शनिवार, 14 अगस्त 2021

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च

स्वतंत्रता दिवस पर कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। कासगंज

कासगंज तिरंगा यात्रा












 कासगंज । स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 15 अगस्त को जिला प्रशासन ने तिरंगा यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्व में 26 जनवरी 2018 को कासगंज में निकली गई तिरंगा यात्रा के बाद हुई बड़े पैमाने पर हिंसा और सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इस तिरंगा यात्रा के दौरान फैली हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब कासगंज में दंगा और जमकर आगजनी हुई थी. कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में कासगंज की गलियों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।










तिरंगा यात्रा निकालने पर रहेगी रोक

15 अगस्त को लालकिले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. पूरे देश के हर कोने में तिरंगा फहराया जाएगा पर इस दिन कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा निकालने पर रोक रहेगी. पिछले साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को कासगंज में किसी को भी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी. तिरंगा यात्रा निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और तिरंगा भी फहराया जाएगा लेकिन किसी भी प्रकार की तिरंगा यात्रा निकालने पर रोक रहेगी।









पुलिस ने कसी कमर

जिला प्रशसन का मानना है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर पूर्व की भांति जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, हर हाल में कानून का राज कायम रखा जाएगा. कासगंज जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई भी तिरंगा यात्रा नहीं निकाल सकेगा. इसको लेकर कासगंज पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. कासगंज में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में पुलिस ने अभी तक 72 लोगों को पाबंद किया है।









तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा

दरअसल, 26 जनवरी वर्ष 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी. हिंसा में तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत होने के बाद कई दिनों तक कासगंज में दंगा और आगजनी हुई थी. तबसे लेकर प्रत्येक गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर कासगंज में किसी को भी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है।













पुलिस कर रही है मार्च

इस बार भी 15 अगस्त को कासगंज में तिरंगा यात्रा निकलने की अनुमति नहीं है. यदि कोई भी इसके बाद भी तिरंगा यात्रा निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और चौकसी के साथ कासगंज शहर में गली-गली पुलिस पैदल मार्च कर रही है और लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील कर रही है. पुलिस ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए हैं. एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।














की जाएगी कार्रवाई

कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे ने इस अवसर पर नया प्रयोग करते हुए शांति समिति की आम तौर पर थानों में बैठक ना कर गली मोहल्लों में आम जनता के बीच शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए हैं. लगातार तीन दिनों से कासगंज की गलियों में पुलिस का फुल ड्रेस फ्लैग मार्च किया जा रहा है. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि 15 अगस्त को किसी भी तरीके की तिरंगा यात्रा निकलने की कोई भी अनुमति नही दी गई है. अगर कोई व्यक्ति तिरंगा यात्रा निकलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।





माध्यमिक स्कूल अब सप्ताह में केवल पांच दिन खुलेंगे

 

माध्यमिक स्कूल अब सप्ताह में केवल पांच दिन खुलेंगे

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।लखनऊ
लखनऊ ।आगामी 16 अगस्त से खुलने वाले माध्यमिक स्कूल केवल पांच दिन खुलेंगे। शनिवार को स्कूल नहीं खोले जाएंगे। स्कूल जिस दिन खुलेंगे उस दिन प्रदेश भर के स्कूलों के निरीक्षण के लिए 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जा रहे हैं।













विशेष सचिव शम्भु कुमार, नेहा प्रकाश, उदय भानु त्रिपाठी को बाराबंकी, फतेहपुर, मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय को लखनऊ, अपर निदेशक मंजू शर्मा को सीतापुर, महेन्द्र देव को मेरठ, अंजना गोयल को प्रतापगढ़, यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला को प्रयागराज, जेडी बरेली अजय कुमार को बदायूं व शाजहांपुर, जेडी वाराणसी प्रदी कुमार को चंदौली व जौनपुर, डीडी विकास श्रीवास्तव को वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य, सहायक निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ समेत 60 अधिकारियों को निरीक्षण करना होगा।
















सभी को अलग-अलग ब्लॉक या नगर या ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम एक और न्यूनतम 10 स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण की रिपोर्ट शाम तक निदेशालय भेजनी होगी। जिन स्कूलों में कमियां पाई जाएंगी उनका निराकरण शिक्षा निदेशक व सचिव यूपी बोर्ड द्वारा दूर करवाई जाएगी।

इन बातों पर रहेगी नजर

-दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक चलेंगे स्कूल, छुट्टी एक साथ न की जाए।
-एक पाली में 50 फीसदी बच्चे, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
-संक्रमण के किसी भी लक्षण की दशा में विद्यार्थियों या अध्यापकों को वापस घर भेज दिया जाए।


शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गांव खेडा में पौधारोपण और गंगा गोष्ठी का आयोजन



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गांव खेडा में पौधारोपण और गंगा गोष्ठी का आयोजन

  By - मेरठ ख़बर न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गांव खेडा पंचायतघर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों के साथ में गंगा सहित गंगा की सहायक नदियों के संरक्षण व प्रदूषण मुक्त रखने के बारे में विस्तृत चिंतन मनन करते हुए पौधारोपण किया ।











इस अवसर पर रजत शर्मा ने भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों, पर्यावरण संरक्षण व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व वर्षा जल संचय के लिए प्रेरित किया उपस्थित ग्रामीणों से कहा अपने पर्यावरण के शुद्ध, गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।










आज के कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के जनपद मेरठ संयोजक डा विजय पंडित, सहसंयोजक विकास शर्मा, ग्राम प्रधान कपिल कुमार, अंकित शर्मा खेडा, थान सिंह, सचिन, मोहित सहित अन्य ग्रामीणों की सहभागिता रही और सभी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने और भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना से जुड़ने का संकल्प लिया 

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के जिला सह संयोजक रजत शर्मा ने कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी की उपस्थिति पर आभार जताया ।


सुभारती विश्वविद्यालय एवं आर.ए.एफ.108 ने संयुक्त रूप से किया फ्रीडम रन का आयोजन



सुभारती विश्वविद्यालय एवं आर.ए.एफ.108 ने संयुक्त रूप से किया फ्रीडम रन का आयोजन

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ फ्रीडम रन में सुभारती विश्वविद्यालय व आर.ए.एफ. 108 के जवानों ने दिया देश को चुस्त दुरूस्त रहने का संदेश


मेरठ। फिट इंडिया मुवमेंट भारत सरकार द्वारा संकल्पित एक सार्वजनिक आंदोलन है। जिसका उद्देश्य अपने नागरिको को शारीरिक रूप से और अधिक फिट होने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 13 अगस्त से 02 अक्टूबर तक फिट इंडिया रन 02 को सम्पादित करने हेतु निर्देश दिये है।इसी के अनुपालन में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी 70 यूपी बटालियन एवं रैपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन का शुभारंभ वेद व्यास पुरी स्थित आर.ए.एफ. 108 बटालियन के मुख्यालय से सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह एवं आर.ए.एफ.108 के कमांडिंग ऑफिसर श्री राजेन्द्र प्रसाद ने धावकों को हरी झंडी दिखा कर किया। फ्रीडम रन में सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों समेत आर.ए.एफ.108 के जवानों व क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। फ्रीडम रन का समापन सुभारती विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ।









इस अवसर पर कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने कहा कि युवाओं का जोश हमारे देश की शक्ति है। उन्होंने फ्रीडम रन के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और शरीर को चुस्त रखने के लिये दौड़ना सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने सभी विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा में दक्ष बनाकर स्वस्थ के प्रति सजग कर रह है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हेल्थ प्रमोटिंग विश्वविद्यालय है जिसमें छात्र छात्राओं को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के साथ खेल के विभिन्न प्रारूपों में माहिर बनाया जा रहा है। उन्होंने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव में देश का हर नागरिक प्रतिभाग करके सशक्त व स्वस्थ्य राष्ट्र का संदेश दे रहा है यह पूरे भारत वर्ष के लिये गौरवान्वित पल है।


रैपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनभागीदारी से जन आन्दोलन के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय ने आर.ए.एफ.108 के साथ मिलकर प्रमुखता से लोगो को स्वस्थ के प्रति जागरूक किया है यह बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना हम सभी का मूल कर्तव्य है और फ्रीडम रन में प्रतिभाग करने वाले हर व्यक्ति जिसमें बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव की सफलता में अपना योगदान दिया है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रात काल का व्यायाम हमारे शरीर को पुष्ट बनाकर रोगों से रक्षा करता है इसलिये प्रतिदिन दौड़ व व्यायाम को आवश्यक करना चाहिए।


सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया मूवमेंट की फ्रीडम रन में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से ही हम अपने कर्तव्यों को निभा सकते है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने से लेकर समाज एवं देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व कर सकता है। इसलिये फ्रीडम रन को देश की प्राथमिकता बनाते हुए समस्त देशवासी प्रतिदिन दौड़ लगाएं व व्यायाम एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र का निमार्ण हो सकें। उन्होंने आर.ए.एफ.108 बटालियन को धन्यवाद देते हुए कहा सभी विद्याथियों एवं अन्य व्यक्तियों को भी देश के जवानों से प्रेरणा लेकर अपने स्वस्थ की देखभाल करनी चाहिए।


