मंगलवार, 22 जून 2021

सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के छात्रों का दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी में चयन



सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के छात्रों का दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी में चयन

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के एमबीए, बीबीए, एवं बीकॉम के अन्तिम वर्ष के छात्रों का चयन दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय मल्टी नेशनल कम्पनी में हुआ है। ‘‘प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई, पंजीकृत रियल एस्टेट कंपनी‘‘ द्वारा विभिन्न प्रबन्धक पदों पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें छात्रों की चयन प्रक्रिया समूह चर्चा एवं साक्षात्कार पर आधारित रही। 









सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.पी. सिंह ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात हैं कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के दौरान छात्रों का प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल रियल स्टेट कम्पनी में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बडे़ स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनमें तुरन्त रोजगार प्राप्त हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल को अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि चयन होने वाले विद्यार्थी अपनी योग्यता से देशहित में कार्य करें। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है कि सभी विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर  उन्हें जल्द रोजगार से लाभान्वित किया जा सकें। 

सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन एंड डायरेक्टर एवं डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रो. डा. आर.के.घई ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार के असीम एवं उपयुक्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उचित प्रशिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी सहायक घटकों को सुचारू रूप से प्लेसमेंट ड्राईव के संचालन में योगदान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी वेद अस्थाना ने सभी चयनित छात्रों को ‘‘प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड‘‘ के ऑफर लेटर प्रदान किये। इसमें बीबीए की छात्रा दीपांक्षी दयाल का दुबई में चयन हुआ है।

सुभारती डेन्टल कॉलिज में नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुभारती डेन्टल कॉलिज में नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। सुभारती डेन्टल कॉलिज के लोक दंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे का आयोजन किया गया। नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ‘‘समाज में दन्त चिकित्सक के योगदान एवं लोगों को कैसे अपने मौखिक स्वास्थ्य को स्वास्थ रखा जाएं‘‘ इसके प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोविड 19 से बचाव के बारे में ऑनलाइन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।









कार्यशाला में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में स्वच्छता सलाहकार, कार्य योजना प्रभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की नेहा डागर ने अपने सम्बोधन में सभी को कोविड 19 टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कोविड 19 महामारी की सावधानियों का पालन करने के साथ समाज में लोगो की मदद करने के बारे में सभी को प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर एवं टेगलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीडीएस के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में झलक अग्रवाल ने प्रथम, मीनल एवं सितारा ने द्वितीय व अनुकर्षा जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टेगलाईन प्रतियोगिता में मरहबा  प्रथम, सेजल द्वितीय व देवांश तीसरे विजेता रहे। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव द्वारा वक्ता नेहा डागर एवं  प्रतियोगिता के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज में दंत रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना है साथ ही कोविड 19 के दौर में लोगो की सहायता हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग की प्रशंसा की। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संचित प्रधान, डा. मोहनीश मुछाल, डा.अभिषेक कुमार, डा. प्राची का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डेन्टल कॉलिज के सभी फेकल्टी मैम्बर एवं बीडीएस के विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सोमवार, 21 जून 2021

जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

 जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। भदोही

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 24 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह उर्फ प्रिंस के नाम की घोषणा की गई है। इधर, भदोही जिले का प्रथम नागरिक बनने की कोशिशें तेज हो गईं हैं।









कांग्रेस और बसपा जहां बैकफुट पर हैं, वहीं सपा-भाजपा ने अध्यक्षी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। 2021 के चुनाव में अध्यक्षी कोई भी जीते, लेकिन इतिहास बनेगा। भाजपा जीती तो ढाई दशक का सूखा खत्म होगा, जबकि सपा के हाथ चाभी आई तो वर्चस्व कायम रहेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया तो वह भी पहली बार होगा। 

2012 में सपा की सरकार बनने पर उन्हें अपदस्थ कर रीना सोनकर अध्यक्ष बनीं। 25 साल के जिला पंचायत में 23 साल तक सपा ही काबिज रहीं। सपा के वर्चस्व के पीछे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र का काफी हाथ रहा। 2021 के चुनाव में विधायक विजय मिश्र के जेल में होने के कारण समीकरण पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। भाजपा ने रविवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी है लेकिन दो प्रमुख दावेदारों में खींचतान लगी है।

