सोमवार, 21 जून 2021

जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

 जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। भदोही

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 24 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह उर्फ प्रिंस के नाम की घोषणा की गई है। इधर, भदोही जिले का प्रथम नागरिक बनने की कोशिशें तेज हो गईं हैं।









कांग्रेस और बसपा जहां बैकफुट पर हैं, वहीं सपा-भाजपा ने अध्यक्षी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। 2021 के चुनाव में अध्यक्षी कोई भी जीते, लेकिन इतिहास बनेगा। भाजपा जीती तो ढाई दशक का सूखा खत्म होगा, जबकि सपा के हाथ चाभी आई तो वर्चस्व कायम रहेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया तो वह भी पहली बार होगा। 

2012 में सपा की सरकार बनने पर उन्हें अपदस्थ कर रीना सोनकर अध्यक्ष बनीं। 25 साल के जिला पंचायत में 23 साल तक सपा ही काबिज रहीं। सपा के वर्चस्व के पीछे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र का काफी हाथ रहा। 2021 के चुनाव में विधायक विजय मिश्र के जेल में होने के कारण समीकरण पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। भाजपा ने रविवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी है लेकिन दो प्रमुख दावेदारों में खींचतान लगी है।

सपा महीने भर पूर्व ही प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। 2021 के चुनाव में जीत किसी की होगी लेकिन बनेगा इतिहास। भाजपा अध्यक्ष पद को हथियाने में सफल हुई तो 1995 से चल रहा उसका सूखा समाप्त हो जाएगा। सपा ने जीत दर्ज किया तो छठवीं बार उसका अध्यक्ष बनेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी के हाथ अध्यक्षी की चाभी मिलती है तो वह भी पहली बार ही होगा। 

भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

 भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

यूपी में तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के लिए सपा के बाद भाजपा ने भी नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। रविवार को सबसे पहले प्रयागराज के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। इससे पहले सपा भी प्रयागराज के प्रत्याशी का नाम घोषित कर चुकी है। माना जा रहा है कि सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना है। 

केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज प्रभारी एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 13 हंडिया से विजयी डॉक्टर वीके सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। हंडिया के प्रतिष्ठित डॉक्टर देवराज सिंह के बेटे वीके सिंह का नाम कई दिनों से चर्चा में था। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया के प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी होंगे। ग्राम स्वराज और पंचायती राज का सपना भाजपा ही पूरा करेगी। 










इस दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक नीलम करवरिया भी मौजूद रहे। सपा की ओर से मालती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन जुलाई को मतदान होगा। इससे पहले 26 जून को नामांकन होगा।


यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

 यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है।

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लालच देकर बड़े धर्म परिवर्तन रैकेट का खुलासा हुआ है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि करीब एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस मामले में दिल्ली से आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. यूपी एटीएस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था. धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई की फंडिंग का मामला सामने आया है।

धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है


पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है. इस काम के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा था. इन लोगों का रैकेट और भी कई राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है।


प्रशांत कुमार ने बताया कि मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्ली) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एटीएस को कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य विदेशी माध्यमों से पैसे एकत्र कर कुछ लोग धर्मांतरण कराने और धार्मिक वर्गों में आपसी वैमनस्य फैलाने के लिए प्रयासरत हैं. इस सूचना पर एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम ने रविवार को काजी जहांगीर और उमर गौतम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लखनऊ के एटीएस थाने में उनके व उनकी संस्था इस्लामिक दावा सेंटर व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, धार्मिक वैमनस्य फैलाने, किसी धर्म को अपमानित करने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है













प्रशांत कुमार ने बताया कि उमर गौतम पहले हिंदू था लेकिन उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और धर्मांतरण कराने में सक्रिय हो गया. उन्होंने उमर के हवाले से बताया कि अभी तक उसने करीब एक हजार गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में धर्मांतरित कराया और उनकी मुस्लिमों से शादी कराई है. यह अभियान जामिया नगर, नयी दिल्ली में संचालित इस्लामिक दावा सेंटर नामक संस्था के जरिये चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है. प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा।





केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

 

केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मियों और 60 लाख रिटायर्ड लोगों को 18 माह से बंद डीए यानी महंगाई भत्ता व डीआर 'महंगाई राहत' राशि मिलने जा रही है। इस बाबत वित्त मंत्रालय की ओर से फाइनल निर्णय ले लिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिकों का प्रतिनिधि समूह 'नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम' 26 जून को डीओपीटी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। प्रतिनिधि समूह का कहना है कि बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में उस तरीके पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर डीए की राशि और एरियर जारी किया जाएगा। बैठक का एजेंडा बता दिया गया है। कार्मिकों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कैबिनेट सचिव 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को निराश नहीं करेंगे। 











स्टाफ साइड' की राष्ट्रीय परिषद ने कर्मियों के वेतन भत्ते और रिटायर्ड लोगों को महंगाई राहत दिलाने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ कई बैठकें की हैं। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि कर्मियों को उनके डीए की राशि मिलेगी। केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स, 18 माह से महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बंद है। इसके अलावा दूसरे अन्य भत्ते जैसे एलटीसी पर भी रोक लगाई गई थी। कर्मियों का डीए, मई 2020 में 21 प्रतिशत था, एक जुलाई 2021 को वह 31 फीसदी हो गया है।

कोरोना काल में केंद्रीय कर्मियों ने सरकार को दिया साथ

सरकार को यह बात अच्छे से बताई गई है कि सेना, रेलवे, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि और दूसरे मंत्रालयों के अंतर्गत काम करने वाले कार्मिकों ने निस्वार्थ भाव से सरकार का साथ दिया है। सरकार ने 2020 के शुरू में एक झटके के साथ यह घोषणा कर दी थी कि कर्मियों को डीए, डीआर व दूसरे भत्ते नहीं मिलेंगे। उसके बाद भी कर्मियों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। बतौर मिश्रा, इस बात की पूरी उम्मीद है कि 26 जून की बैठक में एरियर व भत्ते किस तरह से कर्मियों के बैंक खातों में जमा होंगे, वह प्रक्रिया तय कर ली जाएगी। कोरोनाकाल के दौरान सरकारी कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत न मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ी हैं। इस दौरान अनेक सरकारी कर्मचारी रिटायर हो गए। अनेक कर्मी व पैंशनर मारे भी गए हैं। उन्हें डीए व डीआर न मिलने का बड़ा नुकसान हुआ है।

डीए, डीआर व एरियर एक साथ मिलने की संभावना

शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, केंद्र को बता दिया गया है कि डीए, डीआर व एरियर एक साथ दिया जाए। यदि एरियर व दूसरे भत्ते एक साथ जारी करना संभव नहीं है तो उन्हें छोटे अंतराल की अवधि में दे दिया जाए। केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मी और पूर्व कर्मी, जनवरी 2020 से इन भत्तों का इंतजार कर रहे हैं। बतौर शिवगोपाल मिश्रा, सरकार का रुख सकारात्मक होना चाहिए, हमें ऐसी उम्मीद है। अब ऐसा कोई बड़ा कारण भी नजर नहीं आता, जिसके चलते सरकार ये कहे कि अभी कुछ दिन ठहर जाएं। कैबिनेट सचिव को पहले ही 18 महीने के एरियर के बारे में अवगत करा दिया गया है। जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक 24 प्रतिशत, दिसंबर 2020 से मई 2021 तक 28 प्रतिशत और जून 2021 से जुलाई 2021 तक डीए राशि का ग्राफ बढ़कर 31 फीसदी पर पहुंच गया है। 



UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

 

UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देश
लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले
 यूपी में सीएम फेस को लेकर फैला भ्रम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को बीजेपी दफ्तर में संगठन की मीटिंग में भाग लेने आए सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहकर इसे और आगे बढ़ा दिया कि चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही यूपी में सीएम का चेहरा तय करेगा।

स्वामी प्रसाद का यह बयान यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है। केशव मौर्य भी यह कह चुके हैं कि बीजेपी की परंपरा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस तय करता है। हम पहले केवल चुनाव जीतने पर ही फोकस कर रहे हैं।


स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया था यह बयान

हालांकि इससे इतर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह साफ कह चुके हैं कि प्रदेश में चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। उनसे ज्यादा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री कौन है?

