध किया था लेकिन पीड़ित पत्रकार ने गेट के बाहर से कैमरा नहीं हटाया। मुनव्वर का दोस्त इमरान पुत्र यूनुस रात को घर में ही गोकशी करता था। कैमरा लगने के बाद से इमरान ने गोकशी करना बंद कर दिया था। कैमरा नहीं हटाने पर मुनव्वर ने देख लेने की धमकी दी थी। 

बिजली चोरी की शिकायत करने से भी रंजिश रखते है आरोपी

वही दूसरे आरोपी जहांगीर बिजली चोरी करता है बिजली चोरी की शिकायत करने पर जागीर रंजिश रखता है। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा बताया गया कि उसने फूलों की बेल को तारों के जरिए बिजली के खंभे पर लपेट रखा था। जिसकी आड़ में बिजली चोरी की जा रही थी। 13 सितंबर को पीड़ित के भांजे ने पीवीवीएनएल के एमडी व अधिशासी अभियंता के फूलों की बेल की आड़ में बिजली चोरी की शिकायत की थी। चार अक्टूबर की दोपहर बिजली विभाग द्वारा बेल को कटवा दिया गया। तब से ही उक्त लोग पीड़ित पत्रकार से रंजिश रखते है। पत्रकार को पहले भी कई बार यह लोग धमकी दे चुके है। यह लोग बहुत ही शातिर किस्म के बाहुबली लोग है। मौहल्ले में आस पड़ोस के सभी लोग इनसे भय खाते है। पीड़ित पत्रकार को इन लोगों से अपने व अपने परिवार की जान व माल का खतरा बना हुआ है। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने पीड़ित पत्रकार व परिवार की जान माल की सुरक्षा करते हुए दोषियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना कर रहे एसआई अमित कुमार को तहरीर व मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाने व् आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश पारित करने की मांग की। दूसरी ओर जिला अधिकारी को भी घटना के संबंध में ज्ञापन देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

डीआईआईटी मेरठ में लगा रोजगार मेला कोविड-19 के बाद नौकरियों की आई बहार


डीआईआईटी मेरठ में लगा रोजगार मेला कोविड-19 के बाद नौकरियों की आई बहार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ । दिल्ली रुड़की बाईपास घाट रोड स्थित दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ में दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को मेगा जॉब फेयर रोजगार मेले का आयोजन किया जिसमे सभी वर्गों के बीटेक, पॉलिटेक्निक ,बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीए बीकॉम बीएससी वर्गों के स्नातक पासआउट तथा अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले लगभग साडे 600 छात्रों ने बिना किसी रजिस्ट्रेशन फीस के निशुल्क रोजगार मेले में इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हुए तथा कंपनी द्वारा अंतिम दौर के लिए लगभग 125 से ज्यादा छात्रों का अंतिम दौर के लिए चयन हुआ संस्थान के प्लेसमेंट डायरेक्टर श्री रशद इलियास ने बताया है कि कल इस रोजगार मेले में लगभग 6 से ज्यादा कंपनी के प्रतिनिधियों ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में इस रोजगार मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा 600 से ज्यादा छात्रों के साक्षात्कार लेकर 125 से ज्यादा छात्रों को अंतिम दौर के लिए चयन किया जिसमें नेट अंबित कंपनी ने 34 छात्रों को तथा Silaris ने 14 छात्रों को रेसिडिंग ने 5 छात्रों को नापीनो इंडिया ने 30 से ज्यादा छात्रों को अर्णव इंफोसॉफ्ट ने 26 तथा finn Job ने लगभग 24 छात्रों को अंतिम दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया








दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंपनियों की तरफ से जो तीन संस्थान में विजिट की उम्र में वाइस प्रेसिडेंट एचआर सुनीता यादव एचआर हेड दलजीत कौर मिस्टर दीपक, बाल एस कुमार एचआर मैनेजर अजीत कुमार डायरेक्टर तथा उनकी सहयोगी टीम ने लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन तथा फेस टू फेस इंटरव्यू के बाद यह परिणाम घोषित किया1 इस अवसर पर दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ उमाशंकर गोयल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी तथा सभी कंपनी के प्रतिनिधियों को दिल्ली इंस्टिट्यूट में आने के लिए उनका धन्यवाद दिया।

चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक सेमिनार का आयोजन विधि अध्ययन संस्थान के मूट कोर्ट हाल में किया गया।


चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक सेमिनार का आयोजन विधि अध्ययन संस्थान के मूट कोर्ट हाल में किया गया। 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ ।आज दिनांक 11-10-2021 को कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन करते हुये विधि अध्ययन संस्थान एवं महिला अध्ययन केन्द्र, चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं से सम्बन्धित कानून एवं केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराने लिये एक सेमिनार का आयोजन विधि अध्ययन संस्थान के मूट कोर्ट हाल में किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन डा0 विवेक कुमार जी, समन्वयक एवं सहयुक्त आचार्य, विधि अध्ययन संस्थान, प्रो0 बिन्दु शर्मा, समन्वयक महिला अध्ययन केन्द्र, चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं प्रो0 नवीन चन्द लौहानी, संकायाध्यक्ष, कला तथा प्रो0 आराधना जी ने किया।








 

कार्यक्रम मे विधि अध्ययन संस्थान कि सहआचार्य डा0 कुसुमा वती ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्य को बताये हुये बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी और यह बताया कि बालिकाओं और महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और लिंग के आधार पर भेद भाव को समाप्त किया जाना चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय  बालिका दिवस की शुरूवात किस प्रकार हुई, उसकी जानकारी दी। साथ ही साथ भारत सरकार की बालिकाओं के लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जैसे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं। इसके पश्चात् स्वाती सोलंकी, एलएल-एम0 तृतीय सेमेस्टर ने कविता के माध्यम से महिलाओं की स्थिति का वर्णन किया। छात्रा विश्वनी, बी0ए0एलएल-बी0 सप्तम सेमेस्टर ने बालिकाओं को एनडीए, आर्मी, एनसीसी में भर्ती के विषय में जानकारी दी। गरिमा मिश्रा, बी0ए0एलएल-बी0 पंचम सेमेस्टर ने बताया कि आज भी गांव में बहुत से परिवार ऐसे है, जहाँ लड़कियों को पढ़ने की अनुमति नही मिल पाती है। छात्रा सोनिया, बी0ए0एलएल-बी0 पंचम सेमेस्टर ने बताया कि लड़कियों के साथ भेद भाव शुरू से ही किया जाता रहा है। कोविड-19 के दौरान बाल विवाह में 52 प्रतिशत वृद्धि हुई है। छात्रा कविता, बी0ए0एलएल-बी0 पंचम सेमेस्टर ने महिला सशक्तिीकरण पर अपने विचार रखते हुये भारतीय दण्ड संहिता की धारा 96 से 106 में प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार की जानकारी दी। छात्र सुमित प्रकाश, बी0ए0एलएल-बी0 पंचम सेमेस्टर ने कि बालिकाओं के लिये कानून तो है लेकिन बालिकाओं को कानून से अवगत कराने की आवश्यकता है। छात्र ने एथलीथ हीमा दास आदि महिलाओं को देश का गौरव बताया। छात्रा गंगा बंसल, बी0ए0एलएल-बी0 तृतीय सेमेस्टर ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को बताते हुये कहा कि सभी को माँ चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए तो बेटी क्यों नही चाहिए, पर अपने विचार रखें। अंशिका पुण्डीर,  बी0ए0एलएल-बी0 तृतीय सेमेस्टर ने बताया कि दो दशक से बालिकाओं की स्थिति में काफी सुधार आया है। छात्रा जानवी शर्मा, बी0ए0एलएल-बी0 तृतीय सेमेस्टर ने 11 अक्टूबर अन्र्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम डिजीटल जनरेशन, अवर जनरेशन पर अपने विचार रखे। आकांक्षा मावी ने बताया कि आज भी बालिकायें योन हिंसा, घरेलू हिंसा का सामना कर रही है। निकिता ने बताया कि बालिकाओं को गर्भपात के विरूद्ध भी अधिकार प्राप्त है कि जानकारी दी और बालिकाओं के पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना चाहिए। रीचा ने अपने उद्बोधन में एक कविता के माध्यम से बालिकाओं को स्थिति का वर्णन किया।

मुख्य वक्ता प्रो0 आराधना, इतिहास विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की स्थिति के बारे में बताया कि हमारे प्राचीन काल से ही  महिलाओं का काफी सम्मान रहा है। नवरात्रों का उदाहरण देते हुये बताया कि हमारे यहाँ कन्या पूजन होता है और बालिकाओं को हम देवी का रूप मानते है। उन्होंने बाल विवाह, विधवा विवाह की परम्परा को भारत में पूर्व काल से चलती आ रही।

