शनिवार, 7 अगस्त 2021

स्कूल खोलने के प्रोटोकॉल जारी करने का सीएम योगी ने जारी किया आदेश

 स्कूल खोलने के प्रोटोकॉल जारी करने का सीएम योगी ने जारी किया आदेश 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थाओं को खोल कर उनमें पढ़ाई कराई जानी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आगामी सोमवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति की बैठक कर शिक्षण संस्थानों में समयावधि और संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने संबंधी दिशा-निर्देश तय करे। 








मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम -9 की बैठक में यह निर्देश दिए। असल में हाल में योगी सरकार ने 16 अगस्त से माध्यमिक स्कूलों में कक्षाएं शुरू करने को कहा है। उच्च शिक्षा की संस्थाओं में एक सितंबर से पढ़ाई होनी है। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 58 व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 586 है।


9 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं 

बैठक में बताया गया कि अलीगढ़, अमेठी, एटा, फिरोजाबाद, गोण्डा, हाथरस, मीरजापुर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 2,54,007 कोविड टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 6 करोड़ 72 लाख 21 हजार 784 कोरोना टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।


रोजाना ढाई लाख सैंपल की जांच की जाए 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके मद्देनजर टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 2 लाख 50 हजार सैम्पल की जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संबंध में भविष्य के आकलन के मद्देनजर चिकित्सा सुविधाओं को तेजी से सुदृढ़ किया जाए। पीकू तथा नीकू बेड तीव्र गति से स्थापित किये जाएं।



महंगा हुआ सफर: मेरठ में रोडवेज ने बढ़ाया किराया, हर रूट पर बढ़ाए 10 रुपये

 महंगा हुआ सफर: मेरठ में रोडवेज ने बढ़ाया किराया, हर रूट पर बढ़ाए 10 रुपये

By -  मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते बसों को मेरठ से बाहरी क्षेत्र से संचालित कर रूटों पर भेजा जा रहा है। विभाग को अधिक डीजल खर्च उठाना पड़ रहा है। विभाग द्वारा यात्री किराया बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। रोडवेज द्वारा अब दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में 10 रुपये की वृद्धि की गई है। यह किराया शुक्रवार आधी रात से लागू कर दिया गया है। 

किराया वृद्धि को मशीन में फीड कराया जा रहा है। अब दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादनगर आदि से मेरठ आने वाले यात्रियों को 10 रुपये अधिक किराया भुगतान करना होगा। भैंसाली डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली रोड पर रैपिड रेल परियोजना का कार्य चल रहा है जिसके चलते बसों का रूट डायवर्जन किया गया है। बसों को टीपी नगर से होते हुए बागपत रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। रूट डायवर्जन के चलते भैंसाली अड्डे से आने वाली बसों को 9 किलोमीटर से ज्यादा घूमकर आना होगा। इसके चलते किराए में वृद्धि की गई है। अब मेरठ से दिल्ली आईएसबीटी तक का किराया 111 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह 102 था। वहीं, मोहननगर से मेरठ का किराया 60 की जगह 70 और मेरठ से मुरादनगर का किराया 38 की जगह 48 रुपये कर दिया गया है। मेरठ से मोदीनगर तक का किराया अब 28 रुपये की जगह 38 रुपये कर दिया गया है।



मुलायम सिंह को अब्बाजान कहने पर भड़के अखिलेश यादव, योगी पर किया पलटवार

 मुलायम सिंह को अब्बाजान कहने पर भड़के अखिलेश यादव, योगी पर किया पलटवार

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम के पिता को अब्बाजान कहे जाने पर अखिलेश ने पलटवार किया है। लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए, कल मैंने एक टीवी चैनल पर उनका इंटरव्यू सुना है। हमारा, आपका मुददों पर झगड़ा हो सकता है लेकिन अगर हमारे पिता जी के लिए कुछ कह रहे हो तो तैयार रहना आपके पिता जी के लिए भी मैं कुछ कह दूंगा। इसलिए मुख्यमंत्रीजी अपनी भाषा नियंत्रित रखें।








किसानों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप: 

अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में किसान बहुत परेशान हैं और पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और अब किसान पूछ रहे हैं कि उनकी आय दोगुनी कब होगी ? अखिलेश ने कहा, किसान देश के लिए अन्न उपजाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा नहीं देती । यह दुख की बात है कि केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सरकार होने के बावजूद सबसे ज्यादा संकट में किसान हैं, वह अन्नदाता हैं अन्नदाता हमें रोटी देते हैं, जो हमें पहनने के लिये कपड़े देता हैं, विकास के लिये अगर जमीन चाहिये तब भी हमारा किसान ही जमीन दे रहा है । इसके बावजूद आज सबसे ज्यादा दुखी वही हैं । 


400 सीटें जीतने की तैयारी:

उन्होंने कहा, ''किसान तरक्की के खिलाफ नही हैं लेकिन आज किसान आंदोलन कर रहे हैं । हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसान को उसकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा । उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में पहले पन्ने पर लिखा था कि 2022 तक उप्र के किसानों की कृषि आमदनी को दोगुना करने के लिये विस्तृत रोड मैप तैयार किया जायेगा । सपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के कई अन्य नेताओं ने मंच से यह कहा कि 2022 तक हम किसान की आय को दोगुनी कर देंगे । अखिलेश ने कहा कि उप्र का किसान उप्र की जनता भाजपा से यह जानना चाहती है कि आज किसान की आय क्या हैं? आज जो महंगाई बढ़ गयी हैं, जो कीटनाशक के दाम बढ़ गये हैं, ऐसे में किसानों की आय दोगुनी कब होगी । अखिलेश यादव ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी आगामी उप्र विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति भारी गुस्सा है और चुनाव के बाद भाजपा की पराजय निश्चित है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमे में बहस पूरी

 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमे में बहस पूरी

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रयागराज

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पेश की गई अर्जी पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हुई। फैसले के लिए पत्रावली को सुरक्षित किया गया। कोर्ट आदेश 11 अगस्त को पारित करेगी।

प्रयागराज।प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पेश की गई अर्जी पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हुई। फैसले के लिए पत्रावली को सुरक्षित किया गया। कोर्ट आदेश 11 अगस्त को पारित करेगी।


केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम














आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के संबंध में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह की अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के अंतर्गत दिवाकर नाथ त्रिपाठी के अधिवक्ता उमाशंकर चतुर्वेदी को सुनकर आदेश के लिए सुरक्षित किया। 


संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। अजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। सभी पत्रकार बंधुओं को अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करना चाहिए ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे। इस मीटिंग के दौरान पत्रकारों की समस्या पर भी चर्चा की तथा पत्रकार एकता पर बल दिया गया। 



जिला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो समाज में घटित हो रही अच्छाई और बुराई को सबके सामने रखते हैं। अजय चौधरी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी पत्रकार पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, जिला महासचिव जिया चौधरी, अर्जुन त्यागी, जिला संगठन मंत्री ताज मोहम्मद, जिला सचिव वीरपाल भारती, जिला सलाहकार समिति से वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी, संजय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अकाश, हसीन चौहान, नरेश कुमार, राजू शर्मा, पवन, वसीम खान, जाकिर तुर्क, मोहम्मद शाहिद,जावेद , आदि पत्रकार मौजूद रहे।


शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

देहरादून स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 देहरादून स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देहरादून

स्तनपान शिशुओं के लिये सर्वोत्तम आहार है - गीता रावत 








रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून के नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डा.के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल में ‘‘स्तनपान की रक्षा करें : एक साझा जिम्मेदारी‘‘ की थीम पर किया गया। जिसमें पोस्टर, पीपीटी, वीडियो दिखाकर स्तनपान सम्बंधि जागरूकता देते हुए पैम्फलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को इससे जोड़ा गया, साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम कोरोना की सावधानियों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।

डा.के.के.बी.एम. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशुओं का सर्वोत्तम आहार है। उन्होंने कहा कि स्तनपान शिशुओं को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है जो वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सफल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी शिक्षकगणों व विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।






नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य गीता रावत ने अपने सम्बोधन में स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशुओं के लिये संजीवनी है और यह सुरक्षित, स्वच्छ व उनके लिए पहले टीके के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि शिशु को स्तनपान कराने से सामान्य बचपन की बीमारियों से बचाया जा सकता है और इससे शिशुओं में मृत्यु दर की कमी होती है। उन्होंने कहा कि स्तनपान से श्वसन पथ के संक्रमण, एलर्जी रोग, मधुमेह और बचपन की विभिन्न बीमारियों से शिशु की रक्षा करता है और उसका जल्दी विकास होता हैं। 


बीएससी नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा दीपिका ने विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्तनपान के दौरान मॉ के खान पान सहित शिशु की देखभाल सम्बन्धि जानकारी दी।


इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक मिस नीलम, उपाधीक्षक शशांक, मिस हिमानी बोहरा, मिस मेहनाज, कंचन रतुडी, रेनु, निशा, मानसी, काजल, तालिब एवं अनन्या आदि सहित नर्सिंग कॉलिज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

भावुक हुईं भारत की बेटियां:मोदी ने हॉकी टीम को फोन किया तो प्लेयर्स रोने लगीं, PM बोले- निराश न हों, आपकी मेहनत से हॉकी में नई जान आई

 भावुक हुईं भारत की बेटियां:मोदी ने हॉकी टीम को फोन किया तो प्लेयर्स रोने लगीं, PM बोले- निराश न हों, आपकी मेहनत से हॉकी में नई जान आई

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।टोक्यो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्रिटेन से हारने वाली महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया। मैच के बाद प्रधानमंत्री ने पूरी टीम से मोबाइल पर बात की। इस दौरान सभी लड़कियां बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं। मोदी ने उनसे कहा कि रोना नहीं है, आपकी मेहनत से देश की हॉकी पुनर्जीवित हुई है। प्रधानमंत्री की महिला हॉकी टीम की बातचीत पढ़िए....
मोदी ने बेटियों का हौसला बढ़ाया















मोदी: आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं। आपने पिछले 5-6 साल से इतना पसीना बहाया है, सबकुछ छोड़कर आप इसी की साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों का पसीना बन गया। मैं आपकी टीम और आपके कोच सभी को बधाई देता हूं। निराश बिल्कुल नहीं होना है।

टीम: आपने हमारा इतना हौसला बढ़ाया, इसके लिए शुक्रिया।

मोदी: मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर कुछ चोट आई है। अभी ठीक है ना। उसकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ना।

टीम: जी सर उसे 4 टांके आए हैं, अब ठीक है।

मोदी: वंदना और सबने बहुत बढ़िया किया। सलीमा ने तो, सबको लगा कि सलीमा ने बहुत कमाल कर दिया। आप लोग रोना बंद करिए। मुझ तक आवाज आ रही है। देश आप पर गर्व कर रहा है। बिल्कुल निराश नहीं होना है। कितने दशकों बाद हॉकी भारत की पहचान पुनर्जीवित हो रही है, आप लोगों की मेहनत से हो रही है।













मोदी: मैंने देखा है कि आपके कोच ने भी अपना बेस्ट दिया है। मैं देख रहा था कि किस तरह से आप लड़कियों का हौसला बढ़ा रहे थे। मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूं। आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।

कोच: सर शुक्रिया। लड़कियां इस वक्त बेहद भावुक हैं। मैं उनसे कह रहा हूं कि उन्होंने देश को प्रेरणा दी है। उन्होंने बहुत अहम काम किया है और उन्हें इसका जश्न मनाना चाहिए। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर।

मोदी: थैंक यू, थैंक यू।

भारतीय पुरुष टीम को दी थी PM ने बधाई

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल बाद मेडल का सूखा खत्म कर दिया है। कैप्टन मनप्रीत की टीम ने जर्मनी को 5-4 से मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद देशभर में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में मौजूद टीम से जीत के तुरंत बाद मोबाइल पर बात की थी। मोदी ने कहा था- मनप्रीत बहुत-बहुत बधाई। आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई। आपने बहुत गजब किया है और पूरा देश आप पर नाज कर रहा है। फिर भी आपकी आवाज बहुत धीमी आ रही है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...