सपा महीने भर पूर्व ही प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। 2021 के चुनाव में जीत किसी की होगी लेकिन बनेगा इतिहास। भाजपा अध्यक्ष पद को हथियाने में सफल हुई तो 1995 से चल रहा उसका सूखा समाप्त हो जाएगा। सपा ने जीत दर्ज किया तो छठवीं बार उसका अध्यक्ष बनेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी के हाथ अध्यक्षी की चाभी मिलती है तो वह भी पहली बार ही होगा। 

भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

 भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

यूपी में तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के लिए सपा के बाद भाजपा ने भी नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। रविवार को सबसे पहले प्रयागराज के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। इससे पहले सपा भी प्रयागराज के प्रत्याशी का नाम घोषित कर चुकी है। माना जा रहा है कि सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना है। 

केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज प्रभारी एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 13 हंडिया से विजयी डॉक्टर वीके सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। हंडिया के प्रतिष्ठित डॉक्टर देवराज सिंह के बेटे वीके सिंह का नाम कई दिनों से चर्चा में था। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया के प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी होंगे। ग्राम स्वराज और पंचायती राज का सपना भाजपा ही पूरा करेगी। 










इस दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक नीलम करवरिया भी मौजूद रहे। सपा की ओर से मालती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन जुलाई को मतदान होगा। इससे पहले 26 जून को नामांकन होगा।


यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

 यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है।

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लालच देकर बड़े धर्म परिवर्तन रैकेट का खुलासा हुआ है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि करीब एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस मामले में दिल्ली से आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. यूपी एटीएस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था. धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई की फंडिंग का मामला सामने आया है।

धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है


पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है. इस काम के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा था. इन लोगों का रैकेट और भी कई राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है।


प्रशांत कुमार ने बताया कि मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्ली) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एटीएस को कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य विदेशी माध्यमों से पैसे एकत्र कर कुछ लोग धर्मांतरण कराने और धार्मिक वर्गों में आपसी वैमनस्य फैलाने के लिए प्रयासरत हैं. इस सूचना पर एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम ने रविवार को काजी जहांगीर और उमर गौतम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लखनऊ के एटीएस थाने में उनके व उनकी संस्था इस्लामिक दावा सेंटर व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, धार्मिक वैमनस्य फैलाने, किसी धर्म को अपमानित करने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है













प्रशांत कुमार ने बताया कि उमर गौतम पहले हिंदू था लेकिन उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और धर्मांतरण कराने में सक्रिय हो गया. उन्होंने उमर के हवाले से बताया कि अभी तक उसने करीब एक हजार गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में धर्मांतरित कराया और उनकी मुस्लिमों से शादी कराई है. यह अभियान जामिया नगर, नयी दिल्ली में संचालित इस्लामिक दावा सेंटर नामक संस्था के जरिये चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है. प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा।





केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

 

केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मियों और 60 लाख रिटायर्ड लोगों को 18 माह से बंद डीए यानी महंगाई भत्ता व डीआर 'महंगाई राहत' राशि मिलने जा रही है। इस बाबत वित्त मंत्रालय की ओर से फाइनल निर्णय ले लिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिकों का प्रतिनिधि समूह 'नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम' 26 जून को डीओपीटी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। प्रतिनिधि समूह का कहना है कि बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में उस तरीके पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर डीए की राशि और एरियर जारी किया जाएगा। बैठक का एजेंडा बता दिया गया है। कार्मिकों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कैबिनेट सचिव 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को निराश नहीं करेंगे। 











स्टाफ साइड' की राष्ट्रीय परिषद ने कर्मियों के वेतन भत्ते और रिटायर्ड लोगों को महंगाई राहत दिलाने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ कई बैठकें की हैं। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि कर्मियों को उनके डीए की राशि मिलेगी। केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स, 18 माह से महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बंद है। इसके अलावा दूसरे अन्य भत्ते जैसे एलटीसी पर भी रोक लगाई गई थी। कर्मियों का डीए, मई 2020 में 21 प्रतिशत था, एक जुलाई 2021 को वह 31 फीसदी हो गया है।

