बुधवार, 8 सितंबर 2021

कासमपुर में खड़ी कार से पहिए चुरा ले गए चोर

 कासमपुर में  खड़ी कार से पहिए चुरा ले गए चोर 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कासमपुर में  खड़ी कार से पहिए चुरा ले गए चोर 

मोदीपुरम  ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूूज) कंकरखेड़ा के कासमपुर में सोमवार रात बीयर प्लांट के गेट के बाहर खड़ी एक कार के पहिए चोरी हो गए चोरों ने कार का शीशा भी तोड़ दियाा । पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी कार मालिक अमरदीप ने बताया कि उनका मकान तेल मंडी के पास है वहां कार खड़ी करने की जगह नहीं है इस कारण वह कार को प्लांट के बाहर खड़ी कर देते हैं ।सोमवार देर रात चोरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और कार के पहिए चोरी करके ले गए। 

 मंगलवार सुबह जब वह कार लेने पहुंचे तो हैरान रह गए । पुलिस ने घटना की जानकारी ली पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है । पूर्व में भी कंकरखेड़ा से कई कारों के पिया चोरी हो चुके हैं

मैक्स हॉस्पिटल,पटपड़गंज नई दिल्ली ने कैंसर के इलाज में हुई हालिया तरक्की के बारे में बताने के लिए संवाद सत्र का आयोजन किया।

 

मैक्स हॉस्पिटल,पटपड़गंज नई दिल्ली ने कैंसर के इलाज में हुई हालिया तरक्की के बारे में बताने के लिए संवाद सत्र का आयोजन किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

इसमें मेरठ के मरीज को पेश किया गया जो कैंसर को मात देकर अब नियमित जीवन जी रहे हैं।

टार्गेटेड थेरापी ने बेहतर परिणामों के साथ इलाज की पद्धति में नई क्रांति ला दी है।

जागरूकता और सही समय पर डायग्नोसिस ही कैंसर मरीजों को बेहतर उपचार परिणाम दे सकते हैं।












मेरठ। 08 सितंबर (मेरठ खबर लाइव न्यूज़) देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद आन्कोलॉजी के क्षेत्र में हुई नई तरक्की ने कारगर नतीजे दिए हैं। विभिन्न प्रकार के कैंसर के बेहतरीन उपचार विकल्पों तक सही समय पर पहुंच की जरूरत बताने और इनकी मृत्यु दर में कमी लाने के मकसद से मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज नई दिल्ली ने आज एक संवाद सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में मेरठ के 62 वर्षीय कैंसर मरीज पर इलाज के हुए प्रभावशाली असर को दिखाते हुए डॉ.मीनू वालिया ने कैंसर मरीजों की जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए जागरूकता और सही समय पर डायग्नोसिस के महत्व पर प्रकाश डाला। अगस्त 2015 में 56 वर्षीया एक महिला पिछले तीन महीने से कफ होने की शिकायत और पिछले 15 दिनों से सिरदर्द की शिकायत लेकर आई। रेडियोलॉजी जांच से पता चला कि उनके बाएं फेफड़े में एक गांठ और मस्तिष्क में कई जगह जख्म जैसा बन गया है। हिस्टोपैथोलॉजी से इस गांठ की प्रकृति पता चली और महिला की खुशकिस्मती रही कि ईजीएफआर इलाज से वह ठीक हो गई। मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल,पटपड़गंज में मेडिकल आन्कोलॉजी की वरिष्ठ निदेशक, डॉ.मीनू वालिया ने कहा,मरीज के मस्तिष्क में हो रहे बदलाव के साथ उनमें एडवांस्ड (चौथा चरण) का लंग कैंसर पाया गया। उन्हें ओरल टार्गेटेड थेरापी पर रखा गया और इलाज के तीन महीने में की गई जांच से उनमें काफी सुधार देखा गया। बाद की जांच से भी बीमारी के स्थिर हो जाने का पता चला। पहले लंग कैंसर के एडवांस्ड स्टेज वाले मामले में सिर्फ कीमोथेरापी ही विकल्प होता था और इस चरण के बाद मरीज के जीवित रहने की संभावना 6-8 महीने ही होती थी। लेकिन कई लक्ष्यों के साथ मोलेकुलर प्रोफाइलिंग पद्धति के आने से न सिर्फ इलाज में कीमोथेरापी की जरूरत रह गई है। बल्कि मरीज के जीवित रहने की संभावना भी लंबी होती है।आज यह मरीज न सिर्फ पिछले छह साल से स्वस्थ है बल्कि अच्छी जिंदगी जी रहा है। टार्गेट थेरापी कैंसर के मरीजों को बेहतर परिणाम देते हुए इलाज में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है और इसमें कम से कम टॉक्सिसिटी और अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ती है। सभी तरह के कैंसर में लंग कैंसर सबसे घातक माना जाता है जिसमें मृत्यु दर वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा होती है। इससे पीड़ित होने के बारे में कम जानकारी और इसके लक्षणों को बहुत बाद में पहचाने जाने (कई बार तो इसे टीबी भी मान लिया जाता है) के कारण यह जानलेवा हो जाता है और ज्यादातर मरीजों में यह विकसित होकर आक्रामक हो जाता है। डॉ.वालिया ने कहा,हालांकि इलाज में तरक्की और नए इलाज की उपलब्धता के कारण लंग कैंसर अब एडवांस्ड स्टेज तथा बुजुर्गों की बीमारी में भी ठीक हो सकता है। हमेशा यही सलाह दी जाती है कि इस बीमारी की शुरुआती चरण में पहचान के लिए समय समय पर अपनी जांच कराते रहें। शुरू में ही पता चल जाने पर आधुनिक पद्धतियों की मदद से बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं। लिहाजा यह जान लेना जरूरी है कि इस बीमारी में जागरूकता की अहम भूमिका होती है।

सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह को मिला डॉ० सी वी रमन एजुकेशन अवार्ड।

 सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह को मिला डॉ० सी वी रमन एजुकेशन अवार्ड। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह

मेरठ  । सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह को मिला डॉ० सी वी रमन एजुकेशन अवार्ड। देश के 20,000 स्कूलों में से चुनिंदा 145 प्रधानचार्य को मिला सम्मान सेंट जेम्स स्कूल 42 सुभाष पुरी में कार्यरत प्रिंसिपल डॉ० नवीन सिंह को डॉक्टर सी वी रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड डॉ० नवीन सिंह को एक्सीलेंस इन लीडरशिप के लिए मिला हैं। नई दिल्ली की थिंकनीति, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एन जी ओ के द्वारा शिक्षक दिवस पर रविवार को हुए वर्चुअल सम्मान समारोह में उनको यह सम्मान प्रदान किया गया इसमें मेरठ से सेंट जेम्स स्कूल 42 सुभाष पुरी कंकर खेड़ा मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह का चयन हुआ इनको रविवार को वर्चुअल समारोह में सम्मान प्राप्त हुआ सोसाइटी में स्कूलों बच्चों को एकेडमिक, स्पोर्ट्स, श्रेष्ठ परिणाम व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्षेत्र के आधार पर प्रधानाचार्य से आवेदन मांगे थे। जिसके लिए देश भर के 20 हजार से ज्यादा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आवेदन किया था। इनमें से नवाचार करने वाले देश के चुनिंदा 145 प्रधानाचायों का चयन किया गया।







 डॉ नवीन सिंह ने आनलाइन के साथ ऑफलाइन पढाई कराते हुए स्कूल में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराई।  करोना के प्रति छात्रो और लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल में टीचर ने कल्चर एक्टिविटी कराई और स्टूडेंट को महामारी और प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल में पौधारोपण रक्तदान शिविर व वैक्सीनेशन ड्राइव जैसे कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किए हैं। डॉ० नवीन सिंह ने कहा कि यह उन्हे समहू के गतिविधियो कि उपलब्धि है। उनको सम्मान मिलने पीआर सेंन्ट जेम्स स्कूल कि प्रधान अध्यापिका श्रीमती अर्पणा सिंह व समस्त शिक्षकगण ने प्रसन्ता जताई ।

आज दिनांक 8 सितंबर 20 21 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोहन वीर सिंह जी ने मेरठ के कसबा लावड में एक सभा का आयोजन किया

 

आज दिनांक 8 सितंबर 20 21 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोहन वीर सिंह जी ने मेरठ के कसबा लावड में एक सभा का आयोजन किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ।आज दिनांक 8 सितंबर 20 21 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोहन वीर सिंह जी ने मेरठ के कसबा लावड में एक सभा का आयोजन किया जिसमें उन्होंने संस्था की मानवता वादी विचारधारा से लोगों को अवगत कराया और बड़ी संख्या में युवाओं ने संस्था की विचारधारा से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण की और संगठन को घर-घर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाा। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष   

