रविवार, 19 सितंबर 2021

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई।

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ । आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मजदूर यूनियन कोर कमेटी की अध्यक्ष ,भगवा सनातन सेना मंडल की अध्यक्ष एवं ब्राह्मण महासभा मुरादाबाद की अध्यक्ष नेहा पंडित जी ने की । 










सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश को किस प्रकार मजबूती प्रदान की जाए? इस विषय पर भी विचार विमर्श किया गया। सभा में संध्या शर्मा मंजू शर्मा कवि शैलेंद्र "शैल" वीरेंद्र कुमार शर्मा अविनाश शर्मा, गर्वित शर्मा गीतिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर शैलेन्द्र"शैल" ने रचित काव्य पुस्तक "बैरन हाला शतक" नेहा पंडित जी को स्मृति स्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया।

अन्त में नेहा पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिवानी शर्मा मीडिया प्रभारी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ट योगदान रहा।

श्रेयश अग्रवाल ने किया बड़ा महान कार्य अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान दिए

श्रेयश अग्रवाल ने किया बड़ा महान कार्य अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान दिए


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ। श्रेयश अग्रवाल पूत्र प्रदीप अग्रवाल A-19A डिफ़ेन्स कॉलोनी में रहते हैं जो सेंट मेरीज स्कूल मे कक्षा 8 के विद्यार्थी है। आज उन्होंने अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान किए है । यह संस्था कैन्सर पीड़ित मरीज़ों के लिए विग बनाने का कार्य करती है। 

अपने शिर के बाल दान देने वाले श्रेयश


श्रेयश ने 12 मार्च 2020 से कोविड के चलते अपने बाल नहीं कटवाए थे । मई 2020 में जब उनकी मम्मी सीमा अग्रवाल को इस संस्था के बारे में पता चला तो उन्होंने ये निश्चय किया कि वो अपने बेटे से ये नेक कार्य अवश्य करायेंगी। आज 18 महीने बाद श्रेयश के बाल “ टोनी एंड गाई” हेयर सलोन की सहायता से कटाए गए और फ़ाउंडेशन को भेजे गए ।














 “आल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन” से जुड़े अशोक पालिवाल जी ने इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। श्रेयश का परिवार सभी से यही निवेदन करता है कि और लोग भी इस कार्य के लिए आगे आए और श्रेयश के इस जज़्बे को सलाम करता है ।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

महिला युवा मोर्चा का कार्यक्रम आयोजन नव ज्योति इंटर कॉलेज सराय काजी में संपन्न हुआ।

 

महिला युवा मोर्चा का कार्यक्रम आयोजन नव ज्योति इंटर कॉलेज सराय काजी में संपन्न हुआ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ  । आज जागृति विहार मंडल महिला युवा मोर्चा का कार्यक्रम मण्डलीय अध्यक्ष कनिका बिष्ट की अध्यक्षता में नव ज्योति इंटर कॉलेज सराय काजी में संपन्न हुआ। जिसमें जागृति विहार मंडल के महिला युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों को माला तथा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।










कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा रही कार्यक्रम में डौली, सुमन उपाध्याय, मंजू शर्मा, भावना जैन, कविता शर्मा, बबीता शर्मा,माया देवी, मनीषा, भारती, संध्या शर्मा, मोनिका, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहीं।






मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

सुभारती विश्वविद्यालय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पीठ द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन वेविनार का आयोजन

सुभारती विश्वविद्यालय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पीठ द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ । सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के तत्वाधान में डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पीठ द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय है- “भारत में न्याय संगत और समावेशी समाज का निर्माण– डॉ.बी.आर.अम्बेडकर का दृष्टिकोण”। डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पीठ के समन्वयक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज उच्च न्यायालय) व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.मनोज कुमार त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम की आधार शिला रखी है। सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।     








डॉ.मनोज कुमार त्रिपाठी ने यूट्यूब पर ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का सूक्ष्म परिचय दिया तथा डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पीठ तथा आज के कार्यक्रम व विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.) वी.पी.सिंह को कार्यक्रम के शुभारम्भ व सम्बोधन के लिए आमन्त्रित किया। 

अपने सम्बोधन में माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर एक बौद्धिक व्यक्ति थे। समाज कल्याण की दिशा में किये गये उनके प्रयास उन्हें अग्रिम पंक्ति का समाज सुधारक बनाते है। आज आयोजित यह कार्य्रकम समाज के चिन्तन पर निश्चित तौर पर प्रभाव डालेगा और हम सब वर्ण विहिन व जाति विहिन समाज के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें। उन्होनें कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। 

डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पीठ के समन्वयक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज उच्च न्यायालय) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे एक महान शिक्षक, चिन्तक, दार्शनिक, लेखक व समाज सुधारक थे। महिलाओं और दलित चेतना के लिए उनके किये गये प्रयास हमेशा याद किये जायेगें। 

