गुरुवार, 17 जून 2021

मेरठ के नय्यर शोरूम स्वामी की पत्नी से रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

 मेरठ के नय्यर शोरूम स्वामी की पत्नी से रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

By - मेरठ खबर ( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ

मेरठ, जेएनएन। नय्यर शोरूम के स्वामी की पत्नी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपित निखिल को एसटीएफ की मदद से लालकुर्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी तक पुलिस रंगदारी मांगने के लिए लूटे गए मोबाइल को बरामद नहीं कर पाई है। एक आरोपित विवेक अभी पुलिस पकड़ से दूर है।

नय्यर शोरूम स्वामी की पत्नी से रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार।


नय्यर शोरूम के स्वामी सतनाम नय्यर लालकुर्ती के जवाहर क्वार्टर में रहते हैं। गत मंगलवार को सतनाम की पत्नी मनमोहन कौर से काल कर 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जामुन मोहल्ला निवासी गगनदीप और उसके साथियों को जेल भेज दिया। बुधवार को एसटीएफ की मदद से लालकुर्ती पुलिस ने कसेरू बक्सर नाले के पास से निखिल निवासी मवाना को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सीओ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि निखिल के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले हैैं। रंगदारी में प्रयोग हुए मोबाइल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके साथी विवेक की तलाश की जा रही है। बता दें कि निखिल पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर आने के बाद वह परतापुर स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां पर गगनदीप का निखिल से संपर्क हुआ था। उधर, सर्विलांस की टीम सतनाम नय्यर के बेटे सहज पर दो बार हुए हमले के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Canara Bank होगा Bad Bank का मुख्‍य प्रायोजक, NARCL में होगी इसकी 12 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

 

Canara Bank होगा Bad Bank का मुख्‍य प्रायोजक, NARCL में होगी इसकी 12 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) या बैड बैंक का मुख्य प्रायोजक होगा। बैड बैंक में केनरा बैंक 12 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगा। बैड बैंक से तात्पर्य ऐसे वित्तीय संस्थान से है, जो बैंकों के डूबे कर्ज को अपने खाते में लेकर उनका समाधान करता है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने 13 मई, 2021 को पत्र लिखकर केनरा बैंक से एनएआरसीएल में प्रायोजक के रूप में भाग लेने का आग्रह किया था। केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने एनएआरसीएल में हिस्सेदारी लेने के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।








केनरा बैंक ने कहा कि बोर्ड की मंजूरी के बाद उसने एनएआरसीएल में प्रायोजक के रूप में भाग लेने के लिए रिजर्व बैंक की अनुमति मांगी है। सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों ने अपने डूबे कर्ज या एनपीए का उल्लेखनीय हिस्सा एनएआरसीएल में स्थानांतरित करने की घोषणा की है। उदाहरण के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कहा है कि उसने एनएआरसीएल में स्थानांतरण के लिए 8,000 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों की पहचान की है। प्रस्तावित एनएआरसीएल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 51 प्रतिशत और शेष निजी क्षेत्र के बैंकों का हिस्सा होगा।

बैंकों ने शुरुआती चरण में 89,000 करोड़ रुपये के 22 डूबे कर्ज की पहचान की है, जिन्हें एनएआरसीएल में स्थानांतरित किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 पेश करते हुए घोषणा की थी कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अपनी दबाव वाली परिसंपत्तियों के लिए काफी ऊंचे प्रावधान की वजह से बैंकों के बहीखातों को साफ-सुथरा करने की जरूरत है। उन्‍होंने अपने बजट भाषण में कहा था कि एक असेट रिकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी लिमिटेड और असेट मैनेजमेंट कंपनी मौजूदा तनावग्रस्‍त ऋणों का प्रबंधन देखेगी।