महिला अध्ययन केन्द्र की समन्वयक प्रो0 बिन्दु शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बताया कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। चाहे बालिका हो चाहे बालक। उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं ने हर क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कार्यक्रमों जागरूकता अभियान आदि की जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि डा0 नाजिया तरनुम्म, सहायक आचार्य, रसायन विभाग ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह अपनी दृढ निश्चयता से आगे बढ़ी है और सभी बालिकायें इसी दृढ़ निश्चयता द्वारा अपने जीवन में सफल हो सकती है। 

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो0 नवीन चन्द लोहानी, संकायाध्यक्ष, हिन्दी ने अपन अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह दिवस इसलिये मनाये जाते है कि इस क्षेत्र में हमे और भी कार्य करने है और क्या कमियां है उन्हे दूर करने का प्रयास किया जाता है। कानून की जानकारी परिवार के लिये एवं समाज के लिये लाभकारी है और डिजिटल जनरेसन आवर जनरेसन जो इस वष्ज्र्ञ की थीम है पर अपने विचार रखे

कार्यक्रम के अन्त में विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और  बालिकाओं की सराहना करते हुये इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कौशिक ने किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त छात्र विधि अध्ययन संस्थान उपस्थित रहे विषेश रूप से डा0 विकास कुमार, डा0 कुसुमावती, श्रीमती सुदेशना, श्रीमती अपेक्षा चैधरी, डा0 सुशील शर्मा, डा0 धनपाल, डा0 अनिल यादव, श्री मितेन्द्र गुप्ता, श्री सोहन वीर, श्री तरूण तथा अन्य कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सुभारती के कण कण में संस्कार व राष्ट्रवाद समाहित है - सुरेश राणा, गन्ना मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार



सुभारती के कण कण में संस्कार व राष्ट्रवाद समाहित है -  सुरेश राणा, गन्ना मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। हमारे देश की बेटियां हमारा गौरव है और हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी प्रतिभा साबित करके देश का मान बढ़ाया है। इन विचारों को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उन्मुक्त भारत एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने प्रकट किया। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में केन्द्रीय प्रयोगशाला का उद्घाटन एवं चर्म रोग विभाग के नवीन कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री, श्री सुरेश राणा एवं मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने किया। उन्होंने सुभारती अस्पताल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक के सहयोग से चिकित्सीय सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का आकर्षण उन्मुक्त भारत के गतिमान 1000 दिन के महाभोज शिविर रहा जिमसें लोगो ने सहभोज करते हुए सेवाभाव के कार्य की सराहना की।









सुभारती लॉ कॉलिज के मूट कोर्ट में ‘‘बालिका वर्ग के सर्वांगीण विकास में ही राष्ट्रहित निहित है‘‘ के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.पी.सिंह, सुभारती ट्रस्ट के सचिव डा. कृष्णा मूर्ति,  लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया। इस दौरान संस्कृति विभाग के सचिव श्री कुलदीप नारायण ने मंत्रोचारण करके कार्यक्रम को आस्था की पवित्रता में प्रवाहित कर दिया।









सुभारती पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने मा0 सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल को पौधा देकर उनका स्वागत किया। प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने मुख्य अतिथि श्री सुरेश राणा को पौधा देकर उनका स्वागत किया। सुभारती ट्रस्ट के सचिव डा. कृष्णा मूर्ति ने मेरठ लोकपाल  कुमारी अंशू त्यागी को पौधा देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली छात्राओं एवं सुभारती अस्पताल के कुछ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्मुक्त भारत के 1000 दिवसीय महाभोज शिविर के सहयोगियों को भी मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण को सम्बोधित करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने मुख्य अतिथि श्री सुरेश राणा, सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, मेरठ लोकपाल कुमारी अंशु त्यागी सहित सभी अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने उन्मुक्त भारत (एनजीओ) से सभी का विस्तृत परिचय कराया। उन्होंने कहा कि उन्मुक्त भारत देश की जनता में सामाजिक व राष्ट्र उत्थान हेतु कार्य कर रही है एवं बड़े स्तर पर विचार गोष्ठी, सम्मेलन व जागरूकता शिविर का आयोजन करके समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिव के साथ शक्ति का नही होना जैसे अपूर्ण है इसी प्रकार समाज में बालिकाओं को समाज का नेतृत्व नही मिलने से समाज अपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह एक विडम्बना है कि जिस देश में नारी को देवी का रूप माना गया, उस देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ‘‘बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ’’ जैसे आन्दोलन को चलाना पड़ा। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि यह सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़े गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज महिला हैं जो अपनी कुशल प्रतिभा से विश्वविद्यालय का संचालन कर रही हैं। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी.पी. सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य देश की बेटियों का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय लैंगिक समानता पर बल देता है और छात्राओं को शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने, गर्ल्स लेबर, भू्रण हत्या, बेटियों की शिक्षा आदि के विषय पर जागरूक करके समाज में बेटियों को हर क्षेत्र में योग्य बनाकर उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित कर रहा है। इससे हमारे बेटियां अपनी योग्यता से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगी।