2017 में भी नहीं तय किया था चेहरा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? कहा कि 2017 में भी बीजेपी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। 2022 में भी संगठन और केंद्र ही इस बारे में आखिरी फैसला लेगा।











स्वामी प्रसाद ने कहा कि हमें पहले चुनाव की तैयारी करनी है। इसके लिए संगठन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हम इस बार भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे। उन्होंने दूसरी पार्टियों से नेताओं के बीजेपी में आने का खुला न्योता देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं का बीजपी में स्वागत है। बीएसपी में हुई बगावत को लेकर स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि अब बीएसपी में मायावती के अलावा कोई भी नहीं बचा है।

अलग-अलग बयान से भ्रम

बीजेपी में सीएम फेस को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयानों चुनाव से पहले यूपी में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुलकर सीएम योगी के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि योगी के नेतृत्व में ही अगले चुनाव होंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम फेस को लेकर साफ कह चुके हैं कि यह तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।




शुभ योग स्टूडियो में अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

 शुभ योग स्टूडियो में  अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ

मेरठ, शुभ योग स्टूडियो द्वारा आज दिनांक 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शुभ योग स्टूडियो में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस चौहान उपस्थित हुए। शुभांगनी ने बताया आज हमारे साथ योग में ऑनलाइन के माध्यम से अनेक स्कूली छात्र छात्राएं एवं शिक्षिकाओं एवं कोरोना योद्धाओ ने भी योग किया है। आज योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी शोभा शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओ को तुलसी माता के 21 पौधे वितरित किये गए। 








इस अवसर पर ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल,  तनुप्रीत(मेकअप आर्टिस्ट) , योग शिक्षक अक्षय ठाकुर, सचिन ठाकुर, पंकज आदि का सहयोग रहा। निदेशक शुभांगनी राजपूत ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

 ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

--योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से बनेगा दुनिया का सिरमौर- डाॅ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति 

By - मेरठ खबर( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ । आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’ओरा अन्तर्राष्ट्रीय योगा स्टूडियो’’ के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद योग एवं ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योगा ट्रेनर ’’फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप) एवं विख्यात योगा गुरु डाॅ0 एन0ए0 शाह ने ’’सोशल डिस्टेसिंग’’ के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों/शिक्षको को योग के गुर सिखाये।








वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्वामी दयानन्द सरस्वती योग सभागार में आयोजित ’’वृहद योग एवं ध्याान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय योग ट्रेनर फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप), ओरा योगा स्टूडियो के सी0ई0ओ0 डाॅ0 एन0ए0शाह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया।

विख्यात योगा ट्रेनर डाॅ0 फिलिपा गूम्स वियना एवं डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अनुलोम विलोम, कपालभाति मोरासन, शीर्षासन व्रजासन ताडासन, लाफ्टर योगा समेत कई योगासन एवं ध्यान मुद्राऐ विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सिखाई। उन्होने अदभुत योग क्रियाओ के शानदार प्रदर्शन द्वारा सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वर्ष में जनसंख्या घनत्व ज्यादा एवं सीमित संसाधनो के बावजूद अभी तक कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण में योग का बहुत योगदान रहा है। 








फिलिपा गूम्स ने कहा कि जल्द ही पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त होगा एवं इस निर्णायक जंग मे योगा

 एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि कोरोना की दोनो लहर की प्रभावी रोकथाम में योग की  अहम भूमिका रही। 









कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय का ’’योगा साईन्स’’ विभाग पूरे देश में ’’योग जागरुकता अभियान’’ चलाकर लोगो से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करेगा। कुलाधिपति एंव प्रतिकुलाधिपति ने अतिथियों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 विपिन, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह,  अरूण कुमार गोस्वामी, रिन्की शर्मा, विवेक शर्मा, विश्वास त्यागी, ब्रजपाल सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...