पिछले साल आईबीए ने एनपीए के आसान व त्‍वरित समाधान के लिए एक बैड बैंक की स्‍थापना का प्रस्‍ताव दिया था। सरकार ने इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया और इसके लिए असेट रिकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी और असेट मैनेजमेंट कंपनी मॉडल के गठन का निर्णय लिया। असेट रिकंस्‍ट्रक्‍शन और असेट मैनेजमेंट कंपनी की स्‍थापना के लिए आईबीए को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्‍त किया गया था।

यूपी में बढ़ेगी रारः बोले केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली तय करेगा सीएम


यूपी में बढ़ेगी रारः बोले केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली तय करेगा सीएम

By - मेरठ खबर  ( सह सम्पादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा ये तय करना का काम दिल्ली यानी राष्ट्रीय नेतृत्व का है। नेता से जब पत्रकारों ने पूछा कि अगले साल विधानसभा चुनाव किसके चेहरे को आगे कर लड़ा जाएगा? इस पर मौर्य ने कहा, ‘आप गलत सवाल गलत व्यक्ति से कर रहे हैं। चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा ये तय करने का काम केशव प्रसाद मौर्य का नहीं है, उपमुख्यमंत्री का नहीं है बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व, दिल्ली का है।’




वहीं, भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ”प्रदेश मे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तिथियां घोषित हो चुकी हैं, सबसे ज्यादा हमारे ही जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेंगे। नामांकन के दिन देखिए क्या होता है? आप सभी को पता चल जाएगा।”

बुधवार, 16 जून 2021

केबल बिछाने के लिए आज रात बदलेगा वाहनों का मार्ग

 केबल बिछाने के लिए आज रात बदलेगा वाहनों का मार्ग

By - मेरठ खबर ( सह संपादक)  प्रवेश कुमार रोहतगी, मेरठ







मेरठ । मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में सिग्नल व्यवस्था के लिए मंगलवार रात केबल बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते रूट डायवर्जन लागू होगा ।एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फाटक संख्या 19 मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में सड़क पर खुदाई कर केवल बिछाई जानी है । इसके मद्देनजर बुधवार रात 10:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । जो वाहन हापुड़ , खरखोदा से  मोहिउद्दीनपुर होते हुए एनएच-58 पर आते हैं, वे वाहन बिजली बंबा चौकी , जूरारणपुर  फाटक शॉपिंग मॉल चौराहे से एनएच-58 परतापुर इंटरचेंज पर पहुंचेंगे। एनएच-58 से खरखोदा और हापुर जाने वाले वाहन मोहद्दीनगर के राज्य प्ले से हापुड़ जाएंगे।

सीसीएसयू में 2 जुलाई से वार्षिक और आज से सेमेस्टर की परीक्षाएं

 सीसीएसयू में 2 जुलाई से वार्षिक और आज से सेमेस्टर की परीक्षाएं

चार पारियों में होगा परीक्षाओं का आयोजन दितीय और अंतिम वर्ष की होंगी परीक्षाएं

सेमेस्टर में छठे और पीजी में चतुर्थ सेमेस्टर की होगी परीक्षा परीक्षा समिति की बैठक में कार्यक्रम पर लगी  मुहर