डा. सिम्मी गुरवारा ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बढ़ाओ के नारे को आत्मसात करते हुए बालिकाओं के पल्लवित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है। सुभारती विश्वविद्यालय में छात्राओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अतिथियों से परिचय कराया। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में 60 प्रतिशत महिला शिक्षक व 60 प्रतिशत छात्राएं अध्ययन कर रही है जो नारी शक्ति का अपने आप में विस्तृत उदाहरण है। लोकपाल मेरठ श्री अंशू त्यागी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को बचपन से ही गुड टच व बेड टच के बारे में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घरों में बालक एवं बालिका के बीच में कोई भेद नहीं होना चाहिए।

सुभारती ट्रस्ट के सचिव डा. कृष्णा मूर्ति ने प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रसव के दौरान अधिकतर महिलाओं की मौत हो जाती है इसके अलावा शिशु पैदा होने के एक सप्ताह के अंदर उसकी मृत्यु हो जाती है जो बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि इन समस्त परिस्थितियों का संज्ञान लेकर सुभारती अस्पताल में मात्र 500 रूपये में नार्मल डिलीवरी कराई जा रही है और आपरेशन होने पर 2000 रूपये के खर्चे में डिलीवरी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल द्वारा अपने निजी प्रयासों से संचालित स्वर्णिम कन्या योजना में पहली बेटी होने पर मॉ को एक हजार रूपये की राशि व 5 वर्ष का बेटी का बीमा करके दिया जाता है ताकि हमारी बेटियों का संरक्षण हो सके और वे भविष्य में योग्य बनकर देशहित में कार्य करें। मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही भारतीय संस्कृति व महापुरूषों के जीवन की गाथा देखने को मिलती है जो बड़ी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के कण कण में संस्कार व राष्ट्रवाद समाहित है जो हमारे देश की परम्परा व संस्कृति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने संगोष्ठी के विषय पर अपने विचार प्रस्तृत करते हुए कहा कि बेटियां हमारे देश का अभिमान है और आज समाज में भी परिर्वतन आया है बेटियों हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं जो बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं व बेटी बढ़ाव का नारा देश को दिया है जिसके तहत आज देश की बेटियां सहासी बनकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज में छोटी छोटी बातों पर चिंतन करने की आवश्यकता है। पहले शौचालय बाद में देवाल्य के तहत महिलाओं को सशक्त होने में सहायता मिली है और मोदी जी द्वारा उज्जवला योजना से महिलाओं  को घर चलाने में सुविधा के साथ ताकत मिली है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं व बेटियों के उत्थान हेतु छोटे छोटे बिन्दुओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व शिक्षिकाओं को कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नही है और जिस प्रकार सुभारती की बेटियों ने अपनी योग्यता साबित करके विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है यह पूरे देश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने संस्थापक डा. अतुल कृष्ण को साधुवाद देते हुए सभी को बालिका दिवस की बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारत देश परम्पराआें व संस्कारों का देश है। जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय भारत को विश्व पटल पर चमका रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में नारी का हर रूप पूजनीय है और आजकल नवरात्री में जिस प्रकार बेटियों को सम्मान दिया जा रहा है यही हमारे देश के संस्कार व आदर्श है। उन्होंने कहा कि देश को स्वभाव के अनुसार खड़ा होना होगा व परम्पराओं को प्रोत्साहन देना होगा और सुभारती विश्वविद्यालय ने इसकी पहल करते हुए देश में ये अलख जलाई है कि देश की बेटियां शिक्षा प्राप्त करके हर मैदान में अपनी प्रतिभा मनवाएं। लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने मुख्य अतिथि श्री सुरेश राणा जी को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया। डा.कृष्णा मूर्ति ने सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया। लॉ कॉलिज के आचार्य डा. मनोज कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन सहायक कुलसचिव डा. विवेक कुमार ने किया।