कोरोना काल में केंद्रीय कर्मियों ने सरकार को दिया साथ

सरकार को यह बात अच्छे से बताई गई है कि सेना, रेलवे, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि और दूसरे मंत्रालयों के अंतर्गत काम करने वाले कार्मिकों ने निस्वार्थ भाव से सरकार का साथ दिया है। सरकार ने 2020 के शुरू में एक झटके के साथ यह घोषणा कर दी थी कि कर्मियों को डीए, डीआर व दूसरे भत्ते नहीं मिलेंगे। उसके बाद भी कर्मियों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। बतौर मिश्रा, इस बात की पूरी उम्मीद है कि 26 जून की बैठक में एरियर व भत्ते किस तरह से कर्मियों के बैंक खातों में जमा होंगे, वह प्रक्रिया तय कर ली जाएगी। कोरोनाकाल के दौरान सरकारी कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत न मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ी हैं। इस दौरान अनेक सरकारी कर्मचारी रिटायर हो गए। अनेक कर्मी व पैंशनर मारे भी गए हैं। उन्हें डीए व डीआर न मिलने का बड़ा नुकसान हुआ है।

डीए, डीआर व एरियर एक साथ मिलने की संभावना

शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, केंद्र को बता दिया गया है कि डीए, डीआर व एरियर एक साथ दिया जाए। यदि एरियर व दूसरे भत्ते एक साथ जारी करना संभव नहीं है तो उन्हें छोटे अंतराल की अवधि में दे दिया जाए। केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मी और पूर्व कर्मी, जनवरी 2020 से इन भत्तों का इंतजार कर रहे हैं। बतौर शिवगोपाल मिश्रा, सरकार का रुख सकारात्मक होना चाहिए, हमें ऐसी उम्मीद है। अब ऐसा कोई बड़ा कारण भी नजर नहीं आता, जिसके चलते सरकार ये कहे कि अभी कुछ दिन ठहर जाएं। कैबिनेट सचिव को पहले ही 18 महीने के एरियर के बारे में अवगत करा दिया गया है। जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक 24 प्रतिशत, दिसंबर 2020 से मई 2021 तक 28 प्रतिशत और जून 2021 से जुलाई 2021 तक डीए राशि का ग्राफ बढ़कर 31 फीसदी पर पहुंच गया है। 



UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

 

UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देश
लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले
 यूपी में सीएम फेस को लेकर फैला भ्रम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को बीजेपी दफ्तर में संगठन की मीटिंग में भाग लेने आए सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहकर इसे और आगे बढ़ा दिया कि चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही यूपी में सीएम का चेहरा तय करेगा।

स्वामी प्रसाद का यह बयान यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है। केशव मौर्य भी यह कह चुके हैं कि बीजेपी की परंपरा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस तय करता है। हम पहले केवल चुनाव जीतने पर ही फोकस कर रहे हैं।


स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया था यह बयान

हालांकि इससे इतर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह साफ कह चुके हैं कि प्रदेश में चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। उनसे ज्यादा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री कौन है?

2017 में भी नहीं तय किया था चेहरा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? कहा कि 2017 में भी बीजेपी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। 2022 में भी संगठन और केंद्र ही इस बारे में आखिरी फैसला लेगा।











स्वामी प्रसाद ने कहा कि हमें पहले चुनाव की तैयारी करनी है। इसके लिए संगठन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हम इस बार भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे। उन्होंने दूसरी पार्टियों से नेताओं के बीजेपी में आने का खुला न्योता देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं का बीजपी में स्वागत है। बीएसपी में हुई बगावत को लेकर स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि अब बीएसपी में मायावती के अलावा कोई भी नहीं बचा है।

अलग-अलग बयान से भ्रम

बीजेपी में सीएम फेस को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयानों चुनाव से पहले यूपी में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुलकर सीएम योगी के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि योगी के नेतृत्व में ही अगले चुनाव होंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम फेस को लेकर साफ कह चुके हैं कि यह तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।




भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...