By - मेरठ खबर  (सह संपादक)  प्रवेश कुमार रोहतगी, मेरठ











मेरठ। सीसीएसयू से संबंध कॉलेज में यूजी वार्षिकी द्वितीय और तृतीय वर्ष एवं पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 2 जुलाई से होंगी । सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जुलाई से होंगी । सम सेमेस्टर में भी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी।  बैंक एक्स और श्रेणी सुधार वाले छात्रों की परीक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह में कराई जाएंगी।  मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई परीक्षा समिति की बैठक में इन बिंदुओं पर मुहर लग गई।  प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं होंगी इनके अंक लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे । सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।  परीक्षाएं चार पारियों में होंगी।  पहली पाली सुबह 7:30 से 9:00 , दूसरी पारी 10:00 से 11:30 , तीसरी पाली 12:00 से 2:00 , और चौथी पाली 3:00 से 5:00 बजे तक होगी । यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष तथा जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में पदोन्नत किए गए थे । उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी।  सेमेस्टर में यूजिक में छठे सेमेस्टर एवं पीजी में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा परीक्षा के अंक सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे । जिनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षा संचालित नहीं हो पाई थी । उनकी केवल की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी । विशेषताओं के आधार पर ही शहर के अंक दिए जाएंगे एमडी और एमएस की परीक्षाएं 10 जुलाई से होंगी । बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला,  वित्य अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता,  प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता , प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रो नवीन चंद्र लोहनी, प्रो एसएस गौरव, प्रोफेसर विजय जायसवाल , सहायक कुलसचिव  कमल कृष्ण , सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्य प्रकाश , डॉ अंजलि मित्तल , डॉ ज्ञानेंद्र कुमार , डॉ मोनिका सिंह , प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूमौज द रहे।

B.Ed की परीक्षा 1 सितंबर से

 b.Ed की परीक्षा 1 सितंबर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया 11:00 से 1:00 बजे की पाली में होगी।

बैक - एक्स - श्रेणी सुधार की परीक्षा अक्टूबर में

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक बैकपैक्स और श्रेणी सुधार की परीक्षाएं नहीं हुई है, जबकि इनके परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं । इन सभी की परीक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह में होंगी।  जो छात्र छात्राएं पिछले अंकों के आधार पर दोनों हुए थे ,उनकी अगर पहले पेपर में व्यक्ति को प्रोन्नति में भी बैक आ गई थी । रजिस्ट्रार का कहना है कि ऐसे छात्र छात्राओं को प्रोन्नति वाले विश्व की बैग देने की जरूरत नहीं होगी ।  वे पहले पेपर में ही बैग देंगे , उसके नंबरों के आधार है तो नसीब वाले भी अपडेट हो जाएंगे।

3.24 लाख छात्रों की होगी परीक्षा

कॉलेज में 2 जुलाई से होने वाली परीक्षा में 322466 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी । जबकि 171419 छात्र प्रोन्नत होंगे विषम सेमेस्टर की दसवीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं बाकी अब आठ से होंगी।


चाचा के प्रति मरीज भतीजे ने दिखाए नरमी दिया नया सियासी संदेश

 चाचा के प्रति मरीज भतीजे ने दिखाए नरमी दिया नया सियासी संदेश

By - मेरठ खबर। (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी लखनऊ







लखनऊ।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को  चाचा शिवपाल यादव के प्रति नरमी दिखाकर नया सियासी संदेश दिया है।  मंगलवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पर सपा के मुखिया चाचा शिवपाल यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों के को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे । साथ ही कहा कि जसवंत नगर विधानसभा सीट पर सपा कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी । जरूरत के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव के साथ रहने वाले लोगों के लिए अन्य सीटों पर भी विचार किया जाएगा पार्टी में विलय से इनकार करते हुए गठबंधन की बात की।  अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल महान दल सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन हो गया है।  समय आने पर सीटें भी तय कर ली जाएंगी।

इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए 790 पेड़ों पर चलेगा आरा

इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए 790 पेड़ों पर चलेगा आरा

By- मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी, बागपत।









बड़ौत ( बागपत) । तहसील क्षेत्र के 18 गांव से गुजरने वाले इकोनामिक कॉरिडोर के लिए 790 पर पेड़ों की बलि चढ़ेगी पेड़ों की कीमत का मूल्यांकन कर लिया गया है । पेड़ों के करते ही दिल्ली सहारनपुर देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर से हरियाली गायब हो जाएगी । पेड़ों की कीमत लाखों में आंकी गई है एनसीआर में हरियाली कम होने और प्रदूषण को रोकने एनजीटी सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है । इसके बावजूद हरियाली को लगातार खत्म किया जा रहा है । अब जल्द ही इकोनामिक कॉरिडोर के लिए पेड़ों का कटान किया जाएगा ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...