शनिवार, 11 सितंबर 2021

समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ मे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ

 


समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ मे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ मे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ मे समाजवादी साथी आदरणीय सरदार नरवैर सिंह खालसा जी बाबा जी आदि रहे । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने आपके भाई कि तस्वीर को अपने पेज पर भी स्थान दिया ।


आपका सेवक किशोर वाल्मीकि 

45 हस्तिनापुर विधान सभा मेरठ

रोटरी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन

 रोटरी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। आज दिनांक 11-9-21 को रोटरी क्लब मेरठ प्रभात द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अन्य संस्था आल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन व मेरठ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में  

मेरठ कॉलेज की डि स्पेंसरी में सम्पन्न हुआ।

 शिविर 10.30 प्रातः शुरू होकर साँय 4 बजे तक चला।

कुल 52 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।

शिविर के संचालन के मुख्य संयोजक रो०डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर, वरिष्ठ संयोजक रो० डॉक्टर श्वेता गर्ग, संयोजक रो०शमशेर सिंह व सरदार राजवीर सिंह रहे।

रक्तदाताओं को इस अवसर पर APPRICIATION CERTIFICATES भी दिए गए।

इस अवसर पर क्लब के पूर्व गवर्नर रो०एम० एस० जैन, रो०डॉ० जे०बी०अग्रवाल,रो०सेन्सरपाल शर्मा,रो०सुरेश चंद,रो० सौरभ गर्ग

व अन्य सदस्य तथा ऐनी शामली ठाकुर उपस्थित रहे।

कुल 4 महिलाओं ने आज उक्त शिविर में रक्तदान किया।क्रमशः

 प्रोफेसर रेखा राणा,ऐनी श्रीमती दीपा गर्ग,श्रीमती मोहिनी अग्रवाल व कुमारी भावना चौहान।

 शिविर बहुत ही सफल रहा। 

शिविर के समापन पर रोटरी क्लब मेरठ प्रभात को ब्लड बैंक ने एक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। आज भारी बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।उन्होंने इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान दिया।

 रो० राजीव प्रताप सिंह

 अध्यक्ष


सुभारती लॉ कॉलिज के विद्यार्थियों ने किया लोक अदालत का शैक्षणिक भ्रमण

 




सुभारती लॉ कॉलिज के विद्यार्थियों ने किया लोक अदालत का  शैक्षणिक भ्रमण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के बी.ए.एल.एल.बी के छात्र-छात्राओं के दल ने जिला न्यायालय मेरठ द्वारा आयोजित लोक अदालत का शैक्षणिक भम्रण कर वहाँ की कार्यप्रणाली व विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन किया। सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक श्री राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय,प्रयागराज) के मार्गदर्शन व सुभारती लॉ कॉलिज के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय के निर्देशन में छात्रों का यह दल जिला न्यायालय मेरठ द्वारा आयोजित लोक अदालत की गतिविधियों को समझने एवं सीखने के लिए रवाना किया गया। अपने संदेश में पूर्व न्यायमूर्ति राजेश चन्द्रा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक अदालत की प्रक्रिया को समझना विधि के छात्रों के लिए अत्यधिक आवश्यक है। लोक अदालतें विभिन्न प्रकार के छोटे–बड़े विवादों को त्वरित रूप से निर्णायक स्थिति तक पहुँचानें का कार्य करती है। इसलिए लोक अदालत की कार्यप्रणाली को करीब से जानने का मौका आज आपको मिल रहा है। आज का यह शैक्षणिक भ्रमण विधि के छात्रों के लिए अत्यधित लाभप्रद होगा।    