सुभारती एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के सलाहकार डा. हिरो हितो ने कहा कि देशवासी फिट रहकर ही अपने तन मन को स्वस्थ रखते हुए देश को विकास के शिखर पर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में एन.एस.एस. व एन.सी.सी. यूनिट प्रतिबद्धता के साथ देश को उन्नत करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आर.ए.एफ.108 बटालियन व सुभारती विश्वविद्यालय ने फ्रीडम रन का सफल आयोजन करके क्षेत्रवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है यह बहुत गर्व की बात है।


एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक डा. नीरज कर्ण सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में राष्ट्रीयता की ऊर्जा को सशक्त बनाते हुए यह दौड़ आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और युवाआें का उत्तम स्वास्थ्य उन्हें जीवन में अपार सफलता प्राप्त करने में सहयोगी बनेंगा तथा अपने स्वस्थ शरीर से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने में ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान अपने ओजस्वी संचालन से सभी का उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर आर.ए.एफ. 108 से द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार रंजन, डिप्टी कमाण्डेन्ट नीरज कुमार चौधरी, डिप्टी कमाण्डेन्ट सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, सहायक कमाण्डेन्ट कपिल सिंह, अजय बशिष्ट, धमेन्द्र सिंह, विकास सिंह, भगवती चरण सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा.दीपिका शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सुभारती विश्वविद्यालय से एन.सी.सी. इंचार्ज डा. संदीप चौधरी, डा. अनोज राज, डा. चन्द्रकीर्ति भंते, डा. सीमा शर्मा, मयंक सिंह, पल्लवी त्यागी, स्वाती वधावन, धमेन्द्र, समेत सभी संकायों व विभागों के फैकल्टी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

शहीद मंगल पांडे कॉलेज के इतिहास विभाग में संस्कृति और पुरातत्व विषय पर जारी सात दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन

 

शहीद मंगल पांडे कॉलेज के इतिहास विभाग में संस्कृति और पुरातत्व विषय पर जारी सात दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ


कार्यक्रम की संचालन करती डॉ अनीता गोस्वामी, व अन्य साथी

मेरठ।भारतीय संस्कृति को विविध सामाजिक और सांस्कृतिक तत्वों का संश्लेषण कहा जाता है, इस क्रम में सैंधव सभ्यता काल से जो हमारी प्रमाणित संस्कृति विरासत प्रारंभ हुई वह वैदिक काल से युद्ध काल से आधुनिक काल तक निरंतर समृद्ध होती रही। प्राचीन काल से आज तक भारतीय समाज और संस्कृति की निरंतरता इसी संश्लेषण के द्वारा बनी हुई है। संस्कृति का आधार धार्मिक विश्वास होते हैं। यह निर्विवाद है कि यूरोपीय संस्कृति का आधार ईसाइयत है । इसी प्रकार हिंदू धर्म में भारतीय संस्कृति मूलभूत मूल्यों के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करती है। भारतीय संस्कृति की एक जीवन पद्धति रही है । बाहरी संपर्क होने से इसमें निरंतर संशोधन होते रहे हैं ।परंतु देशी सिद्धांतों और विचारों पर आधारित होने के कारण यह पद्धति भारतीय वन बनी रही है ।

कन्या गुरुकुल महिला महाविद्यालय देहरादून से डॉक्टर रेनू शुक्ला




शहीद मंगल पांडे कॉलेज के इतिहास विभाग में संस्कृति और पुरातत्व विषय पर जारी सात दिवसीय प्रोग्राम में दूसरे दिन कन्या गुरुकुल महिला महाविद्यालय देहरादून से डॉक्टर रेनू शुक्ला ने उक्त बात कही। कार्यक्रम की संचालन डॉ अनीता गोस्वामी ने संस्कृति और पुरातत्व विषय पर जोर देते हुए कहा पुरातत्त्व न केवल संस्कृति का एक अभिन्न अंग है , अपितु यह किसी भी सभ्यता के सांस्कृतिक विकास का ठोस सबूत होने के साथ-साथ उनकी संस्कृति चेतना का सारथी भी होता है । पुरातत्व किसी भी संस्कृति सांस्कृतिक गतिविधि का यह साक्ष्य है, जो तत्कालीन सामाजिक ,आर्थिक, राजनीतिक व धार्मिक स्थितियों परिस्थितियों पर सदियों बाद भी समुचित प्रकाश डालने में सक्षम होता है। इसीलिए पुरातत्व युक्त कोई भी वस्तु संसार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर लेती है। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सिंह , इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजकुमार सिंह , डॉ शिखा शोध, छात्र पंकज जितेंद्र , ज्योति तोमर, उमेश, पूनम आदि छात्र छात्राऐ मौजूद रहीं।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मेरठ में हवाई अड्डे का शीघ्र परिचालन किये जाने की मांग की।

 मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मेरठ में हवाई अड्डे का शीघ्र परिचालन किये जाने की मांग की। 

By  - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली












दिल्ली ।  सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री से कहा कि मेरठ में पूर्ण हवाई अड्डे के निर्माण का अनुरोध निरन्तर किया जाता रहा है तथा इस सम्बन्ध में अनेक बार माननीय मंत्रियों को पत्र लिखे गए थे तथा मौखिक अनुरोध भी किये गये थे। वर्ष 2014 में केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के पश्चात् रीजनल कनैक्टिविटी के अन्तर्गत मेरठ के हवाई अड्डे के निर्माण का अन्ततः निर्णय किया गया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेरठ को रीजनल कनैक्टिविटी में शामिल किये जाने के लिए प्रदेश सरकार की सहमति तथा सिद्धता रेखांकित करते हुए दिनांक 03 अगस्त 2018 को तत्कालीन नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से अनुरोध किया गया था तथा मेरठ की हवाई पट्टी के विस्तार की दृष्टि से पत्र लिखा था। सांसद जी ने बताया कि इस पत्र में सूचित किया गया था कि मेरठ में राज्य सरकार द्वारा विकसित की गई एक हवाई पट्टी पहले से विद्यमान है तथा इस हवाई पट्टी के व्यवसायिक उपयोग की दृष्टि से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पूर्व में यहां एक समस्त सुविधा युक्त हवाई अड्डे के विकास की योजना बनाई थी जिसके परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य सम्पन्न एम0ओ0यू0 (दिनांक 24 फरवरी 2014) के क्रम में राज्य सरकार द्वारा मेरठ हवाई पट्टी जुलाई 2014 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तान्तरित की जा चुकी है। 










सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भौगोलिक, आर्थिक तथा राजनैतिक इत्यादि की दृष्टि से मेरठ के महत्व को मान्य करते हुए दिनांक 08 फरवरी 2019 को तत्कालीन नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा रीजनल कनैक्टिविटी योजना के अन्तर्गत मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की गई। इस हेतु जूम एयरवेज़ को मेरठ से इलाहाबाद तथा लखनऊ के लिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए नामित किया गया। स्वाभाविक रूप से मेरठ के नागरिक मेरठ से विधिवत उड़ान भरे जाने के शुभ दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गत दशक की विभिन्न चर्चाओं, प्रयासों तथा घोषणाओं के परिणामस्वरूप मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण का विषय क्षेत्र की जनांकाक्षाओं तथा जनभावनाओं से भी जुड़ गया है। 

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी से अनुरोध किया कि मेरठ में उपलब्ध हवाई पट्टी का विस्तार करके नियमित हवाई अड्डे का निर्माण करने में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने की कृपा करें।

माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि मेरठ हवाई अड्डे से सम्बंधित सारा विषय उनके ध्यान में है तथा शीघ्र ही वह इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर मेरठ के हवाई अड्डे का परिचालन कराने का प्रयास करेंगे।

सावन की फुहारों में खुशियों की बरसात में मनाया तीज का त्यौहार

 सावन की फुहारों में खुशियों की बरसात में मनाया तीज का त्यौहार

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। सावन के रिमझिम मौसम को यादगार बनाते हुए 22 भी रिसोर्ट बाउंड्री रोड मेरठ में आकांक्षा,शिखा, और ज्योति रुपहले नेतृत्व में तीजोत्सव मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने जोश और उत्साह के साथ अनेंक मनोरंजक खेलों का लुत्फ उठाया और

विभिन्न स्टाल भी लगाए।

महिलाओं के मध्य मजेदार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिनमें मुख्य आकर्षण थे मेंहदी,टैटू,नेल आर्ट आदि । अंत में केक काटकर सभी ने एक-दूसरे को श्रावणी पर्व की शुभकामनाएं दी। और तीज क्वीन का चुनाव किया। सौम्य सरस निर्णायिकाओं ने मिस------को तीज क्वीन के ताज से नवाजा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...