राजनैतिक विज्ञान विभाग, राजकीय विज्ञान व मानविकी संस्था विधर्व, अमरावती के प्रो.(डॉ.) कुंवरलाल वासनिक ने कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ण व्यवस्था में पिछडी जातियों विशेष कर दलित समाज के उत्पीड़न व उनके प्रति अन्याय की भावना ने अम्बेडकर साहब की चेतना को अत्यधिक पीड़ा पहुँचायी थी। यहाँ तक कि इस पीड़ा से उनका बचपन भी गुजरा था। इस अन्याय के खिलाफ उन्होनें अपना संघर्ष राजनैतिक, सामाजिक और सैंवाधानिक तरीके से लगातार जारी रखा। गांधीवाद व शांति अध्ययन केन्द्र, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी के असिस्टेंट प्रो.अम्बीकेश कुमार त्रिपाठी ने “अम्बेडकर के चिन्तन में स्वराज” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वराज का चिन्तन वेदों, उपनिषदों व बौद्धदर्शन में दिखाई देता है। बाबा साहब ने स्वीकार किया था कि संविधान केवल शब्दो का पुलिन्दा मात्र होगा, जबतक उसको क्रियान्वित करने वाले लोग ईमानदार नही होगें। उन्होनें कहा कि अमेरिका का संविधान सबसे छोटा होने का बावजूद सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है, जबकि भारतीय संविधान सबसे बडा लिखित संविधान है परन्तु अनेक समस्याएं भारतीय समाज में अभी भी विद्धमान है। अम्बेडकर का स्वराज का अर्थ दलित चेतना के विकास से भी जुड़ा था। 

तथागत बौद्धपीठ, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ.भन्ते चन्द्रकीर्ति ने वेविनार को सम्बोंधित करते हुए कहा कि जातिवाद की भावना के कारण ही भारत के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना नही पनप पायी। बाबा साहब का मानना था कि जाति व्यवस्था की रूढ़ियों को तोड़े बिना हम भारत को शक्तिशाली एवं समृद्ध राष्ट्र नही बना सकते। स्वतन्त्रता, समानता, बन्धुत्व, गरिमा, आत्मसम्मान एवं न्याय बाबा साहब के दर्शन का मुख्य लक्ष्य रहा है। 

सुभारती लॉ कॉलिज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीना बिश्नोई ने “महिला सशक्तिकरण में बाबा साहब का योगदान” विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज के विकास व सफलता को वहां की महिलाओं की स्थिति को जानकर परखा जा सकता है। बाबा साहब महिला सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील थे। महिलाओं की स्थिति में सुधार व उनके सशक्तिकरण के लिए हिन्दू कोड बिल के माध्यम से उन्होनें एक नयी मुहिम चलायी। उनका चिन्तन शिक्षा से महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना भी था।

प्रथम सत्र के अन्तिम चरण में डॉ. बी.आर.अम्बेडकर पीठ के रिसर्च ऑफिसर डॉ. प्रेमचन्द्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रारित किया। 

दूसरे सत्र में डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों का सूक्ष्म परिचय व स्वागत करते हुए डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पीठ के समन्वयक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति) को सम्बोधन के लिए आमन्त्रित किया। राजेश चन्द्रा जी ने दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज से छूआ-छूत का अभिशाप मिटाने, दलित चेतना जगाने व महिलाओं की उन्नति व सम्मान के लिए डॉ. अम्बेडकर ने अपनी मुहिम चलायी। उन्होनें मूक नायक (1920) तथा बहिष्कृत भारत (1927) नाम से समाचार पत्र निकाले और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। 

सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन प्रो.(डॉ.) नीरज कर्ण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जातिवाद के कारण ही भारत में राष्ट्रवाद की भावना विकसित न होने के कारण ही देश ने गुलामी का दंश झेला। राष्ट्र के सभी व्यक्तियों में समानता स्थापित कर न्याय संगत व्यवस्था बनाना डॉ. अम्बेडकर का विजन था। वे एक ऐसी न्यायसंगत व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी व्यक्तियों को आत्मसम्मान से जीने का अधिकार हो। 

प्रो.(डॉ.) एम.एम.सेमवाल, विभागध्यत्र, राजनीतिक विज्ञान विभाग, एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, ने वेविनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में अम्बेडकर एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। उन्होनें सामाजिक समरस्ता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संविधान के अनुच्छेद 17 में उन्होनें मुख्यत: अस्पृश्यता के मुद्दे को रखा। बाबा साहब दलितों, महिलाओं, और मजदूरो आदि के हितों के लिए सामाजिक क्रान्ति के साथ-साथ राजनैतिक क्रान्ति की आवश्यकता पर भी जोर देते थे। 

अर्थशास्त्र विभाग, चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि आज यह चिन्तन का विषय है कि आजादी के 75 वर्षो में समाज में वर्ण व्यवस्था जाति व्यवस्था अभी भी व्याप्त है। बाबा साहेब के समता मूलक समाज की स्थापना का सपना इसमें पिछड़ गया है। डॉ.अम्बेडकर अन्य समाज सुधारकों से अलग थे। उन्होनें बदलती परिस्थितियों के अनुरूप समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। 