मोहन वीर सिंह जी एवं सरधना विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र संभूख राहुल बाल्मिकी नीरज कुमार जगपाल सिंह जी राहुल जी भगवानपुर अजीत सिंह भारती तथा बड़ी संख्या में नवयुवक उपस्थित रहे।

मैं अपनी ओर से सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं समाज में अमन शांति भाईचारा स्थापित करने के लिए समाज में बढ़ते पूंजीवाद को रोकने के लिए समाज में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए निरंतर कार्य करते रहे ऐसी कामना के साथ सभी साथियों को प्रेम पूर्वक नमस्कार जय भीम "संघे शक्ति सर्वदा"।

वेंक्टेश्वरा में एक माह चलने वाले ’’स्वास्थय मेले’’ का शुभारम्भ

 वेंक्टेश्वरा में एक माह चलने वाले ’’स्वास्थय मेले’’ का शुभारम्भ

हम सस्ती एवं विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- डाॅ0 सुधीर गिरि

सभी प्रकार की सर्जरी, विदेशी मशीनों एवं दूरबीन द्वारा विभिन्न ऑपरेशन उत्तर भारत में सबसे कम दरो पर- डाॅ0 राजीव त्यागी

  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।  मेरठ/गजरौला



मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के 750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल ’’विम्स’’ में ’’वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले’’ का शुभारम्भ हुआ। एक माह तक चलने वाले इस स्वास्थय मेले में विभिन्न प्रकार की सर्जरी (हड्डियों, आंतो, पित्त की थैली, हर्निया, किडनी/गुर्दे की पथरी अपैन्डिक्स, विभिन्न कैन्सरस व नाॅन कैन्सरस गांठे (लाईपोमा), आंखों के ऑपरेशन, अन्य सभी प्रकार के उपचार एवं जाँच सुविधाऐ उत्तर भारत में सबसे कम दरो पर की जायेगी। इसी कडी में कल दूरबीन विधि से हुए विभिन्न जटिल आपरेशन के नौ मरीजों को रिकार्ड समय में ठीक कर उनकी सकुशल घर वापसी करायी गयी। 









वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले’’ का शुभारम्भ विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के एडमिन ब्लाॅक में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, डीन एकेडेमिक (मेडिकल) संजीव भट्, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 इकराम इलाही ने फीटा काटकर किया।









एक माह तक चलने वाले इस ’’वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले’’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 इकराम इलाही ने बताया कि इस स्वास्थय मेले में फ्री ओ0पी0डी0 सेवाओ के साथ-2 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े आॅपरेशन विदेशी मशीनो द्वारा उत्तर भारत में सबसे कम दरो पर किये जायेगे। इसके अलावा रक्त जांच, बलगम, मल, मूत्र, वीर्य जांच, सभी प्रकार के एक्स रे, अल्ट्रासाउण्ड, सी0टी0 स्केन आदि भी न्यूनतम दरो पर उपलब्ध रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग एक माह तक सबसे सस्ती विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाओ का लाभ ले सकते है। इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डाॅ0 सुभाष मिश्रा, डाॅ0 अयूब, डाॅ0 गोपाल वर्मा, अरूण गोस्वामी, साकेत बर्मन, शैलेन्द्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

काजी शादाब ने किया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का स्वागत

काजी शादाब ने किया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का स्वागत  


मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




मेरठ।भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी का उनके प्रतिष्ठान पर बुके देकर तथा माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री सबिया खान,राजा,वसीम अंसारी,अख्तर अब्बास आदि मौजूद रहे ।








एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक बी एस राव द्वारा जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर और टोक्यो पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता सुहास एल वाई का सम्मान और अभिनंदन किया गया।

 एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक बी एस राव द्वारा जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर और टोक्यो पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता सुहास एल वाई का सम्मान और अभिनंदन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गौतम बुद्ध नगर 










गौतम बुद्ध नगर: मेरठ  खबर ब्यूरो दादरी जिलाधिकारी कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान एनटीपीसी दादरी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक बी एस राव द्वारा जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर और टोक्यो पैरालंपिक खेलों बैडमिंटन के रजत पदक विजेता सुहास एल वाई का सम्मान शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक राव ने सुहास को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन खेल के लिए रजत पदक जीतने और देश और जिले का नाम रोशन करने के लिये उन्हें बधाई दी।







इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के विभागाध्यक्ष मानव संसाधन के एस मूर्ति ,उप महाप्रबंधक सीएसआर ए के घिल्डियाल और अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...