नौसेना अधिकारी बने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुदित
नौसेना अधिकारी बने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुदित मेरठ । ( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) भारतीय नौसेना अकादमी एझीमाला केरल मे हुए पासिंग आउट परेड मेरठ मुदित नौसेना अफसर बने। शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद सोमवार को मेरठ लौटे मुदित ने सर छोटू राम इस्ट आफ इन्ज़रिंग, एण्ड टैक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मैकेनिकल डान्जीरिंग में 2020 मे बीटेक की डिग्री प्राप्त की। मुदित ने अपने कठोट परिश्रम से बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में, अपने आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त की। उनकी माँ डा० अर्चना त्रिवेदी इसी कालिज मे अंग्रेजी की Assistant professor है। अपनी सफलता का श्रम उन्होंने अपनी माँ, नाना, नानी व सभी शिक्षकों को दिया।पासिंग आउट परेड में नौसेना के 25 वें चीफ आफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर० हरि कुमार में सभी युवा अफसरो को बधाई दी। 'सभी क्षेत्रवासियो ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें : Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/ . . Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y= . . YouTube - https://youtube.com/c...