मेरठ में इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, जानें कहां से कहां तक बनेगा
मेरठ में इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, जानें कहां से कहां तक बनेगा मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पीडब्ल्यूडी ने इनर रिंग रोड के लिए 350 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। अब इनर रिंग रोड का सपना जल्द ही पूरा होता दिखाई दे रहा हैं। ये इनर रिंग रोड हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को आपस में कनेक्ट करेगा, जिसकी लंबाई 7.5 किलोमीटर होगी। इनर रिंग रोड फोर-लेन का बनेगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने 350 करोड़ का एस्टीमेट वर्तमान में तैयार किया है, जिसको शासन को भेजा जाएगा। भेजने की समय सीमा एक सप्ताह रखी गई हैं।इनर रिंग रोड का एस्टीमेट शासन को लखनऊ भेज दिया जाएगा। लंबे समय से हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से कनेक्ट करने का प्रस्ताव कागजों में लटका हुआ था। यही नहीं, रेल विभाग ने दो नौ वर्ष पहले ही रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाकर खड़ा भी कर दिया, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण ही नहीं कर पाया, जिसके चलते इनर रिंग रोड का यह प्रोजेक्ट 9 साल से लटका पड़ा है।रेल विभाग का पुल निर्माण में पैसा भी खर्च हो गया, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण इसके लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण ही नहीं क...