यह हुए सम्मानित-

नर्सिंग अधीक्षक संजू सोलंकी, हाउस कीपिंग हैड नासिर, असिस्टेंट मैनेजर मार्किटिंग मोहसीन त्यागी, असिस्टेंट मैनेजर मार्किटिंग आलोक, ऑफिस सुपरवाईजर जयकिशन, मिस बुशरा पीए डीएमएस, आईटी सुपरवाईजर अरूण को कोरोना योद्धा का सम्मान मिला। विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्राओं का सम्मानः मिस काजल पत्रकारिता संकाय, मिस भारती नर्सिंग कॉलिज, मानवी अग्रवाल डेन्टल कॉलिज, तनिषा जोशी होटल मैनेजमेंट, नवज्योति पॉलिटेक्निक कॉलिज, काजल देवी कोतवाल लाइब्रेरी साइंस,  प्रतिशा मैनेजमेंट कॉलिज, दीप्ति योगा कॉलिज, एकता फिजियोथैरेपी कॉलिज, सिद्धी त्रिपाठी पैरामेडिकल साइंस, अंजलि कृष्णामूर्ति इंजीनियरिंग कॉलिज, आरूही तिवारी फाइन आर्ट, रिद्धीमा अग्रवाल फार्मेसी कॉलिज, आकांशा राय लॉ कॉलिज, मनी गुप्ता मेडिकल कॉलिज को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्मुक्त भारत के 1000 दिन के महाभोज शिविर में उत्कृष्ट कार्य करते पर कुलदीप नारायण, सतेन्द्र कुमार, अवनीश चपराना, नवीन चपराना, गौरव कुमार, कुलदीप सांगवान आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक श्री मनिंदर पाल सिंह, विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा के विभाग अध्यक्ष श्री तरूण गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा महानगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, विभाग उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा कुलदीप गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. आरपी सिंह, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद जफर हुसैन, डा.ए.के. श्रीवास्वत, डा. जे.पी. सिंह, डा. सत्यम खरे, डा.रवि, ऋषभ अग्रवाल, डा. सरताज अहमद आदि सहित सभी संकायों एवं विभागों व अस्पताल के स्टाफ सदस्य सहित विश्वविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आगाज

 वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आगाज

पूरी दुनिया में आज पैरामेडिकल, फार्मेसिस्ट एवं योगा पाठ्यक्रमों की धूम- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में सोमवार को ”स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ  फार्मेसी एवं स्कूल वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आगाज।









मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में सोमवार को ”स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं स्कूल ऑफ योगा व नैच्युरोपेथी“ की ओर से सत्र 2021 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओ में असीमित रोजगार हैं।









 प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विदेशों, विशेष रूप से यूरोपियन देशों में विभिन्न सैक्टर्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, संयुक्त  कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह, निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, अश्रिता दुबे, डाॅ0 वर्षा यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डा0 सुन्दर सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, योगेश बरसिलिया, स्वाति, लक्ष्मी, रितु, तनु, रवि, गौरव, रेशमा दिनेशन, प्रियंका चैधरी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन शिवाकांत, आदित्य, अश्रिता दुबे एवं श्रद्धा पाण्डे ने किया। योगा व नैच्युरोपेथी“ की ओर से सत्र 2021 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओ में असीमित रोजगार हैं।








 प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विदेशों, विशेष रूप से यूरोपियन देशों में विभिन्न सैक्टर्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह, निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, अश्रिता दुबे, डाॅ0 वर्षा यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डा0 सुन्दर सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, योगेश बरसिलिया, स्वाति, लक्ष्मी, रितु, तनु, रवि, गौरव, रेशमा दिनेशन, प्रियंका चैधरी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन शिवाकांत, आदित्य, अश्रिता दुबे एवं श्रद्धा पाण्डे ने किया।

नीरज मित्तल के जन्मदिन पर भारतीय मतदाता संघ की समस्त टीम ने बधाई और शुभकामनाए दी।

 नीरज मित्तल के जन्मदिन पर भारतीय मतदाता संघ की समस्त टीम ने बधाई और शुभकामनाए दी। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ







कंकर खेड़ा / मेरठ । भारतीय मतदाता संघ के संरक्षक युवाओं की आवाज संयुक्त व्यापार संघ की शान भाजपा के अग्रज कर्मठ योद्धा पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा मेरठ महानगर,संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष मेरठ कैन्ट विधानसभा से विधायक पद के मजबूत दावेदार परम आदरणीय नीरज मित्तल को भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी,महासचिव वैध सुरेश कुमार प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली राहुल शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक, दीपांशु गोयल,योगेश गोस्वामी, सुधीर राणा आदि सैकड़ों साथियों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी । सभी ने उनकी दीर्धायु होने की कामना की। इस दौरान भाजपा नेता गणेश अग्रवाल, हरिराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...