बुधवार, 21 जुलाई 2021

समाजसेवी अलका चौधरी ने लिया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

 समाजसेवी अलका चौधरी ने लिया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ




















 मेरठ । समाजसेवी अलका चौधरी पहुँची कंकरखेड़ा के वृंदा आश्रम जहाँ बड़े बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई और साथ ही आश्रम की कुछ समस्याओं के बारे में भी बात की। फिर उसके बाद वह आई.आई.एम.टी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सामने एन.31 गंगानगर में श्री साई सेवा संस्थान  आश्रम दादा दादी निवास पर पहुंच कर सभी बुजुर्गों के साथ समय बिताया ओर उन सभी बुजुर्ग दादा दादी का आशिर्वाद प्राप्त किया।


आश्रम की सचिव नम्रता शर्मा ने आश्रम की कुछ जिम्मेदारी अलका चौधरी को सौपते हुए उन्हें कमेटी मेंबर बनाया गया।अलका चौधरी का कहना है कि आपके बीच आप की बेटी आप की बहन बनके समाजसेवी के रूप में कार्य करुगी। मेरठ के लोगों के लिए रात दिन मेहनत करती रहूंगी।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

गुरु रविदास मानव कल्याण समिति का सम्मान

 गुरु रविदास मानव कल्याण समिति का सम्मान

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













इंचोली । ला . ला . राम स्मारक मेडिकल कॉलेज में गुरु रविदास मानव कल्याण समिति को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य जी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार और मेडिकल प्रमुख अधीक्षक अधीक्षक डॉ केएन तिवारी विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉक्टर निधि वर्मा और प्रभारी अधिकारी रक्तकोश प्रीति सिंह और रश्मि भिष्ट रही । गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार रवि ने बताया कि वह श्याम समय समय रक्तदान शिविरों का आयोजन कराते हैं जिसमें सभी सदस्यों का अधिक योगदान रहता है। इस कार्यक्रम में कस्बा इंचोली के सभी नौजवान साथ ही भाग लेते हैं और समय-समय पर लोगों की मदद भी करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रवि कुमार, प्रशांत, अनमोल , मनीष, सुभाष दास , माजिद सरवर, शोजी, रफीक , पंकज आदि रहे।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें,घर पर ही पढ़ें ईद उल अजहा की नमाज : काजी शादाब

 सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें,घर पर ही पढ़ें
 ईद उल अजहा की नमाज : काजी शादाब

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें,घर पर ही पढ़ें

 By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ । भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कहा हम सबको मिलकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना है । पिछले साल भी हम सब ने ईद का त्यौहार घर में रहकर ही मनाया थाlइस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुए ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में ना पढ़कर अपने अपने घरों में ही अदा करें । हमेशा की तरह उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई पाबंदी ना हो । सड़कों पर तथा सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी ना करें,कुर्बानी की गंदगी को रास्तों में ना डाल कर नगर निगम द्वारा लगाए गए कूड़ेदान में ही डालें । कुर्बानी की फोटो तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें । तथा इसके साथ ही नमाज में अल्लाह ताला से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ करें ।

भोला रोड का चौराहा खुलवाने के सम्बंध में पांडव सेना ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया

 भोला रोड का चौराहा खुलवाने के सम्बंध में पांडव सेना ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


 मेरठ। आज दिनांक 19 जुलाई 2021 दिन सोमवार को भोला रोड का चौराहा खुलवाने के संबंध में पांडव सेना के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जहां धरने पर पांडव सेना के अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी भान जी के साथ दर्जनों लोग राजेंद्र महेंद्र वीर सिंह राजू मूलचंद धर्मवीर इरफान मोहम्मद शरीफ शकील जोगिंदर हरवीर जयपाल रकम सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे

वेंक्टेश्वरा में शहीद मंगलपाण्डे की जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ

 वेंक्टेश्वरा में शहीद मंगलपाण्डे की जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ


By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रान्तिकारी थे शहीद

 मंगल पाण्डे- डॉ0 सुधीर गिरि










मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महान नायक शहीद मंगलपाण्डे की 194वीं जयन्ती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती ने किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश को आजाद करने की जंग में हजारो लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन ब्रिटिश हुक्मरानो के खिलाफ सबसे पहले खुला विद्रोह एवं प्रथम क्रान्ति की मशाल जलाने वाले एकमात्र नायक शहीद मंगलपाण्डे ही थे। संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, डॉ0 ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ0 आर0एन0 सिंह, परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, डॉ0 अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, विकास कौशिक, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी आगरा का वृक्षारोपण अभियान 'एक पौधा जिदगी के नाम'

 राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी आगरा का वृक्षारोपण अभियान 'एक पौधा जिदगी के नाम' 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।आगरा

आगरा। शहरवासियों का लगातार सहयोग मिल रहा है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे पौधे लगाए गए, जो आक्सीजन ज्यादा देते हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ लोग इन पौधों की देखभाल का भी संकल्प ले रहे हैं। खुद तो पौधे लगा ही रहे हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।








आगरा जिला अध्यक्ष भपेन्द्र अरोड़ा जी ने कहा कि हरियाली को अगर बढ़ाना है तो  पौधारोपण जरूर करना है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का कार्य सिर्फ एक व्यक्ति या फिर संस्था का नहीं है। हर किसी को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। सौ मीटर की रोड हो या फिर पार्क, जहां पर भी मौका मिले पौधे लगाएं और देखभाल का संकल्प लें। पार्क के बाहर ट्री गार्ड लगाने की मांग की, जिससे पौधे को पशु नुकसान न पहुंचा सकें। पार्क में आम, पीपल, जामुन, बरगद विभिन्न पौधे रोपे गए। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे बरसात के मौसम में हर खाली स्थान पर पौधे रोपित करेंगे। हर कार्यकर्ता अपने घर के पास पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेगा।  पार्क में बरगद, नीम, पीपल व जामुन के पौधे लगाए गए।राष्ट्रीय हिंदू केसरिया वाहिनी की ओर से आगरा के अंदर वृक्ष रोपण के साथ- साथ पशुओं को चारा खिलाया गया जिसमें प्रमुख रुप से भूपेंद्र अरोड़ा(जिला अध्यक्ष) संतोष जी, कपिल जी, चौहान साहब, मुन्ना लाल जी, सत्यानंद जी, रामू पंडित जी, हनी भाई, चिंटू भाई मोंटी भाई बबीता गोयल जी, अनु जयसवाल, संतोष जी, विमल यादव आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








और सभी सदस्यों ने यह सब शपथ ली कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है समय-समय पर हम सब लोग मिलजुल कर पेड़ पौधे लगाएंगे और लोगों को लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

वेंक्टेश्वरा मानद दीक्षांत समारोह

 वेंक्टेश्वरा मानद दीक्षांत समारोह

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

प्रख्यात रचनाकार दिनेश रंघुवशी समेत देश की तीन नामचीन हस्तियां हुई (डाक्ट्रेट) उपाधि से विभूषित 









मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा में आयोजित मानद दीक्षांत समारोह’’ में प्रख्यात राष्ट्र कवि डॉ0 दिनेश रघुवंशी समेत तीन नामचीन हस्तियों को ’’मानद पी0एच0डी0 उपाधि’’ से सम्मानित/विभूषित किया गया। समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय हमेशा देश व समाज के लिए निस्वार्थ भाव से उललेखनीय काम करने वालो को मंच से सम्मानित करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ0 आर0एन0 सिंह, डॉ0 सतीश अग्रवाल, डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 ऐना ब्राउन, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...