राजकीय पी.जी.कॉलिज, कटनी, मध्यप्रदेश के राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो.(डॉ.) चित्रा प्रभात ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डॉ.अम्बेडकर केवल दलितों के मसीहा ही नही थे, वरन उन्होनें भारत के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया। अपनी दूरदर्शिता से उन्होनें संविधान में अनेक ऐसे प्रावधान शामिल कराये जिनकी आवश्यकता समता मूलक समाज और लोकतांत्रिक देश को होती है। 

सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति विधि के समक्ष समान रूप से संरक्षित है। उन्होनें समाज के बदलाव के लिए शिक्षा पर बल दिया जबकि पहले शिक्षा पर वर्ग विशेष के लोगों का अधिकार था। भारत में वर्ण व्यवस्था विभेदकारी व्यवस्था की जननी है। समता मूलक की स्थापना के लिए विभेदकारी सारी व्यवस्थाओं का आज दमन करने की आवश्यकता है। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है तब हमें यह भी देखना होगा कि इन 75 वर्षो में हमने क्या खोया है और क्या पाया है। कोविड-19 में तो शिक्षा का परिदृश्य और भी स्पष्ट हो गया कि आज भी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी है। उन्होनें कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश के कानूनों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वे अपने मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों का प्रयोग कर एक अच्छे नागरिक कहलाये। 

इंस्टीटयूट ऑफ लॉ, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के असिस्टेंट प्रो.(डॉ.) विकास कुमार उपाध्याय ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान में जो प्रावधान निहित किये गये है उनके माध्यम से हम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय प्राप्त कर सकते है। भारतीय संविधान में यह व्यवस्था है कि यदि व्यक्तियों के अधिकारों का टकराव किसी व्यक्ति या संस्था से है तब वह अपने लिए न्याय की मांग कर सकता है। भारतीय संविधान किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति, विश्वास व धर्म के आधार पर अलग नही करता है। अर्थात् भारतीय संविधान समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। 

कार्यक्रम के अगले चरण में इस ऑनलाइन प्रोग्राम में शामिल प्रतिभागियों ने अतिथि शिक्षकों से अनेक प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शान्त किया। 

दो-दिवसीय इस ऑनलाइन कार्यकम के अन्तिम चरण में डॉ. बी.आर.अम्बेडकर पीठ के रिसर्च ऑफिसर डॉ. प्रेमचन्द्र ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शोधकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

मोदी जी का जन्मदिन जिलापंचायत कार्यालय में जिलापंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने केक काटकर मनाया

 

मोदी जी का जन्मदिन जिलापंचायत कार्यालय में जिलापंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने केक काटकर मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का 71वे जन्मदिन के अवसर पर जिला पंचायत कार्यलय पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी ने केक काट कर मोदी जी की दिर्घ आयु और स्वास्थ्य  की कमना  की।

इस दौरान अनिल चौधरी दबथुआ , अतुल पुनिया ( जिला पंचायत सदस्य ) , विकास उपाध्यक्ष ( जिला पंचायत सदस्य ) , अंकित मोतला जी , अर्जुन , शालू चौधरी , दुष्यन्त रोहटा , दीपक सिरोही , पवनेश , राजकमर सिद्धार्थ आदि लोग मौजूद रहे ।








भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रंगोली मंडप मेरठ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

 

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रंगोली मंडप मेरठ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ । आज  यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध गणों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया, गया।










 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुनील बंसल जी उपस्थित रहे। उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को बताया तथा भारत के नव निर्माण के लिए किस तरह भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में कार्य कर रही है और विश्व में अपनी पहचान मजबूत कर रही है।









इस पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में श्री सोमेंद्र तोमर जी मुकेश सिंघल जी मोहित बेनीवाल जी मनोज सुनील मंजू शर्मा और मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा एवं पंकज बजाज उपस्थित रहे। 










कार्यक्रम रंगोली मंडप शास्त्री नगर मेरठ में आयोजित किया गया।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे "सेवा ही समर्पण अभियान" शुरू किया अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अंजुम निजामी

 यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे "सेवा ही समर्पण अभियान"  शुरू किया अल्पसंख्यक मोर्चे के  अध्यक्ष अंजुम निजामी

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे "सेवा ही समर्पण अभियान" के अंतर्गत जिला अस्पताल प्यारेलाल मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व मे मरीजों एंव उनके तिमारदारों को फल वितरण किये गये।









 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा महानगर महामंत्री अरविन्द मारवाड़ी जी, नासिर सैफी, रविन्द्र सिंह डांगी जी रहे। मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी की दीर्घ आयु की कामना की।











 इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राशिद मेवाती, डॉ आबिद , यूसुफ कुरैशी , शादाब शाह , फिरोज चाँद , अनस सिद्दीकी , सबिया खान , फुरकान अंसारी , नौशाद राणा , सम्मी राणा, आसिफ भारती आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...