इस अवसर पर सुभारती लॉ कॉलिज के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने छात्रों को लोक अदालत के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादकारी अपने विवादों को कम समय में शीघ्रता से सुलझा सकते हैं, और न्यायालयों पर काम के बढ़ते हुए बोझ को कम किया जा सकता है। जैसा की नाम से स्पष्ट है लोक अदालत का अर्थ है जनता का न्यायालय। लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया का ही एक माध्यम है, जो कि प्राचीन समय में भारतीय ग्रामीण परिवेश में पंचायत व्यवस्था के रूप में प्रचलित थी। लोक अदालत को सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के तहत सिविल कार्यवाही की शक्तियां प्राप्त है। इसके साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 195 व अध्याय 6 के लिए की गई कार्यवाही भी सिविल कार्यवाही होती है। वर्ष 1976 में 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 39 (क) संविधान में जोडा गया। जिसके द्वारा शासन से यह अपेक्षा की गई कि वह सुनिश्चित करे कि भारत का कोई भी नागरिक आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और किसी अन्य प्रकार के विभेद के आधार पर न्याय पाने से वंचित न रह जाए। इस उद्धेश्य की पूर्ति के लिए 1980 में केन्द्र सरकार के निर्देश पर सारे देश में कानूनी सहायता बोर्ड स्थापित किये गये। भारत में लोक अदालतों की शुरूवात सन् 1982 में गुजरात मे हुई। सन् 1987 के विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम से लोक अदालत को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई। लोक अदालत का उद्धेश्य समता के आधार पर वादकारियों को त्वरित न्याय प्रदान करना है। उन्होनें बताया कि लोक अदालत द्वारा पारित अवार्ड एक सिविल न्यायालय द्वारा पारित डिक्री के जैसा होता है और इसका निष्पादन सिविल न्यायालय द्वारा पारित डिक्री की तरह से कराया जा सकता है। लोक अदालत द्वारा मुकदमों के निपटारे से वादकारी का वकील पर खर्चा नही होता और कोई फीस नही लगती है, पुराने मुकदमों की कोर्ट फीस वापस हो जाती है, मुआवजा व हर्जाना तुरन्त मिल जाता है, सभी को आसानी से न्याय मिल जाता है ।

जिला न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द्र शर्मा की अनुमति द्वारा इस कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई थी, अपने उद्धबोधन में उन्होनें विधि के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियाँ आपके कैरियर के लिए अतिआवश्यक हैं, लोक अदालत की कार्यप्रणाली को करीब से जानने का आज आपको मौका मिल रहा है। उन्होनें छात्र-छात्राओं से वार्तालाप भी किया। शैक्षणिक भ्रमण के इस कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय मेरठ की सचिव श्रीमति अंजु काम्बोज का विशेष सहयोग रहा। छात्रों ने उनसे लोक अदालत की प्रक्रिया और कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। छात्रों ने बैंक लोन व बैंक से सम्बन्धित अन्य मामलों व परिवार न्यायालय की प्रक्रिया भी जानी । परिवार न्यायालय के न्यायाधीश इरफान कमर जी द्वारा परिवार न्यायालय के क्षेत्राधिकार व परिवार से सम्बन्धित विभिन्न वादों का निपटारा किस प्रकार से किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी छात्रों के दल को दी। सुभारती लॉ कॉलिज के शिक्षकों डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. सरताज अहमद व अंजुम जहां के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का यह दल लोक अदालत की प्रक्रिया को समझने के लिए गया था।

आशुतोष, भावनी, विधि, सृष्टि, नेहा, तनुप्रिया, रिया, रिषभ, कृष्णा, सौरभ, शेवाँग, जुआला, टाडर, अदनान, देवराज, समीर, उषभ आदि छात्र-छात्राएं इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह गांव स्थित झोखरिया बाग में बुधवार की रात लगभग दो बजे विभिन्न जनपदों में आतंक का पर्याय बने एक लाख के ईनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

 सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह गांव स्थित झोखरिया बाग में बुधवार की रात लगभग दो बजे विभिन्न जनपदों में आतंक का पर्याय बने एक लाख के ईनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।जौनपुर

जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह गांव स्थित झोखरिया बाग में बुधवार की रात लगभग दो बजे विभिन्न जनपदों में आतंक का पर्याय बने एक लाख के ईनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। प्रशांत सुल्तानपुर जिले के अमरथू डढ़िया कोतवाली कादीपुर का निवासी था।उक्त बदमाश के ऊपर सुल्तानपुर में 50 हजार, आंबेडकर नगर तथा जौनपुर जिले की पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बुधवार की शाम जौनपुर की क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस को सूचना मिली कि उक्त बदमाश गैरवांह में रात में आने वाला है आने वाला है। इस पर सरपतहां, शाहगंज व खेतासराय थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच टीम ने घेरेबंदी की।रात में लगभग दो बजे उसका सामना पुलिस से हुआ। इस दौरान क्रास फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। क्राइम ब्रान्च प्रभारी आदेश त्यागी को भी बदमाश की चलाई गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।पुलिस टीम उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।










 सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि प्रशांत का आतंक सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर जिले के साथ ही जौनपुर में भी था। जौनपुर में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।जौनपुर पुलिस के साथ हुई बदमाशो की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ढेर,बदमाशो द्वारा चलायी गयी गोली से एक आरक्षी घायल तथा स्वाट प्रभारी के बी0पी0 जैकेट पर लगी गोली,अभियुक्त के पास से मौके से एक पिस्टल 32 बोर ,10 खोखा कारतूस 32 बोर , 09 जिन्दा कारतूस 32 बोर , एक तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,दो मोबाईल , 01 HF DELUXE मोटर साईकिल बरामद-











श्री अजय साहनी ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में एवं डाँ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के मार्गदर्शन तथा श्री अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक-09.09.2021 को मध्य रात्रि थाना सरपतहाँ पुलिस अपने थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि जनपद सुल्तानपुर , अम्बेडकरनगर एवं जौनपुर से पुरस्कार घोषित अपराधी के अपने एक अन्य साथी के साथ थाना क्षेत्र सरपतहाँ  में अप्रिय घटना कारित करने के उद्देश्य से आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर आस पास के थाना शाहगंज, खेतासराय की पुलिस व स्वाट  टीम मौके पर पहुँची । घेराबन्दी कर चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के बी0पी0 जैकेट पर गोली लगी व आरक्षी संजय कुमार सिंह थाना सरपतहाँ के हाथ मे गोली लगी । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से एक बदमाश को गोली लगी तथा एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी सुइथाकला लाया गया जहाँ से बाद प्राथमिक उपचार उसे जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया । जिला चिकित्सालय पहुचने पर डाक्टर ने घायल बदमाश को मृत घोषित किया । बदमाश की पहचान प्रशान्त पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र हीरामणी पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के रुप में हुई है । इस मृतक बदमाश के ऊपर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे गम्भीरतम मामलो में कई अभियोग पंजीकृत है । प्रशान्त पाण्डेय थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 101ए है । इसके पास से एक 32 बोर पिस्टल तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है । मृतक इनामिया हिस्ट्रीशीटर के पास से दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

अभियुक्त का विवरण-

1. प्रशान्त पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र हीरामणी पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर। 

घोषित पुरस्कार का विवरण

1-पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा रु0 50,000/-

2-पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा रु0 25,000/-

3-पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा  रु0 25,000/-

बरामदगी का विवरण-

1- एक पिस्टल 32 बोर 

2-10 खोखा कारतूस 32 बोर 

3- 09 जिन्दा कारतूस 32 बोर 

4-  एक तमन्चा 315 बोर

5-  04 जिन्दा कारतूस 315 बोर

6-  दो मोबाईल 

7-  01 HF DELUXE मोटर साईकिल 


आपराधिक इतिहास अभियुक्त कल्लू पाण्डेय उर्फ प्रशान्त पाण्डेय पुत्र हीरामणि पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

1-मु0अ0सं0 144/21 धारा 396/412 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर 

2-मु0अ0सं0 145/21 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर 

3-मु0अ0सं0165/21 धारा 394/412 भादवि0 थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर

4-मु0अ0सं0 355/21 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

5- मु0अ0सं0 139/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 

6- मु0अ0सं0 140/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 

7- मु0अ0सं0 141/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 

8- मु0अ0सं0 264/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर 

9-मु0अ0सं0 927/21 धारा 41/411/419/420/467/468/307भा0द0वि0 3/25 आर्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद सुल्तानपुर 

