सोमवार, 6 सितंबर 2021

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंजुम निज़ामी का आज डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी , मुकेश सिंघल , सुरेश जैन रितुराज द्वारा पटका व फूलमाला पहनकर किया भव्य स्वागत और सभी ने अपना आशीर्वाद दिया।

 भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंजुम निज़ामी  का आज डॉ लक्ष्मीकांत  वाजपेयी , मुकेश सिंघल , सुरेश जैन रितुराज  द्वारा पटका व फूलमाला पहनकर किया भव्य स्वागत और सभी ने अपना आशीर्वाद दिया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंजुम निज़ामी  का आज उत्तर प्रदेश निवर्तमान अध्यक्ष परम् आदरणीय श्री डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी  व भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल  व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुरेश जैन रितुराज  द्वारा पटका व फूलमाल पहनाकर स्वागत कर अपना आशीर्वाद दिया। 









दूसरी तरफ मलयाना मंडल में मंडल अध्यक्ष मुस्तफा चौहान के नेतृत्व में हमारे अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी  का व निवर्तमान अध्यक्ष दिलशाद अहमद वह तहसीन अंसारी  वह महामंत्री आफत सैफी  का मलियाना मंडल में मुस्तफा चौहान  के नेतृत्व में वहां के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए क्षेत्र में घूमे और उसके बाद मुस्तफा चौहान  के यहां पर महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी ने 










वर्तमान में निवर्तमान पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मोर्चे को सशक्त बनाने की दिशा में क्या कदम उठाए गए इस पर चर्चा की मौजूद पदाधिकारियों में महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी  वर्तमान अध्यक्ष दिलशाद अहमद वसीम अंसारी की महामंत्री आफाक सैफी उपस्थित कार्यकर्ताओं में इमरान सैफी आसिफ लतीफ अंसारी आसिफ सैफी पप्पू पासी मुस्तफा चौहान कपिल जैन राशिद मेवाती इरफान तबस्सुम शादाब शाह से खालिद अजीज जावेद सिद्दीकी मोहम्मद अहमद रमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।











रविवार, 5 सितंबर 2021

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ हुआ

 

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।मेरठ







मेरठ। गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी भोला रोड मेरठ स्थित स्कूल में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने बेस्ट टीचर अवॉर्ड और लंबे समय से स्कूल से जुड़े शिक्षकों को 11000/- रूपये की राशि देकर सम्मानित किया।







 जिसमे सुमन मलिक , अर्पिता सिंह , प्रतिभा शुक्ला रही। 







अंत में शिक्षकों को चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने शिक्षक दिवस की बधाई दी। 

नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें युवा- श्री कौशल किशोर जी, केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री

 


नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें युवा- श्री कौशल किशोर जी, केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन। केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री श्री कौशल किशोर जी ने वीडियों कॉलिंग के माध्यम से किया कार्यक्रम को सम्बोधित। ‘‘नशा मुक्त कौशल अभियान‘‘ के पश्चिमी यूपी अभियान की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के साथ की गई।








मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व पूर्व आईएएस श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति एवं सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा हिरो हितो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया। इस दौरान ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्र्रस्तुत की व इसके बाद बौद्ध विद्वान भंते डा. नैना धजा ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत करके सभी को प्रेम, करूणा, मैत्री का संदेश दिया।












स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने समारोह में आए सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण इसलिये भी है, क्योंकि आज ही के दिन शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ सुभारती विश्वविद्यालय स्थापित हुआ और सुभारती विश्वविद्यालय विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करके शिक्षा के मंदिर के रूप में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा हैं। उन्होंने ‘‘नशा मुक्त कौशल अभियान‘‘ को आत्मसात करने हेतु सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन आज समाज की आवश्यकता है और हमारी नई पीढी़ को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण में अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा देकर उन्हें सत्य के मार्ग पर ले जाते है साथ ही देश निर्माण शिक्षकों के मार्ग दर्शन से ही होता है। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशहित में कार्य करने की अपील की।









कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री श्री कौशल किशोर जी ने कार्यक्रम में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़े। मांगल्या प्रेक्षागृह की विशाल स्क्रीन पर लाइव सम्बोधन में उन्होंने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन को विशेष बनाते हुए ‘‘नशा मुक्त कौशल अभियान‘‘ के पश्चिमी यूपी अभियान की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के साथ की गई है जो देश को नशा मुक्त बनाकर हमारी नई पीढ़ी को उन्नती करने की ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिये अभिशाप है लेकिन हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहने का संकल्प लेकर नशा मुक्त समाज व नशा मुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लेकर अपनी वीडियों बनाकर सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट करके एक दूसरे को नशे के खि़लाफ़ रोकथाम हेतु प्रेरित करें। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली गुरूकुल परम्परा का बेमिसाल संगम है और यह पूरे देश के लिये प्रेरण स्त्रोत है।












सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबसे पहला शिक्षक मनुष्य के जीवन में माता होती है दूसरा शिक्षक पिता के रूप में होता है जो जीवन में संघर्ष करना सीखाता है तथा तीसरा शिक्षक हर वो व्यक्ति होता हो जो मनुष्य का ज्ञान वर्धन करके उसे नई दिशा देता है। उन्होंने नशा उन्मूलन में सभी से योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज ही विकास करता है इसलिये अपने और अपने परिवार की रक्षा हेतु हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए।

सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड़ ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में मार्ग दर्शक के रूप में जीवन की सच्चाई से रूबरू कराता है एवं शिक्षक ज्ञान का सूर्य होता है जो समाज को अपने प्रकाश से उज्जवल कर देता है इसलिये सदैव गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से गुरू के बताएं मार्ग पर चलकर अनुशासन के साथ अपना लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिये संघर्ष करने की अपील की।












विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सभी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय सेवा भाव व संस्कारों के साथ अपने विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन कर रहा है वह गुरूकुल परम्परा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ज्ञान हर व्यक्ति का शिक्षक होता है जो विभिन्न परिस्थिति में अपने कर्तव्यों को निभाना और संस्कारों पर बने रहने की सीख देता है इसलिये संपूर्ण जीवन मानव को सीखते रहना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर अपने गुरूजनों का सम्मान करने के साथ नशे से दूर रहकर भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की अपील की।

सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्रोफेसर डा. सत्यम खरे ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली एवं अभिविन्यास कार्यक्रम के माध्यम से सभी को रूबरू कराया।

कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका एवं नशा उन्मूलन के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, डा. संदीप कुमार, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. आरती त्यागी ने चर्चा करते हुए अपने विस्तृत विचार प्रकट करते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।










फाईन आर्ट कॉलिज की एसोशिएट प्रोफेसर डा. प्रीति गुप्ता द्वारा भक्तिकालीन कृष्ण भक्ति काव्यधारा में संगीतात्मकता पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण विशिष्ट अतिथि डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कुलाधिपति व श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने किया।

विशिष्ट अतिथि डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया।









कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा यूनी मेंटोर फेस्ट के विजेताओं को मंच पर प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिनमें यूनी मेंटोर फेस्ट के विजेताओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।









मंच का कुशल संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह एवं ई. अर्चिता भटनागर ने किया। वंदेमातरम गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

इनकी रही विशिष्ट उपस्थिति.....

लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.हिरो हितो, कुलसचिव डी.के सक्सैना, डा.ए.के श्रीवास्तव, कृते कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.जेपी सिंह, डा.अभय एम शंकरगौड़ा, डा. प्रदीप राघव, डा.पिंटू मिश्रा, डा.वैभव गौयल भारतीय, डा. शिव मोहन वर्मा, डा. मनोज कुमार त्रिपाठी, डा.भावना ग्रोवर, असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई.आकाश भटनागर, डा.सोकिन्द्र कुमार, डा. मनोज कपिल, डा. आर.के घई सहित सुभारती परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे एवं आयोजन समिति के तमाम सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में भीड़ के तमाम रिकॉर्ड आज ध्वस्त होने जा रहे हैं देश के कई राज्यों से किसान इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए महापंचायत में आये हैं,मौके पर भीड़ और लगातार आ रहे

 

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में भीड़ के तमाम रिकॉर्ड आज ध्वस्त होने जा रहे हैं देश के कई राज्यों से किसान इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए महापंचायत में आये हैं,मौके पर भीड़ और लगातार आ रहे 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मुजफ्फरनगर










मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत में भीड़ के तमाम रिकॉर्ड आज ध्वस्त होने जा रहे हैं देश के कई राज्यों से किसान इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए महापंचायत में आये हैं,मौके पर भीड़ और लगातार आ रहे किसानों की संख्या से अंदाज़ बखूबी लगाया जा सकता है कि किसी लोकप्रिय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की रैली में भी इतने लोग तमाम सरकारी कोशिशों और ख़ज़ानों का मुह खोलने के बावजूद नही जमा हो पाते,लेकिन अगर आप अपने न्यूज़ चैनलों पर यहां की खबर देखने का इरादा रखते हैं तो शायद आपको निराशा ही मिलेगी कियूंकि तकरीबन न्यूज़ चैनलों के कैमरों की नज़र इस रैली पर बिलकुल भी नही है और ज़्यादातर मीडिया चैनलों से ये ऐतिहासिक रैली गायब कर दी जाएगी और शाम को ये रैली सिर्फ एक मिनट की खबर में निपटा दी जाएगी,बहरहाल किसानों के आज की इस सैलाब के बाद यकीनन आपको किसान राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है अभी इंतजार कीजिये रैली के समापन तक का।

एसएसपी अभिषेक यादव किसान महापंचायत का पल पल का जायज़ा लेते हुए साथ ही अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए




लगता हैं इस बार किसान महापंचायत में टूटेगें अब तक के पिछले सभी रिकॉर्ड।       












 















आज जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया

 आज जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ ।आज जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया इस महापंचायत मे दूर दराज से लाखों की संख्या मे लोग आये अपने  किसान भाईयो के लिये भारतीय मतदाता संघ द्वारा करनाल रोड मेरठ मे भण्डारा का आयोजन किया गया।








 जिसमे रास्तें से निकलने वाले हजारों की संख्या मे किसान भाईयों ने और सैकड़ों यात्रियों ने भोजन ग्रहण किया इस दौरान सयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल जी ,पंकज चौधरी जी ,ललित चौधरी ,राकेश बाबा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर त्यागी,जितेन्द्र चौधरी, महासचिव सुरेश कुमार ,मौजूद रहे इस दौरान भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुये कहाँ किसान अन्नदाता होते हर राजनीतिक दल के नेताओं को अन्नदाता का सम्मान करना चाहिए और केन्द्र सरकार को किसानों की माँगों पर विचार करना चाहिए किसान खेत से दुनिया के पेट की भूख के लिये अन्न पैदा करता है सरकार कृषि कानूनों पर विचार करे ।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

 भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ ।भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर प्रतियेक स्तर के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर, एवम कविताओं का मंचन आधुनिक तकनीकी माध्यम द्वारा किया।









विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति अंजू गोयल ने राधा कृष्णन के आदर्शो पर चलने की सीख दी। तथा गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देता अपितु सत्य की राह पर चलना भी सिखाता है नैतिकता का गुण भी भरता है। प्रधानाचार्य ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उनका उत्साह वर्धन किया। 

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ एवं

 शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ एवं

’’शिक्षक राष्ट्र विकास की रीढ’’ विषय पर संगौष्ठी

शिक्षा के अलग-अलग क्षेत्रो में विशिष्ट पहचान बनाने वाले एवं नवाचारो के साथ उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले 180 शिक्षको को ’’सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान’’ व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

’’रस्साकशी की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वेंक्टेश्वरा से प्रबन्धन में मास्टर्स कर रही अजहा खान एवं उनके कोच को भी क्रमशः ’’एकलव्य’’ एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार’’ देकर किया सम्मानित 

संस्थान के छात्र-छात्राओ ने अपने प्रिय शिक्षको/ शिक्षिकाओ के सम्मान में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया

शिक्षक भाग्य विधाता नहीं, बल्कि राष्ट्र विधाता- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।

शिक्षा के साथ-2 विभिन्न खेल स्पर्धाओ में विशेष रूप से बालिकाओ को आगे बढाने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष दस राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय बालिका खिलाड़ियों को करेगा स्पांसर- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ











मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 180 शिक्षको को ’’सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान’’ एवं खेलो में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाडियों एवं उनके कोच को क्रमशः एकलव्य सम्मान व द्रोणाचार्य सम्मान में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ’’शिक्षक राष्ट्र विकास की रीढ़’’ विषय पर संगौष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमे सभी वक्ताओ ने एक सुर में शिक्षक की भूमिका को भगवान से भी ऊपर रखते हुए उसको राष्ट्र विधाता बताया।









शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेन्ट्रल सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।










इसके बाद ’’शिक्षा राष्ट्र विकास की रीढ’’ संगौष्ठी को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हमारे ाास्त्रों/ग्रन्थो में पौषणिक काल से ही शिक्षको को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है, यह बिल्कुल प्रांसगिक भी है क्योंकि भगवान भाग्य विधाता है, जबकि शिक्षक भविष्य एवं राष्ट्र निर्माता है। शिक्षा के दम पर ही भारत एक बार फिर दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। शिक्षा संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, नर्सिंग डीन डाॅ0 एना ऐरिक ब्राउन आदि ने सम्बोधित किया। 









इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओ ने अपने प्रिय गुरूजनो के सम्मान में शानदार सांस्कृति कार्यक्रम पेश कर सभी को तालिया बजाने पर विवश कर दिया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारो (इनोवेशन) के साथ उत्कृष्ट प्रदेशन करने वाले 180 शिक्षको को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान देकर विभूषित किया गया।









इस अवसर पर परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डीन एकेडिमिक डाॅ0 संजीव भट्, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, विम्स सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, अरूण गोस्वामी, डाॅ0 अनिल जयसवाल, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, अंजलि शर्मा , विश्वास त्यागी, विकास भाटिया, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...