बुधवार, 14 जुलाई 2021

पश्चिमांचल विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशॉप व सब डिविजन तृतीय के बाहर जलभराव

 पश्चिमांचल विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशॉप व सब डिविजन तृतीय के बाहर जलभराव

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

ट्रांसफार्मर वर्कशाप व सब डिवीजन तृतीय के बाहर अक्सर जलभराव रहता हैं और बारिश के कारण जलभराव फिर से हो गया वही सोचने वाली बात यह है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण के प्रबंधक निर्देशक का आवास भी बहुत ही निकट है और विद्युत विभाग के तमाम वाणिज्य निर्देशक से लेकर डायरेक्टर तक अधिकारी भी यहां से निकलते हैं और वर्कशॉप वही होने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर रहता हैं मगर फिर भी नगर निगम अधिकारी आंखें मूंद बैठा हैं खबर लिखे जाने तक कई नगर निगम अधिकारियों को फोन कर जानकारी लेनी चाही मगर किसी भी अधिकारी ने कॉल नहीं उठाई वही जलभराव को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण प्रबंधक निर्देशक से बात की तो बताया कि यहां लगातार काफी समय से पानी की निकासी की जगह नहीं है और रोड पर इसी तरह हल्की बारिश होते यहाँ जलभराव हो जाता है कर्मचारियों व अधिकारियों को भी आने जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है अब सोचने वाली बात यह है कि नगर निगम की आंख कब खुलेगी या किसी बड़े हादसे का इंतजार नगर निगम को रहेगा वहीं कर्मचारियों के परिवारों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि आपको बता दें कि तमाम विभाग आस-पास होने के कारण आवासीय कॉलोनी में क्वार्टर भी वही बने हुए हैं वही कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां हमेशा जलभराव ही रहता है और कोई सुनवाई नहीं होती है नगर निगम में भी लिखित में एप्लीकेशन देने के बाद कोई निर्णय नहीं निकला

जिलाधिकारी ने की कांवड यात्रा व ईद उल अजहा की तैयारियों की समीक्षा



जिलाधिकारी ने की कांवड यात्रा व ईद उल अजहा की तैयारियों की समीक्षा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

कांवडियो को मार्ग सुगम व सुरक्षित बनायें, विभागीय अधिकारी कार्यो को समय से पूर्ण करायें-जिलाधिकारी


कांवड यात्रा में षिविर लगाने की लेनी होगी पूर्व अनुमति-जिलाधिकारी

कांवड यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकाने बंद रखी जाये-जिलाधिकारी

कांवड़ मार्ग में न हो जल भराव, कांवड मार्ग को बनाये गड्डा मुक्त-जिलाधिकारी

कांवड मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करें अधिकारीगण, कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले अवैध कट को प्राथमिकता पर बंद कराया जाये-जिलाधिकारी

संवेदनशील क्षेत्रों में रखें विशेष चैकसी-एसएसपी

   (  मेरठ     )                                                                       आगामी कांवड़ यात्रा को सकुषल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को सकुषल संपन्न कराये। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यो को समय से पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि कांवडियो को मार्ग सुगम व सुरक्षित बनायें। उन्होने बताया कि आगामी 25 जुलाई से कांवड यात्रा प्रारंभ होगी। उन्होने ईद उल अजहा (बकरीद) की तैयारियों की भी समीक्षा की।










जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि कांवड मार्ग पर जो भी षिविर कांवडियो की सेवा के लिए लगाया जाये उसकी अनुमति आवष्यक रूप से संबंधित षिविर संचालक द्वारा प्राप्त की जाये। उन्होने कहा कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले अवैध कट को प्राथमिकता पर बंद कराया जाये। उन्होने कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये तथा त्यौहार के दिन अवषेष का निस्तारण ठीक प्रकार व समय से किया जाये।

 

जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि नहरों के पास गोताखोरों, लाइफ जैकेट आदि की पूर्ण व्यवस्था रखें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देषित किया कि वह कांवड़ मार्ग पर चिकित्सीय कैम्प लगवायें तथा वहां पर एम्बुलेंस सहित चिकित्सीय दल एवं सभी आवष्यक दवाओं के साथ एंटी वेनम दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होने कहा कि जलाभिषेक के लिए औघडनाथ मंदिर में विषेष तैयारियां समय से पूर्ण करायी जाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मार्ग में पड़ने वाले षिविरो/होटलो में रेट लिस्ट आवष्यक रूप से प्रदर्षित कराये तथा कांवड मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकाने कांवड यात्रा के दौरान बंद रखी जाये। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग को गड्डा मुक्त कराये। उन्होने निर्देष दिये कि कांवड़ मार्ग में जल भराव न हों यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग में ग्रामीण क्षेत्रो में पथ प्रकाष की व्यवस्था जिला पंचायत कराये।










जिलाधिकारी के0 बालाजी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गो पर रूटो का डायवर्जन किया जाना है उनको अभी से चिन्हित करें ताकि आम जन को उसकी जानकारी हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर अनाधिकृत कटों को प्राथमिकता पर बंद करें। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग में अगर कहीं झाड़िया बढी हुयी है तो उसको सिंचाई व वन विभाग प्राथमिकता पर कटवाये।

   उन्होंने विधुत   विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी जर्जर तारों को शीघ्र बदलवायें तथा ढीले तारों को कसवायें और कावंड़ कैंपों में विद्युत कनेक्षन देने से पहले सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाये। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को कांवड मार्ग में आने वाले विद्युत खम्बों को 08 फीट तक प्लास्टिक से कवर कराने व ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देषित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण कांवड मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करें तथा कहीं अगर किसी कार्य में सुधार की आवष्यकता है तो उसको समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अगर उन्हें उनके कार्य संपादन में किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह उनको समय से अवगत कराये ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले कांवड मार्ग व उसके अनुरूप उनकी कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होने सिंचाई, पीडब्लूडी, विद्युत, वन विभाग, उप जिलाधिकारी मवाना व सरधना से उनकी कार्य योजना की जानकारी ली व आवष्यक दिषा-निर्देेष दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने कहा कि जनपद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कांवड यात्रा व बकरीद के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वह जिले के संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखें और पूर्व में घटित घटनाओं को संज्ञान रखते हुए विशेष चैकसी बरते। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान गोताखोरो की व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग में नहर की चैड़ाई में एक छोर से दूसरे छोर रस्सा बांधा जाये ताकि कांवडियो को सुरक्षा प्रदान हो।

एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान भैंसाली अड्डा बंद रहेगा तथा रोडवेज बसो का संचालन सोहराब गेट बस अड्डे से किया जायेगा। उन्होने यातायात पुलिस द्वारा कांवड यात्रा के दौरान बनायी गयी कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी।









इस अवसर पर सीडीओ शषांक चैधरी, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट एस0के सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेष मोहन, उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, मवाना कमलेष गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मेरठ, आज रक्षापुरम स्थित द इंटरनेशनल मास्टर एकडेमी की निदेशिका मनीषा पंकज को लॉयन्स क्लब मुम्बई की और से सम्मानित किया गया।

 आई एम ए स्कूल की निदेशिका मुम्बई में सम्मानित


मेरठ, आज रक्षापुरम स्थित द इंटरनेशनल मास्टर एकडेमी की निदेशिका मनीषा पंकज को लॉयन्स क्लब मुम्बई की और से सम्मानित किया गया। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


संस्था की तरफ़ से MJF PDG Prashant Patil ji ने ये सम्मान  मनीषा पंकज द्वारा शिक्षा के छेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। 

साथ ही मनीषा पंकज को Lions Club का Vice President के पद से भी मनोनीत किया गया ।

इस अवसर पर ZC Lion Vikas Parikh, RC Lion Anil Chitre, Lions Club Mumbai Angels की प्रेसिडेंट हीरल शाह आदि उपस्थित रहें ।

शिक्षा के छेत्र से अनेक लोगो ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी।


