संदेश

विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर हरीतिमा ने किया सेमिनार।

चित्र
  विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर हरीतिमा ने किया सेमिनार। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आयुक्त मेरठ मण्डल सुरेंद्र सिंह आई.ए.एस ने आद्रभूमि व पक्षियों की प्रजाति को बचाने के लिए दिया ज़ोर। इस मौके पर गंगा प्रसाद सी.एफ, राजेश कुमार डी.एफ.ओ, डा.सुमित उपाध्याय, ऋचा सिंह, अभिषेक शर्मा, विपुल सिंघल, अशोक अग्रवाल सहित अन्य लोग रहे मौजूद।

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया।

चित्र
  शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। जनसमपर्क करते समय क्षेत्रवासियों ने रंजन शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें विजय होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि रंजन शर्मा जैसा साफ छवि वाला प्रत्याशी ही चुनाव जीतना चाहिए। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, आदित्य शर्मा, राकेश मिश्रा, अनिल शर्मा, सलीम शाह, उमेश सक्सेना, सुशील गोस्वामी, प्रकाशवती, नगमा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। कचहरी परिसर में ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट ने शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसंपर्क कराया। सभी अधिवक्ताओं ने रंजन शर्मा को अपने समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि रंजन शर्मा ए

पिछली सपा सरकार में उनके मंत्रियों ने केवल विकास के नाम पर जनता को छला है: सत्यवीर त्यागी।

चित्र
  पिछली सपा सरकार में उनके मंत्रियों ने केवल विकास के नाम पर जनता को छला है: सत्यवीर त्यागी। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । खरखौदा,जनप्रतिनिधि, किठौर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लोकप्रिय नेता सत्यवीर त्यागी ने बुधवार को खरखौदा ब्लॉक के अंतर्गत खंदावली ग्राम में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पिछली सपा सरकार में उनके मंत्रियों ने केवल विकास के नाम पर जनता को छला है। जरा याद करिए शाम होते ही कट्टा गिरोह सड़क पर लूटपाट करने के लिए निकल पड़ता था। बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। व्यापारियों को शाम ढलते ही लूट लिया जाता था। चारों तरफ अराजकता ही फैली हुई थी। लेकिन अब चीजें बदली हैं, और भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था सुधरी है। अब क्षेत्र के गुंडे माफिया जेल की सलाखों के पीछे नजर आते हैं। अभी कल किठौर विधानसभा के सिसौली इंटर कॉलेज के मैदान पर हुई ऐतिहासिक जनसंवाद सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा में अब माफियाओं, गुंडों पर बाबाजी के बुलडोजर चलते हैं। जनसंपर्क अभियान में खरखौदा ब्लॉक के धनोटा, खंदावली, खान

जाट महासभा ने दिया भाजपा के कैंट प्रत्याशी को अपना समर्थन

चित्र
जाट महासभा ने दिया भाजपा के कैंट प्रत्याशी को अपना समर्थन By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ ।  भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के समर्थन में जाट महासभा द्वारा एक बैठक का आयोजन कंकर खेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मेरठ में निवास करने वाले जाट समाज के सम्मानित बंधु उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को चुनाव में समर्थन देने के लिए किया गया। समाज ने कहा कि जाट समाज भाजपा को वोट करता आया है कार्यक्रम में महिला पहलवान बबीता फोगाट भी अमित अग्रवाल के साथ पहुंची जहां दोनों को पुष्प भेट कर स्वागत व सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में अमित ने कहा कि जाट समाज का हित भाजपा में सुरक्षित है| ब्रजपाल सिंह,ओमपाल सिंह,अचला सिंह,यशपाल सिंह,डॉ विमल मलिक,वीरपाल सिंह,सी पी सिंह, सुदेश अहलावत, अमरदीप पंवार, अमित बड़ोली, अंकित चौधरी, उदयवीर सिंह, डी के तोमर आदि उपस्थित रहे।

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
  थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । थाना भावनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुराना पुल के पास चैकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त दीपक उर्फ काण्डी पुत्र सूरज निवासी ग्राम मुर्गी फार्म के पास जयभीमनगर थाना भावनपुर मेरठ, को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु.अ.स.-45/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः दीपक उर्फ काण्डी पुत्र सूरज निवासी ग्राम मुर्गी फार्म के पास जयभीमनगर थाना भावनपुर जिला मेरठ। बरामदगी का विवरणः 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। अपराधिक इतिहास का विवरणः मु.अ.स.45/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर जनपद मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीमः 1.प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक 2.उ.नि.शिव नारायण सिंह 3.है.का.634 अनिल कुमार 4.का.1252 पुनीत शर्मा  5.का.2844 नवीन भाटी

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को मिल रहा है लोगों का अपार समर्थन।

चित्र
  शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को मिल रहा है लोगों का अपार समर्थन। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने रंजन शर्मा को खूब आशीर्वाद दिया और तिलक लगाकर रंजन शर्मा को आशीर्वाद दिया। ब्रह्मपुरी, शास्त्री की कोठी, शारदा रोड, गौरीपुरा, बिशन चौक, जली कोठी, छतरी वाला पीर, अहमद रोड, माता का बाग, कोटला, घंटाघर, तीरगरान, इस्माइल नगर में रंजन शर्मा ने जनसंपर्क कर सभी से समर्थन देने की अपील की और लोगों ने रंजन शर्मा को आश्वासन दिया कि हमारा समर्थन आपको ही मिलेगा। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि आप सब का जिस तरह से मुझे प्यार और दुलार मिल रहा है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। आपका यह समर्थन और प्यार ही मेरी ताकत है और यही मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है। शारदा रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर रंजन शर्मा ने आशीर्वाद प्राप

थाना लिसाडी गेट द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
  थाना लिसाडी गेट द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ मेरठ । थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं. 26/22 धारा 498 ए/ 323/ 504/ 506/ 342/ 427 भादवि व दहेज अधि व एम.एम एक्ट में वांछित अभियुक्त चांद पुत्र जमील नि.गली नं.23 चमडा पैठ जाकिर हुसैन कालोनी निकट प्रधान डेरी थाना लिसाडी गेट मेरठ, को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः चांद पुत्र जमील नि.गली नं.23 चमडा पैठ जाकिर हुसैन कालोनी निकट प्रधान डेरी थाना लिसाडी गेट मेरठ। आपराधिक इतिहास का विवरणः मु.अ.सं.26/22 धारा 498 ए / 323/ 504/ 506/ 342/ 427 भादवि व दहेज अधि.व एम.एम एक्ट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम: 1.उ.नि.प्रदीप कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ। 2.का.1958 नरेश कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ। 3.का.2207 दानवीर सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ।