संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

चित्र
  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा ग्रेटर नोएडा । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति के नेतृत्व में राजस्थान में जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। इस मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा जिसमें हत्यारों का एनकाउंटर हो और इसमें लिप्त सभी का खुलासा हो अन्यथा भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ज़ेवर चक्का जाम करेंगी जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमंदत शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक जगनेशवर त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रवीन गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप छौंकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत, तहसील अध्यक्ष उदयवीर चौहान, ग्राम अध्यक्ष संजीव छौंकर अकाश छौंकर, आशु ठाकुर कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जायण्टस के छः प्रान्तो के पदाधिकारियों को "फेडरेशन कन्वैसन" दस दिसंबर को नाथनगरी बरैली में होगा

चित्र
  जायण्टस के छः प्रान्तो के पदाधिकारियों को "फेडरेशन कन्वैसन" दस दिसंबर को नाथनगरी बरैली में होगा मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) जायण्टस के छः प्रान्तो के पदाधिकारियों को "फेडरेशन कन्वैसन" दस दिसंबर को नाथनगरी बरैली में होगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश, एवं पंजाब में विस्तारित फेडरेशन 5 के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के पारिवारिक परिवेश में मिलन सार्थक विचार विमर्श एवं वर्ष पर्यंत सेवा कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए पदाधिकारियों एवं समूहों को अलंकृत करने हेतु जायण्ट्स ग्रुप आफ बरैली एवं बरैली रायल के संयुक्त संयोजकत्व में ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 की अध्यक्षता में परम् सम्माननीय मुख्य अतिथि विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी समेत बरिष्ठ जायण्ट्स पदाधिकारियों की गरिमा मय उपस्थित में फेडरेशन कन्वैसन का आयोजन 10 दिसंबर को ऐक्जीक्यूटिव क्लव बरैली में आयोजित होने जा रहा है। संरक्षक मण्डल के सम्मानित जायण्ट्स विभूतियां एवं कन्वैसन कोआर्डनेटर डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन के दिशा-निर्देशन मे कन्वैसन कन्वैनर आ...