मनीषा पंकज 

निदेशिका

द इंटरनेशनल मास्टर्स एकेडेमी

पेड़ गिरने से रोड पर लगा जाम काफी समय बिजली रही बाधित



पेड़ गिरने से रोड पर लगा जाम काफी समय बिजली रही बाधित

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । साईं धाम जेल चुंगी के बाहर गिरा 60 साल पुराना पेड़,पेड़ गिरने से कोई हताहत नही बारिश का मौसम होने के चलते रोड पर ज्यादा ट्रैफिक भी नहीं था और पेड़ गिरने के बाद काफी समय तक रास्ता में जाम जैसी भी परिस्थितियां बन गई वही जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा बिजली तार टूटने से बिजली हुई भी बाधित हो गई कई घंटों के बाद बिजली भी वापस आई, वही के व्यापारी शर्मा स्वीट हाउस प्रवीण व अजय शर्मा ने बताया कि यह पेड़ काफी समय से एक तरफ झुका हुआ था तेज बारिश व हवाओँ के कारण आज यह पेड़ गिर गया पेड़ गिरने से हालांकि थोड़ी देर जाम जैसी परिस्थिति बनी रही मगर बाद में पेड़ हटने के बाद सब ठीक-ठाक रहा और कोई हताहत भी नही हुई

खुशखबरी: 3 महीने बाद सस्ता हुआ तेल, आज ही फुल करवा लीजिए गाड़ी की टंकी

 खुशखबरी: 3 महीने बाद सस्ता हुआ तेल, आज ही फुल करवा लीजिए गाड़ी की टंकी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। करीब 3 महीने के बाद पहली बार डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है।

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। करीब 3 महीने के बाद पहली बार डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी बदस्तूर जारी है। आज सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था।



दिल्ली में सोमवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल के दाम घट कर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि ​मई में विधान सभा चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 40 बार इजाफा किया गया है। जिसके चलते दो महीने में पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। 

एलपीजी के भी बढ़े दाम 
इससे पहले, गुरुवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की वृद्धि की गई थी। दिल्ली में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये है। पिछले दो महीनों में पेट्रोल के दाम में 34 बार वृद्धि की जा चुकी है। इससे देश के कई भागों में ईंधन की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे। 

IOC के पेट्रोल पंप से तेल भरवाने वालों के लिये बड़ी खबर, कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव

 IOC के पेट्रोल पंप से तेल भरवाने वालों के लिये बड़ी खबर, कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

नई सुविधा से पेट्रोल पंप की रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित होगा कि ग्राहक को ईंधन देते वक्त हर बार मीटर की शुरुआत शून्य से ही हो।











नई दिल्ली। पेट्रोल पंप पर अब कीमतों से लेकर फ्यूल की मात्रा तक को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी। दरअसल इंडियन ऑय़ल ने अपने हजारों पेट्रोल पंप को ऑटोमैटिक कर दिया है। य़ानि अब कीमत हो या तेल की मात्रा इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा और ग्राहक से सही कीमत वसूली जायेगी और उन्हें सही मात्रा में तेल मिलेगा।


न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, कचहरी से जलूस निकालकर जनपद न्यायाधीश को दिया ज्ञापन

 न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, कचहरी से जलूस निकालकर जनपद न्यायाधीश को दिया ज्ञापन 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ : हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उप्र की बैठक में लिए गए निर्णय बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय विधिक परिषद नियमावली में किए गए संशोधन के विरोध में बुधवार को मेरठ में भी अधिवक्तागण न्यायालयों में समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहे। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी एवं महामंत्री सचिन चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्तागणों द्वारा सम्पूर्ण कचहरी परिसर में बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पारित संशोधनों के विरोध में जलूस निकालकर जनपद न्यायाधीश, मेरठ के माध्यम से बार कौंसिल ऑफ इंडिया एवं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को उक्त संशोधनों को रद्द किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया। इस दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी, पूर्व महामंत्री कुंवर पाल शर्मा, अनिल जंगाला, संदीप सिंह, आशीष चौरसिया, नीरज सोम, रविंद्र सिंह वर्मा, शिवम गुप्ता, पंकज गुप्ता, जाहिद अंसारी, सचिन भारद्वाज आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...