10- मु0अ0सं0 41/18 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

11-. मु0अ0सं0 67/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

12 मु0अ0सं0 297/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना कादीपुर सुल्तानपुर 

13. मु0अ0सं0 131/17 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर  

14. मु0अ0सं0 163/17 धारा 3/25 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर  

15. मु0अ0सं0 275/17 धारा 392 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर  

16. मु0अ0सं0 288/17 धारा 307/506/386 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

17. मु0अ0सं0 459/17 धारा 386 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

18. मु0अ0सं0 461/17 धारा 307/506 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

19. मु0अ0सं0 415/17 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

20. मु0अ0सं0 446/17 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

21. मु0अ0सं0 290/17 धारा 386 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

22. मु0अ0सं0 260/17 110 (G) सीआरपीस थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

23-मु0अ0सं0 17/16 धारा 413/467/468 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर  

24- मु0अ0सं0 06/16 धारा 394/411/302 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर  

25-मु0अ0सं0 72/16 धारा 302/34 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर  

26-मु0अ0सं0 464/16 धारा 385 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

27- मु0अ0सं0 586/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर

28. मु0अ0सं0117/16 धारा 286/323 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर 

29-मुअ0सं0 346/15 धारा 307 भा0द0वि0 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर। 


पुलिस टीम का विवरण-

  1- श्रीप्रकाश राय, थानाध्यक्ष सरपतहाँ जौनपुर मय फोर्स

  2- श्री सुधीर कुमार आर्या, थाना प्रभारी शाहगंज जौनपुर मय फोर्स

  3- श्री राजेश कुमार यादव,  प्रभारी निरीक्षक  खेतासराय जौनपुर मय फोर्स

  4- श्री आदेश कुमार त्यागी, स्वाट प्रभारी जौनपुर मय फोर्स

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी कर करनी शुरू कर दी है।

 

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी कर करनी शुरू कर दी है। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी कर करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत गुरुवार को बुढ़ाना गेट स्थित अपार चेंबर में दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अज्जू पंडित ने बताया कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से अब प्रदेश की जनता ऊब चुकी है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाकर लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को जड़ से खत्म करेगी।

वेंक्टेश्वरा में विश्व साक्षरता दिवस पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली

 वेंक्टेश्वरा में विश्व साक्षरता दिवस पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ/गजरौला

शत प्रतिशत साक्षर भारत के साथ ही विश्व गुरू बनेगा भारत- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा 











मेरठ/गजरौला। आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व साक्षरता दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती ने किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि यदि भारत को वास्तव में विश्व गुरू बनाना है एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’आत्मनिर्भर भारत’’ के सपने को साकार करना है तो आने वाले एक दशक में ’’शत प्रतिशत साक्षर भारत’’ अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करना होगा।











 सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, अंजलि शर्मा ने भी सम्बोधित किया।










 इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार आर0एन0 सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, जी0डी0 कटियार, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

डा. मोनिका मेहरोत्रा गुरू श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित

 


डा. मोनिका मेहरोत्रा गुरू श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के सम्बन्ध में सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डा.मोनिका मेहरोत्रा को मिशिका ऐजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरू श्रेष्ठ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। उन्होंने डा. मोनिका को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज व देश का निर्माता होता है और जिस प्रकार अपने विस्तृत ज्ञान से डा. मोनिका मेहरोत्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार करने का अग्रणीय कार्य किया है यह बहुत सराहनीय बात है।











डा. मोनिका मेहरोत्रा ने सम्मान प्राप्त करने के बाद आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ाती है और देश को विकसित करने के उद्देश्य से वह अपने आस पास के लोगो में साक्षरता को प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वह अपने विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्र प्रेम, संस्कार, अनुशासन देकर उनका ज्ञान वर्धन करती है ताकि भविष्य में हमारे देश के विद्यार्थी देशहित में कार्य कर सकें।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...